Move to Jagran APP

भारत बंद के दौरान उपद्रव मचाने वालों पर कसा शिकंजा, हजारों लोगों पर केस दर्ज

हरियाणा में भारत बंद के दौरान उपद्रव मचाने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कैथल, चरखी दादरी व अंबाला में उपद्रवियों पर केस दर्ज कर दिया गया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Tue, 03 Apr 2018 12:55 PM (IST)Updated: Wed, 04 Apr 2018 10:53 AM (IST)
भारत बंद के दौरान उपद्रव मचाने वालों पर कसा शिकंजा, हजारों लोगों पर केस दर्ज
भारत बंद के दौरान उपद्रव मचाने वालों पर कसा शिकंजा, हजारों लोगों पर केस दर्ज

जेएनएन, पानीपत। दलित संगठनों के भारत बंद के दौरान उपद्रव मचाने वाले दलितों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कैथल, अंबाला व चरखी दादरी में हिंसा फैलाने वालों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सबसे ज्यादा मामले कैथल में दर्ज किए गए। यहां 2500 उपद्रवियों पर केस दर्ज किया गया है। चरखी दादरी में एक हजार व अंबाला छावनी के पड़ाव थाने में करीब 47 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

loksabha election banner

कैथल में दलितों ने सोमवार को पांच घंटे तक चले उपद्रव मचाया था। इस दौरान उन्होंने 50 मोटरसाइकिलों को तोड़ दिया, तीन मोटरसाइकिलों को आगे के हवाले कर दिया। एक रेलगाड़ी का इंजन, एक रोडवेज बस, छह कारें, पुलिस का वाटर केनन, रोडवेज बस अड्डा के काउंटर, दो एलइडी, तीन अन्य पुलिस के वाहन सहित तीन दुकानों को निशाना बनाया गया।

कैथल में पुलिस ने अब तहसीलदार की शिकायत पर हत्या के प्रयास और नेशनल हाइवे 65 जाम करने पर 2500 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपितों की पहचान की जा रही है। मामले की जांच सीआइए-टू को सौंप दी है। आरोपितों की पहचान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

अंबाला में भी दलितों ने जमकर उपद्रव मचाया था। अमृतसर -नई दिल्ली को बंद करने के मामले में अंबाला छावनी में पड़ाव थाने में करीब 47 लोगों के खिलाफ नेशनल हाइवे एक्ट-8 व धारा 147,149, 283, 341 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में मोहित निवासी बब्याल, बृज मोहन, अंकित, संजू, जोगिंद्, मलकीत पंच व विक्की निवासी दुखेडी, दीपांशु सफाई कर्मचारी नगर निगर अंबाला छावनी, कमलेश, सोना देवी व ममता देवी, रोशनी, विद्या देवी, देबो देवी व सोनू, कुका निवासी कलरहेड़ी, सुशील कुमार, सुरेंद्र, प्रेम व जगजीत निवासी मोहड़ा व नरमैल निवासी धन्यौड़ा व रेनू बाला निवासी 12 क्रास रोड के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इनके अलावा सन्नी निवासी बाल्मीकि बस्ती, प्रवीन कुमार निवासी बाल्मीकि बस्ती नंबर 4, अनिल नागर पूर्व एमसी, संतोष कुमार उर्फ चिची, मदन लाल दिलकश, अनिल पोपा पहलवान, सुरेंद्र सिह दलीपगढ़, राम प्रसाद ढांडा, ओम प्रकाश जाटव, सुरेंद्र कुमार व प्रिंस पुत्र कर्मजीत वासीयान बोह, सन्नी वासी शाहपुर, लंगडा वासी बाल्मीकि बस्ती अंबाला छावनी, व मान सिह निवासी मोहड़ा, संजय वासी इन्द्र कालोनी, शंटी वासी बाल्मीकि बस्ती नंबर 6, बाल किशन हंडाला वासी बीसी बाजार, मोनू हंडाला व अंकित, सुरेन्द्र, अनिल, लक्की, काला व सोनू वासीयान कलरहेड़ी, हिमांशु पुत्र पम्पी निवासी 12 क्रास रोड को भी नामजद किया गया है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा बनाई गई वीडियो में भी जाम लगाने वाले प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा रही है। चरखी दादरी में एक हजार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सिटी पुलिस ने 9 दलित नेताओं सहित एक हजार लोगों पर किया केस दर्ज।

बता दें, एससी एसटी एक्ट के संशोधन के विरोध में शुरू हुए आंदोलन ने उपद्रव का रूप ले लिया था। भारत बंद की आड़ में असामाजिक तत्वों ने भी सार्वजनिक व निजी संपत्तियों को जमकर निशाना बनाया। प्रदेश के छोटे बड़े हर शहर में बवाल हुआ।

यह भी पढ़ेंः सहेली ने जबरन कार में बैठाया, फिर साथ का युवक करने लगा अश्लील हरकतें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.