पानीपत में दशहरे के दिन बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार के करंट से दो की मौत, तीन और घायल

पानीपत के डाहर में बड़ा हादसा। दशहरे पर स्टाल लगाकर कुछ कमाना चाह रहे थे। सफाई करते हुए हादसा हुआ। एक युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था। दो को बचाते हुए तीन और झुलस गए। एक की हालत अभी गंभीर।