Move to Jagran APP

एटीपी और डीटीपी से मारपीट मामले में फंसे पूर्व मेयर, सक्रिय हुई पुलिस, केस दर्ज Panipat News

पूर्व मेयर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। डीटीपी और एटीपी ने केस दर्ज करा दिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी है।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Mon, 24 Feb 2020 09:37 AM (IST)Updated: Mon, 24 Feb 2020 09:37 AM (IST)
एटीपी और डीटीपी से मारपीट मामले में फंसे पूर्व मेयर, सक्रिय हुई पुलिस, केस दर्ज Panipat News
एटीपी और डीटीपी से मारपीट मामले में फंसे पूर्व मेयर, सक्रिय हुई पुलिस, केस दर्ज Panipat News

पानीपत, जेएनएन। मार्बल मार्केट में एटीपी के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह पर केस दर्ज कर लिया गया है। इससे उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। रविवार को डीटीपी ललित बजाद, एटीपी नवीन कुमार और जेई मनिंदर के बयान दर्ज कराए। साथ ही कुछ वीडियो फुटेज भी सौंप दी है। फुटेज से पहचान करने के बाद पुलिस सोमवार को मारपीट के आरोपितों की गिरफ्तारी कर सकती है।

prime article banner

सनौली रोड स्थित मार्बल मार्केट में बीते 20 फरवरी को डीटीपी का दस्ता अवैध रूप से बने शोरूम गिराने पहुंचा था। भीड़ ने घेर एटीपी नवीन की धुनाई कर दी थी। रुपये मांगने के आरोप जेई मङ्क्षनदर पर लगाए थे। एक घंटे तक चले हंगामे की रिकार्डिंग कर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। 

अभी और लोग फंसेंगे

डीटीपी की तरफ से पुलिस अधिकारियों को अलग से कुछ क्लीयर वीडियो फुटेज सौंपी गई है। पुलिस इस फुटेज का सहारा लेकर एटीपी नवीन से मारपीट में प्रत्यक्ष रूप से शामिल कुछ अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी है। अभी और लोगों का फंसना तय है।

बयान में क्या दर्ज किया 

विभाग के तीनों अधिकारियों से अलग-अलग समय में बयान दर्ज कराए गए। बयान में गलत तरीके से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पूर्व मेयर सरदार भूपेंद्र सिंह सहित कई लोग उसमें शामिल हैं। साक्ष्य के तौर पर कुछ पुख्ता सुबूत भी सौंपे हैं।    

व्यापारी-अधिकारी आमने-सामने

मामले में व्यापार और अधिकारी आमने-सामने आ गए हैं। जहां अधिकारी पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बनाए हुए हैं, वहीं व्यापारी विधायक से मिलकर तबादले पर अड़े हैं। शनिवार को शहरी विधायक प्रमोद विज बैठक के दौरान व्यापारियों को आश्वासन दे चुके हैं कि डीटीपी ललित का तबादला शहर से करा कर रहेंगे। सोमवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले सीएम से इस बारे में बात करेंगे। दूसरी ओर तबादले में देरी होने पर व्यापारी मंगलवार को डीटीपी कार्यालय में प्रदर्शन की चेतावनी दे चुके हैं। 

पूर्व मेयर सरदार भूपेंद्र सिंह से सीधी बातचीत 

प्रश्न : मारपीट मामले में आप पर केस दर्ज किया गया है? 

उत्तर : ऐसा कुछ नहीं है। 

प्रश्न : पुलिस कह रही है आपने सरकारी कामकाज में बाधा डाला है? 

उत्तर : पुलिस जो तफ्तीश कर रही है हम उसमें सहयोग दे रहे हैं। 

प्रश्न : वीडियो के आधार पर पुलिस ने आपके खिलाफ केस दर्ज किया है? 

उत्तर : मैंने तीन परिवारों का घर उजडऩे से बचाया है। घर मेरा नहीं था। समाज के लोगों के लिए किया। उनके घर उजड़ जाने पर वो रोड पर आ जाते। 

प्रश्न : पुलिस की इस कार्रवाई पर आपका क्या कहना है?  

उत्तर : मैंने अपना काम किया। कानून अपना काम करेगी। 

डीटीपी ललित से सीधी बातचीत 

प्रश्न : क्या आपने पुलिस को अलग से वीडियो सौंपी है? 

उत्तर : हां, कुछ वीडियो दी है ताकि मारपीट करने वालों की पहचान में पुलिस का काम आसान हो सके। उस वीडियो में क्लियरिटी है। 

प्रश्न : विधायक के साथ बैठक में व्यापारी सोमवार तक आपके तबादले की मांग कर चुके हैं? 

उत्तर : हर किसी को मांग रखने का हक है। कार्रवाई तो सरकार को करनी है। 

प्रश्न : आपकी टीम पर रिश्वत मांगने का आरोप है? 

उत्तर : ये तो पुलिस को देखना है। आरोप साबित न होने पर डीटीपी टीम तोडफ़ोड़ के अभियान में जुटी रहेगी। 

डीटीपी ने पैन ड्राइव में कुछ फुटेज उपलब्ध कराए हैं। इसी आधार पर जांच की जा रही है। पूर्व मेयर सरदार भूपेंद्र सिंह पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने की धारा लगाई गई है। 

सतीश वत्स, डीएसपी, हेडक्वार्टर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.