Move to Jagran APP

Covid Vaccination In Haryana: हरियाणा के 4 जिलों में सभी पात्रों को लगी कोरोना वैक्‍सीन की फर्स्‍ट डोज, 6 जिले भी सौ फीसद की ओर

हरियाणा के गुरुग्राम फरीदाबाद पंचकूला और अंबाला में सभी पात्रों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं आधा दर्जन दूसरे जिले भी तेजी से सौ फीसद टीकाकरण की ओर बढ़ रहे हैं। प्रदेश में फिलहाल 35 लाख लोगों को पहली डोज लगनी है बाकी।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Sat, 09 Oct 2021 02:37 PM (IST)Updated: Sat, 09 Oct 2021 02:37 PM (IST)
Covid Vaccination In Haryana: हरियाणा के 4 जिलों में सभी पात्रों को लगी कोरोना वैक्‍सीन की फर्स्‍ट डोज, 6 जिले भी सौ फीसद की ओर
हरियाणा के चार जिलों में सौ फीसद वैक्‍सीनेशन।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। कोविड से जीत की ओर से हरियाणा के कदम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जल्‍द ही हरियाणा में सभी पात्रों को वैक्‍सीन लग जाएगी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए हरियाणा के सभी पात्र दो करोड़ पांच लाख 80 हजार लोगों को टीकाकरण रूपी सुरक्षा कवच पहनाने की कवायद जारी है। प्रदेश के चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला और अंबाला में सभी पात्र लोगों को कोरोना की पहली डोज लगाई जा चुकी है। करीब आधा दर्जन दूसरे जिले भी सौ फीसद टीकाकरण की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।

loksabha election banner

प्रदेश में अब तक करीब दो करोड़ 39 लाख वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। इनमें से एक करोड़ 71 लाख लोगों को पहली डोज और 68 लाख लोगों को दूसरी डोज लगी है। प्रदेश में फिलहाल 35 लाख लोग अभी बाकी हैं, जिन्हें पहली डोज भी नहीं लग पाई है। स्वास्थ्य विभाग ने दूसरी डोज लगाने के साथ ही उन लोगों पर फोकस किया है जिन्हें अभी पहली डोज दी जानी है।

शुक्रवार को एक लाख 17 हजार लोगों ने टीकाकरण कराया। प्रदेश के नौ जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, करनाल, सोनीपत, हिसार, यमुनानगर, पानीपत और सिरसा में दस लाख से अधिक डोज दी जा चुकी है। नूंह अकेला जिला है जहां टीकाकरण का आंकड़ा चार लाख के पार भी नहीं पहुंच सका है।

टीकाकरण की स्थिति

जिला -डोज लगीं

गुरुग्राम -32,58,696

फरीदाबाद -22,27,271

अंबाला -13,54,705

करनाल 13,52,365

सोनीपत -12,89,231

हिसार -12,62,966

यमुनानगर -10,97,593

पानीपत -10,22,290

सिरसा -10,16,694

भिवानी -9,59,690

रेवाड़ी -8,91,486

झज्जर -8,77,201

रोहतक -8,59,350

जींद -8,45,479

कुरुक्षेत्र -8,09,990

महेंद्रगढ़ -7,89,915

कैथल -7,79,862

पलवल -7,73,123

फतेहाबाद -7,46,977

पंचकूला -6,94,386

चरखी दादरी -5,80,988

नूंह -3,84,372

अस्पतालों में सख्ती से लागू होगा ड्रेस कोड

अस्पतालों में डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ अब बगैर ड्रेस के आया तो खैर नहीं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ड्रेस कोड को सख्ती से लागू किया जाएगा। सभी मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ को निर्धारित वर्दी में ड्यूटी पर आने का निर्देश दिया गया है। बगैर वर्दी आने वाले स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.