Move to Jagran APP

पानीपत में खुला एक और थाना, आइजी भारती अरोड़ा ने किया उद्घाटन

पानीपत में करनाल रेंज की आइजी भारती अरोड़ा ने मंगलवार को पुराने बीडीपीओ कार्यालय में स्थित माडल टाउन थाने का उद्घाटन किया। ये जिले का 15वां थाना है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 23 Feb 2021 10:11 PM (IST)Updated: Tue, 23 Feb 2021 10:11 PM (IST)
पानीपत में खुला एक और थाना, आइजी भारती अरोड़ा ने किया उद्घाटन
पानीपत में खुला एक और थाना, आइजी भारती अरोड़ा ने किया उद्घाटन

पानीपत में खुला एक और थाना, आइजी भारती अरोड़ा ने किया उद्घाटन

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, पानीपत : करनाल रेंज की आइजी भारती अरोड़ा ने मंगलवार को पुराने बीडीपीओ कार्यालय में स्थित माडल टाउन थाने का उद्घाटन किया। ये जिले का 15वां थाना है। इस थाने में आठ मरला चौकी का एरिया लिया गया है। माडल टाउन चौकी और बस अड्डा चौकी को खत्म कर दिया है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार को थाना प्रभारी और 15 अनुसंधानकर्ता नियुक्त किए गए हैं। वहीं काबड़ी फाटक पास स्थित पुराने माडल टाउन थाने का नाम बदलकर ओल्ड इंडस्ट्रियल कर दिया गया है। इसके अधीन आठ मरला चौकी रखी गई है। इंस्पेक्टर कमलजीत को थाना प्रभारी और 19 अनुसंधानकर्ताओं की नियुक्ति की गई है।

इस मौके पर एसपी शशांक कुमार सावन, एएसपी पूजा वशिष्ठ, डीएसपी मुख्यालय सतीश कुमार वत्स और डीएसपी वीरेंद्र सैनी मौजूद रहे।

पीड़ित के साथ अन्याय किया तो फल के लिए तैयार रहें: अरोड़ा

आइजी भारती अरोड़ा ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को नसीहत दी कि कोई पीड़ित थाने आता है तो अन्याय न करें। ऐसा किया तो फल के लिए तैयार रहें। अगर गलत तरीके से रुपये कमाता है तो सुख व संपत्ति नहीं देता है। घर में कष्ट आएगा। दुखी व्यक्ति की मदद करें। इससे संतुष्टि मिलेगी। भूल कर भूल गलत काम न करें। जो कर्म कर रहे हैं भविष्य बना रहे हैं। अपराध को रोकने का प्रयास करें। यही जनता की सेवा होगी। बिना समाज के सहयोग के पुलिस समाज को नहीं सुधार सकती है। कोविड में 17 पुलिसकर्मियों की जान गई, जबकि 48 की सड़क हादसों में मौत हुई है। इसलिए सड़क सुरक्षा पर ध्यान दें। आमजन मे विश्वाश व अपराधियों में खौफ यही पुलिस का नारा है।

ओल्ड इंडस्ट्रियल थाने का एरिया

ओल्ड इंडस्ट्रियल थाने में ओल्ड औद्योगिक क्षेत्र, ओल्ड न्यायालय परिसर, आफिसर कालोनी पानीपत, सब जेल पानीपत, इंद्रा कालोनीभाटिया कालोनी, हरिबाग कालोनी, हाली पार्क, नारायण कालोनी, कच्चा कैंप, पुरेवाल कालोनी और गुरुनानक पुरा शामिल है। इसी तरह से दीवान नगर, बत्रा कालोनी, आर्य नगर, बसंत नगर, जनक गार्डन, सरस्वती विहार, लेबर कालोनी, आदर्श नगर, वीवर्ज कालोनी, खादी कालोनी, भगत सिंह मार्केट, काबड़ी, हरि नगर, सिद्धार्थ नगर, गंगाराम कालोनी, शक्ति नगर, भारत नगर, अर्जुन नगर, कुलदीप नगर, कालू पीर कालोनी, सैनी कालोनी, लख्मी कालोनी, गोपाल कालोनी, पप्पू कालोनी, न्यू रामपुरा, पावर हाउस काबड़ी रोड, गाबा कालोनी, गढ़ी सिकदरपुर, जीतगढ़, रामनगर, शौदापुर, वीर्क नगर, ज्योति नगर, दत्ता कालोनी, एकता कालोनी, सौंधापुर, कश्यप कालोनी, खुखराना, सुताना और जाटल थाना क्षेत्र में शामिल है।

ये है माडल टाउन थाने का क्षेत्र

माडल टाउन थाना क्षेत्र में आठ मरला, आजाद नगर,संजय कालोनी, पावर हाउस, शुगर मिल कालोनी, शांति नगर, न्यू सैनीपुरा, सतकरतार कालोनी, राजीव कालोनी, एफसीआइ गोदाम, मुखीजा कालोनी, नंद विहार और आरके पुरम कालोनी है। इसी तरह से राजनगर, महराणा, बिझौल, माडल टाउन, रामलाल चौक, शिवाजी स्टेडियम, गौतम नगर, ईदगाह कालोनी, गांधी कालोनी, रेलवे क्वार्टर, फ्रेंडस कालोनी, अग्रसेन कालोनी, राजपूत कालोनी, देशवाल कालोनी, ओम शांति कालोनी, सावन पार्क, न्यू माडल टाउन, गुरु तेगबहादुर कालोनी, लतीफ गार्डन और कृष्णा नगर भी माडल टाउन थाने में शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.