Indian Army Day: हरियाणा में अंग्रेजों के जमाने का आर्मी का सबसे बड़ा बेस कैंप, पाकिस्तान और चीन की चाल पर रहती नजर
Army Day 2022 हरियाणा में इंडियन आर्मी का सबसे बड़ा बेस कैंप मौजूद है। हरियाणा के अंबाला में स्थित भारतीय सेना का ये बैस कैंप 180 साल पुराना है। 37 साल से अंबाला में तैनात खडगा कोर ने भारत-पाक युद्ध 1971 में बांग्लादेश के गठन में अहम भूमिक निभाई थी।
अंबाला, जागरण संवाददाता। अंबाला में सेना का इतिहास बेशक 180 साल पुराना है, लेकिन आधुनिक भारत की सबसे दमदार थल सेना का बेस अंबाला में है। अंबाला में खड्ग कोर भी तैनात है, जिसने भारत-पाक युद्ध 1971 में बांग्लादेश के गठन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं कई मौकों पर जब देश की सेना को अलर्ट रखा गया, तो अंबाला में जवान भी हर समय मूव करने के लिए तैयार रहे हैं। भारत-पाक अथवा भारत-चीन युद्ध की बात करें, तो अंबाला के कई जवानों ने देश के लिए अपनी जान दी है। सैन्य लिहाज से बात करें तो थल सेना का बड़ा बेस तो अंबाला है ही, साथ ही वायुसेना का भी बड़ा बेस है, जहां अत्याधुनिक फाइटर प्लेन राफेल की स्कवाड्रन तैनात है। थल सेना की कई यूनिटें समय-समय पर मूव करती रहती हैं। अंबाला रणनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।
इस तरह से बना आर्मी बेस
साल 1842 में अंग्रेज फौज एक ऐसी छावनी की तलाश में थी, जहां से उत्तर भारत को कंट्रोल किया जा सके। इसके लिए पंजाब का सरहिंद चुना था। हालांकि करनाल में पड़ाव डाला था, लेकिन इसके बाद अंबाला छावनी में पड़ाव डाला। यहां कुछ दिन रुकने के बाद सरहिंद के लिए चल दिए। लेकिन अंबाला की जलवायु कुछ इस तरह से रास आई कि अंग्रेजों ने अंबाला कैंट को ही अपना बेस बना लिया। इसके बाद से सेना की रणनीतिक तैयारियों में अंबाला का अहम रोल रहा है। अंबाला बेस वेस्ट्रन कमांड के तहत आता है। समय-समय पर सेना अधिकारी यहां आकर सेना की तैयारियों का जायजा लेते रहे हैं।
अंबाला कैंट सेना क्षेत्र में रखा गया टैंक।
अंबाला में तैनात है घातक खड्गा कोर
साल 1971 में भारत-पाक युद्ध से करीब दो माह पहले लेफ्टिनेंट जनरल टीएन रैना ने बंगाल में खड्गा कोर की स्थापना की थी। इस युद्ध में पाकिस्तान दो टुकड़ों में बंट गया था, जिसमें खड्गा कोर की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। इस युद्ध की समाप्ति पर खड्गा कोर को चंडीमंदिर शिफ्ट कर दिया गया था। बाद में 1985 में इसे अंबाला शिफ्ट किया गया, जो आज भी अंबाला में तैनात है।
दोगुणा हो चुकी है अंबाला की सैन्य ताकत
अंबाला में थल सेना का बेस तो है, साथ ही वायुसेना का बेस भी अंबाला कैंट में है। इसी वायुसेना बेस पर फ्रांस से मिले अत्याधुनिक फाइटर प्लेन राफेल की स्कवाड्रन गोल्डन एरो तैनात है। बीते साल थल सेना और वायुसेना के अधिकारियों के बीच मीटिंग हुई थी, जिसमें तय हुआ था कि भविष्य में किसी भी आपरेशन के दौरान दोनों सेनाएं मिलकर काम करेंगी। ऐसे में अंबाला की सैन्य ताकत काफी बढ़ चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद अंबाला से ही पाकिस्तानी लड़ाकू जहाजों की मूवमेंट देखी गई थी। इसके बाद श्रीनगर को अलर्ट किया, जहां से फाइटर जेट ने उड़ान भरी थी। इसी में अभिनंदन वर्तमान भी थे, जिन्होंने पाकिस्तान के फाइटर प्लेन को मार गिराया था।
सेना क्षेत्र में जाबांजों के चित्र भर देते हैं जोश
अंबाला कैंट के आर्मी एरिया में उन शहीदों के चित्र सड़कों के किनारे लगाए गए हैं, जो देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। इन चित्रों में इनके नाम और संक्षिप्त विवरण दिया गया है। इसके अलावा शहीदों के नाम पर अंबाला कैंट में चौक भी बनाए गए हैं।
पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Koo AppTogether, let’s celebrate #ArmyDay to honour our brave soldiers who are the reason behind our pride and our smiles. Greetings to all Army personnel and their families. My heartfelt tributes to brave martyrs who gave their lives for our motherland. #IndianArmy #IndianArmyDay2022 - Kiren Rijiju (@kiren.rijiju) 15 Jan 2022
Koo Appभारतीय सेना दिवस की अनंतकोटि बधाई एवं शुभकामनाएं! चुनौतियां जिन जवानों के साहस के सामने खुद को संभाल नहीं पाती हैं, उन परमवीरों ने भारत माता की जय बोलकर देश रक्षा का प्रण लिया है। सेना के शौर्य से सुरक्षित है हमारा जीवन! जय हिन्द! जय हिन्द की सेना! #ArmyDay #भारतीयसेना_दिवस - Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) 15 Jan 2022
Koo AppOn #ArmyDay, greetings to the brave personnel of the Indian Army, veterans and their families. We pay tributes to the martyrs, who made the supreme sacrifice in the line of duty. The nation shall remain forever grateful to the courage and sacrifices of our soldiers. - Balwinder Singh Laddi (@bsladdiofficial) 15 Jan 2022
Koo AppOn the occasion of #ArmyDay, I salute the indomitable spirit and courage of the Indian Army. Over the years our Army has become more inclusive and has evolved into a formidable force with unparalleled devotion towards protecting the nation’s honour and integrity. Jai Hind! 🇮🇳 - Meenakashi Lekhi (@m_lekhi) 15 Jan 2022
Koo Appथल सेना दिवस पर मैं उन सभी योद्धाओं को नमन करता हूँ जिन्होंने भारत माता की रक्षा में बलिदान दिया एवं वीरगति प्राप्त की। सभी जवानों के अदम्य साहस, निष्ठा व समर्पण पर देश को गर्व है। हमारे वीर जवानों, भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं। #ArmyDay - Manohar Lal (@manoharlalbjp) 15 Jan 2022