Move to Jagran APP

चुनावी शोर में सादगी से मनाई गई बाबा साहेब की जयंती

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 128वीं जयंती इस बार लोकसभा के चुनावी शोर में सादगी के साथ मनाई गई। न कोई जुलूस निकला और न ही डीजे-ढोल का शोरगुल सुना गया।

By Edited By: Published: Mon, 15 Apr 2019 07:04 AM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2019 10:44 AM (IST)
चुनावी शोर में सादगी से मनाई गई बाबा साहेब की जयंती
चुनावी शोर में सादगी से मनाई गई बाबा साहेब की जयंती
पानीपत, जेएनएन। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 128वीं जयंती इस बार लोकसभा के चुनावी शोर में सादगी के साथ मनाई गई। न कोई जुलूस निकला और न ही डीजे-ढोल का शोरगुल सुना गया। जीटी रोड स्थित रोड़ धर्मशाला में बाबा साहेब की जयंती पर केक काटकर कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को खिलाया गया। रोड़ धर्मशाला में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएस चालिया (आइआरटीएस) ने डॉ. आंबेडकर को दलितों-पिछड़ों, मजदूरों और जरूरतमंद तबके का नेता बताया। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में हर वर्ग के समान अधिकार हैं। किसी को छोटा या बड़ा नहीं बताया गया है। कार्यक्रम को शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर सरोजबाला गुर, एडवोकेट नरेंद्र भिवान, अनिल कुमार और संस्था के प्रधान राजबीर पूनिया आदि ने संबोधित किया। इसी कड़ी में डॉ. आंबेडकर नव निर्माण समिति की ओर से लघु सचिवालय परिसर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। समिति के अध्यक्ष मनोज जोगी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में बसंत बहोत, देवी लाल कश्यप, कुलदीप, सचिन उपाध्याय, एसएस दहिया, हबीब अहमद और जय भगवान लहोट आदि मौजूद रहे। बाबा साहेब का अहम योगदान : देवेंद्र कादियान जननायक जनता पार्टी की ओर से काबड़ी रोड, कालू पीर कॉलोनी में भी डॉ. भीमराम आंबेडकर की जयंती मनाई गई। पार्टी के ग्रामीण प्रभारी देवेंद्र ¨सह कादियान ने कहा कि देश को समानता की राह दिखाने में बाबा साहेब का योगदान अहम रहा है। इस मौके पर दिनेश, बलजीत, कर्मबीर, चतर ¨सह और र¨वद्र स्वामी आदि मौजूद रहे। पार्टी के एससी प्रकोष्ठ की ओर से भी जिला अध्यक्ष सुरेश काला और आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम रतन शर्मा के नेतृत्व में बाबा साहेब को याद किया गया। भाजपा नेताओं ने भी किया नमन : लघु सचिवालय स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर करनाल लोकसभा प्रत्याशी संजय भाटिया, अशोक कटारिया और देवेंद्र दत्ता ने भी माल्यार्पण किया। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से हुए इस कार्यक्रम में प्राण रत्नाकर, एडवोकेट रविन्द्र तोशामड, विक्की पुहाल और नवीन भूंबक आदि मौजूद रहे। बाबा साहेब दिखाई नई राह : ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइ एसोसिएशन की ओर से रेलवे स्टेशन परिसर में डॉ. आंबेडकर की जयंती मनाई गई। पूर्व मेयर भूपेंद्र ¨सह ने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों-पिछड़ों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के साथ देश को समानता की राह भी दिखाई। एशियन गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान नैना ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सुशील, स्टेशन मास्टर कमल मीणा, भरतलाल मीणा आदि मौजूद रहे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.