Move to Jagran APP

50 हजार आबादी को स्वस्थ रख रहा मुलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पड़ोसी जिले वालों का भी बढ़ा भरोसा

मुलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 50 हजार लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जानी थी यहां तो यमुनानगर और दूसरे जिलों में रहने वाले लोगों सहित कुल एक लाख 5 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

By Rajesh KumarEdited By: Published: Tue, 21 Dec 2021 04:48 PM (IST)Updated: Tue, 21 Dec 2021 04:48 PM (IST)
50 हजार आबादी को स्वस्थ रख रहा मुलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पड़ोसी जिले वालों का भी बढ़ा भरोसा
अंबाला जिला का मुलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र।

अंबाला, जागरण संवाददाता। अंबाला का मुलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपने काम को लेकर चर्चा में है।कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने में जिले की स्वास्थ्य टीम लगी है। जिले की सीमाओं पर स्थित प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रहे वैक्सीनेशन कार्य के प्रति पड़ोसी जिलावासियों का भरोसा बन गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलाना के जिम्मे 49696 आबादी को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी है।

loksabha election banner

मुलाना सीएचसी में 50 हजार लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जानी थी, यहां तो यमुनानगर और दूसरे जिलों में रहने वाले लोगों सहित कुल एक लाख 5 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 9 नवंबर तक यहां पर 58718 को पहली और दूसरी डोज 43114 सहित कुल 101832 वैक्सीन लगाई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि यहां पड़ोसी जिलों से आने वाले लोगों ने भी वैक्सीनेशन अभियान के प्रति भरोसा दिखाया और फायदा उठाया है।

स्वास्थ्य केंद्र - आबादी

मुलाना - 49696

साहा - 20162

नहोनी - 29714

समलेहड़ी - 36502

बराड़ा - 51755

उगाला - 45497

बिहटा - 21802

केसरी - 18948

शहजादपुर - 31664

पथरेहड़ी - 44457

अंबली - 45135

कुरली - 25991

बरवाला - 28927

धनाना - 30872

चौड़मस्तपुर - 63051

नूरपुर - 48272

नग्गल - 41753

माजरी - 57133

बोह - 36453

पंजोखरा - 29703

अंबाला शहर - 223545

अंबाला छावनी - 188121

नारायणगढ़ - 27125

मिलिट्री अस्पताल

और एयरफोर्स - 28944

कुल         1223268

रिकवरी रेट 98.31 प्रतिशत

सिविल सर्जन डा. कुलदीप सिंह के अनुसार जिले में कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट 98.31 फीसदी है। 98.31 फीसदी मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। जिले में अब तक प्रति दस लाख की जनसंख्या पर 598390 सैंपल लिये गये हैं।

अब तक 17 लाख वैक्सीनेट

कोरोना के दृष्टिगत जिले में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है और कोविन पोर्टल के डाटा के अनुसार अब तक जिले में 17 लाख से अधिक डोज लोगों को लगाई जा चुकी है। इसमें पहली और दूसरी कंपलीट डोज लगवाने वालों की संख्या अलग अलग है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.