Indian Army Day: हरियाणा में अंग्रेजों के जमाने का आर्मी का सबसे बड़ा बेस कैंप, पाकिस्‍तान और चीन की चाल पर रहती नजर

Army Day 2022 हरियाणा में इंडियन आर्मी का सबसे बड़ा बेस कैंप मौजूद है। हरियाणा के अंबाला में स्थित भारतीय सेना का ये बैस कैंप 180 साल पुराना है। 37 साल से अंबाला में तैनात खडगा कोर ने भारत-पाक युद्ध 1971 में बांग्लादेश के गठन में अहम भूमिक निभाई थी।