ब्रेकिंग न्यूज -लापरवाही से हुआ टैंकर में विस्फोट, दो मौत, धमाके ने हिलाया
पानीपत, जेएनएन। टैंकर में भीषण विस्फोट हो गया। इसकी चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों उस समय टैंकर की रिपेयरिंग कर रहे थे।
हादसा पानीपत और करनाल की सीमा पर हाईवे पर कुताना चौक के नजदीक हुआ। कुछ लोग टैंकर पर वेल्डिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान आग लगने से विस्फोट हो गया। हादसा इतना भीषण था कि टैंकर का हिस्सा सौ फीट दूर जाकर गिरा। हादसे में दुकान के पास खड़े कई वाहन व मशीनें झल गईं। तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया।
गैस बनने से फटा बताया जा रहा है कि वेल्डिंग करते समय गैस बन गई। इस गैस की वजह से टैंकर का चैंबर ब्लास्ट हो गया। तेल का टैंकर अगर खाली भी हो तो भी वेल्डिंग करेंगे तो उसमें गैस बन जाती है। खुले में काम करना चाहिए था। गैस निकलने का रास्ता होता तो ये हादसा नहीं होता।