Move to Jagran APP

AIIMS MBBS Result 2019: किसान का बेटा बनेगा मरीजों का 'भगवान'

एम्स का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। किसान का बेटा अमनदीप ने परीक्षा पास कर ली है। अमनदीप ने 114वीं रैंक हासिल की।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Fri, 14 Jun 2019 05:25 PM (IST)Updated: Sat, 15 Jun 2019 08:32 AM (IST)
AIIMS MBBS Result 2019: किसान का बेटा बनेगा मरीजों का 'भगवान'
AIIMS MBBS Result 2019: किसान का बेटा बनेगा मरीजों का 'भगवान'

पानीपत, जेएनएन। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की प्रवेश परीक्षा में जिले के होनहार एक बार फिर छा गए। अमनदीप ने ऑल इंडिया में 114, इष्ट कुंडू ने 271 और रितिक गोयल ने 485वां रैंक पाया है। अमनदीप ने घर में इस बार दोहरी खुशी आई है। बहन मोनिका ने नीट में 333वां रैंक पाया है। 

loksabha election banner

दोनों बहन भाइयों ने डॉक्टर बनकर अपने माता-पिता का सपना साकार किया है। 271वां रैंक लाने वाले इष्ट कुंडू ने अपने डॉक्टर माता-पिता को इलाज करते देख डॉक्टर बनने का सपना बनाया। अमनदीप का सपना भी शुरू से डॉक्टर बनने का था। 

देर शाम जारी हुआ परिणाम
एक्स ने बुधवार देर शाम को प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। आकाश इंस्टीट्यूट के सेंटर इंचार्ज दिनेश मौदगिल ने बताया कि तीन विद्यार्थियों ने अच्छा रैंक प्राप्त किया है। युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩा चाहिए। सीइओ एवं निदेशक आकाश चौधरी ने सबको शुभकामनाएं दी हैं। 

खेतीबाड़ी करते हैं अमनदीप के पिता जगदीप
मूल रूप से गगसीना गांव का अमनदीप अब रिफाइनरी टाउनशिप के सामने कॉलोनी में रहता है। अमनदीप ने एम्स में 114वां रैंक पाया है। उन्होंने बताया कि मेरेे पिता जगदीप खेतीबाड़ी करते हैं और मां सुनील गृहिणी हैं। मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर अपने लक्ष्य पर विचार विमर्श करते रहते थे। मेरे मम्मी-पापा ने डॉक्टर लाइन को अच्छा बताया। मैंने और मेरी बहन मोनिका ने डॉक्टर बनना लक्ष्य बना लिया। मैंने एम्स में 114वां रैंक पाया है और मेरी बहन मोनिका ने नीट में 333वां रैंक पाया है। मैं जरूरतमंदों का इलाज करने में विश्वास रखता हूं। पिता जगदीप ने बताया कि मैं दोनों बच्चों को इंस्टीट्यूट में सुबह छोडऩे जाता था और शाम को फिर से लाने जाता था। इस बीच अपनी खेतीबाडी़ को संभालता था। मां सुनील ने बताया कि दोनों बच्चों ने चारों तरफ नाम ऊंचा कर दिखाया है। 

डॉक्टर दंपति के बेटे इष्ट कुंडू ने उसी लाइन बनाया सपना 
गोहाना रोड के इष्ट कुंडू ने एम्स में 271वां रैंक प्राप्त किया। उनका नीट में 689 रैंक आया था। उसके पिता डॉ. रणधीर सिंह कुंडू और मां डॉ. अनुपमा कुंडू गोहाना रोड पर कुंडू अस्पताल के संचालक हैं। वह उनको बचपन से ही इलाज करते देखता था। मैं काफी उत्सुक हो जाता था। मैंने उसी दिन से डॉक्टर बनने का सपना सजा लिया था। उसकी बड़ी बहन कीर्ति कुंडू भी एमबीबीएस डॉक्टर है। वह मौलाना आजाद या एम्स जोधपुर में से एक कॉलेज में दाखिला लेगा। इष्ट कुंडू ने बताया कि उसने डॉक्टर बनने के सपने को साकार करने के लिए 11वीं कक्षा में ही पूरी मेहनत की थी। मैं डीपीएस पानीपत सिटी से 10वीं कक्षा पास करने के बाद रोहिाी के बेगमपुर स्थित इंद्रप्रस्थ स्कूल में चला गया। यहां से 12वीं कक्षा में 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। मैंने हर रोज विषय को स्पष्ट होने तक पढ़ाई की है। 

रितिक ने नीट में 594 और एम्स में 485वीं रैंक हासिल की
जाटल रोड की बंसी कॉलोनी के रितिक गोयल ने एम्स में 485वां रैंक पाया है। उन्होंने नीट में 594वां रैंक पाया था। रितिक गोयल ने बताया कि उसके पिता संजय कुमार गोयल बिजनेसमैन हैं, जबकि मां रानी गोयल गृहिणी हैं। मेरे मध्यम वर्ग का परिवार है। मैं जब छोटा था तो मेरे मम्मी-पापा मेरे या परिवार के किसी भी सदस्य के बीमार होने पर इलाज के बारे में सोचते थे। वे कई बार आरएमपी के पास इलाज कराने की कोशिश करते थे। मैं नौवीं और 10वीं कक्षा में पहुंचा तो परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा करते थे। मैंने वहीं से डॉक्टर बनने का सपना संजो लिया। मैं डॉक्टर बनकर जरूरतमंदों को इलाज में मदद करुंगा। सरकारी नौकरी ज्वाइन करता हूं तो मैं ग्रामीण क्षेत्र में जाकर इलाज करना पसंद करुंगा। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.