Move to Jagran APP

कोरोना वैक्सीनेशन में पिछड़ा स्वास्थ्य विभाग

280 (93.33 फीसद) ने ही टीका लगवाया। हालांकि पहले दो दिन की तुलना में अधिक वर्कर्स को टीका लगने पर अधिकारियों ने संतोष जाहिर किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2021 07:32 AM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2021 07:32 AM (IST)
कोरोना वैक्सीनेशन में पिछड़ा स्वास्थ्य विभाग
कोरोना वैक्सीनेशन में पिछड़ा स्वास्थ्य विभाग

जागरण संवाददाता, पानीपत : हेल्थ वर्कर्स की उदासीनता के कारण कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे दिन भी स्वास्थ्य विभाग लक्ष्य तक नहीं पहुंचा। सिविल अस्पताल, सब डिविजनल अस्पताल समालखा और एनसी मेडिकल कालेज में 300 का टीकाकरण करना लक्ष्य था लेकिन 280 (93.33 फीसद) ने ही टीका लगवाया। हालांकि, पहले दो दिन की तुलना में अधिक वर्कर्स को टीका लगने पर अधिकारियों ने संतोष जाहिर किया।

loksabha election banner

कोरोना टीकाकरण को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सिविल अस्पताल से 500, एनसी मेडिकल कालेज से 200 और समालखा अस्पताल से 100 हेल्थ वर्कर्स को मैसेज भेजा। स्वास्थ्य विभाग की यह रणनीति बहुत कारगर होती नहीं दिखी। सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा के मुताबिक सिविल अस्पताल में 140, एनसी मेडिकल कालेज में 80 और समालखा में 60 हेल्थ वर्कर्स ने ही टीका लगवाया। शुक्रवार को सेक्टर-25 स्थित शहर स्वास्थ्य केंद्र व जीटी रोड स्थित पार्क अस्पताल में भी टीकाकरण शुरू होगा। पार्क अस्पताल में दो दिन टीकाकरण सत्र में क्षेत्र के 200 हेल्थ वर्कर्स को कवर किया जाएगा।

पीएचसी सिवाह का स्टाफ भी इसमें शामिल हैं। सिविल सर्जन के मुताबिक पहले चरण में जिला के 6660 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगना है। अभी मात्र 8.25 फीसद लक्ष्य हासिल किया है। इस माह में सभी का वैक्सीनेशन करने का पूरा प्रयास रहेगा।

बुधवार को नहीं टीकाकरण

सिविल सर्जन ने बताया कि सप्ताह में चार दिन ही वैक्सीनेशन होना है। बुधवार-शुक्रवार को बंद रहेगा। वीरवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को सभी केंद्रों में टीकाकरण होगा। खोतपुरा सीएचसी में भी जल्द वैक्सीनेशन शुरू होगा। अब तक का टीकाकरण आंकड़ों में

तारीख सिविल अस्पताल एनसी मेडिकल कालेज समालखा अस्पताल

16 जनवरी 110 30 00

18 जनवरी 70 60 00

19 जनवरी 140 80 60 इन्हें नहीं लगेगा टीका

कोविड-19 के संक्रमित मरीज (क्वारंटाइन पीरियड खत्म होने तक)।

प्लाज्मा थैरेपी से स्वस्थ हुए मरीज (स्वस्थ होने के छह सप्ताह तक)।

गर्भवती और स्तनपान कराने वाली हेल्थ वर्कर्स को।

किसी भी बीमारी से ग्रस्त, अस्पताल में उपचाराधीन।

18 साल से कम आयु के व्यक्ति। दिक्कत हो तो इन नंबरों पर करें कॉल

हेल्पलाइन नंबर 1075

एंबुलेंस कंट्रोल रूम 108

एंबुलेंस कंट्रोल रूम 7988960108

कोविड कंट्रोल रूम 0180-2970406 जनसेवा दल के दो सदस्यों को वैक्सीन

कोरोना संक्रमित मृतकों के अंतिम संस्कार करने में जनसेवा दल के सदस्य सहयोग करते रहे हैं। अब तक करीब 140 कंफर्म पाजिटिव मृतकों का अंतिम संस्कार में दल के सदस्य नगर निगम टीम की मदद कर चुके हैं। इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने दल के सदस्य चमन गुलाटी और अशोक मिगलानी को भी कोविशील्ड वैक्सीन की डोज दी है। किसी सामाजिक संस्था से जुड़े, टीका लगवाने वाले ये पहले सदस्य हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.