Move to Jagran APP

आजादी दिलाने वाले शहीदों को नमन: कमलेश ढांडा

देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन। मैं उन बहादुर सैनिकों को भी सलाम करती हूं जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। वर्ष 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था।

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Jan 2020 08:47 AM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 08:47 AM (IST)
आजादी दिलाने वाले शहीदों को नमन: कमलेश ढांडा
आजादी दिलाने वाले शहीदों को नमन: कमलेश ढांडा

जागरण संवाददाता, पानीपत : देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी शहीदों को नमन। मैं उन बहादुर सैनिकों को भी सलाम करती हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। वर्ष 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। भारत सही और सच्चे मायनों में इसके बाद ही अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त हुआ और एक संपूर्ण गणराज्य बना। शिवाजी स्टेडियम में आयोजित 71वें गणतंत्र दिवस समारोह में यह बात मुख्य अतिथि और महिला और बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कही।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि हरियाणा कृषि के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बना चुका है। बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियां हरियाणा में इकाइयां स्थापित करने में रुचि दिखा रही हैं। उद्यमियों को एक की छत के नीचे स्वीकृतियां प्रदान करने के लिए ई-पोर्टल शुरू किया है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा देशभर में 14वें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंचा। उत्तरी भारत में यह पहले स्थान पर है। निर्यात और जीएसटी कर संग्रहण के क्षेत्रों में हरियाणा देश में पांचवें स्थान पर रहा। ई-वे बिल जारी करने में चौथे स्थान पर रहा। मनोहर सरकार अब जन सेवा के अपने दूसरे कार्यकाल में वर्ष 2020 को 'सुशासन संकल्प' वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। मार्च पास्ट की सलामी ली

मंत्री कमलेश ढांडा ने सुबह 10 बजे ध्वजारोहण कर परेड़ का निरीक्षण किया। इससे पूर्व लघु सचिवालय स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सूर्य नमस्कार से की गई। इस अवसर पर डीसी हेमा शर्मा, एसपी सुमित कुमार, एडीसी प्रीति, सीटीएम सुमन भांखड़, मेयर अवनीत कौर, विधायक प्रमोद विज, महीपाल ढांडा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष देवेंद्र दत्ता, जजपा जिलाध्यक्ष सुरेश काला, निगमायुक्त ओमप्रकाश और पूर्व जिलाध्यक्ष गजेंद्र सलूजा मौजूद थे। ये टीमें हुई पुरस्कृत

सांस्कृतिक कार्यक्रम :

गुरु ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल ऊंटला : प्रथम

जवाहर नवोदन विद्यालय : द्वितीय

अंसल मिलेनियम स्कूल : तृतीय स्थान मार्च पास्ट

महिला पुलिस : प्रथम

ग‌र्ल्स गाइड : द्वितीय

एसपीसी उग्राखेड़ी : तृतीय झांकी

डीआरडीए : प्रथम

स्वास्थ्य विभाग : द्वितीय

हरियाणा रोडवेज : तृतीय युद्ध विरांगनाएं सम्मानित

महिला और बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिवार के सदस्यों, कारगिल शहीदों की विरांगनाओं, आपातकाल के दौरान जेल में रहे सदस्यों, हिदी आंदोलन के सत्याग्रहियों, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जिले के लोगों को सम्मानित किया। कारगिल युद्ध विरांगनाओं में रजनी, इन्द्रादेवी, चमेली सींक, विद्या देवी, ईश्वर कौर, शांति देवी, भोती देवी, किश्नी देवी, अंगूरी देवी, बिमला देवी, शकिला, बेदो देवी व कुसम देवी औ बबीता, गीता देवी, भानी और रामो देवी शामिल रहीं। समारोह में जो हुए सम्मानित

-आइटीआइ के प्रिसिपल कृष्ण कुमार, विशाल गोस्वामी, सूरज पहलवान, लीला कृष्ण भाटिया, रोड़ सेफ्टी से मेहुल जैन, गौरव लीखा व संदीप जिदल सहित पूरी टीम, योगा ओलंपियाड में राज्य स्तर पर प्रथम वंशिका पुत्री जयपाल शर्मा, 10वीं कक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम कुमारी संजू, द्वितीय कुमारी तन्नु और तृतीय साहिल भारद्वाज, रोहित ग्रोवर, सतीश कश्यप, कुणाल कपूर, कृष्ण चुघ, राजकुमार इशपुनानी, सरदार मोहनजीत सिंह, हरीश बंसल, विकास गोयल, तरूण गांधी, सरदार जगजीत सिंह, पार्षद अंजली शर्मा, अशोक छाबड़ा, अशोक कैलाशी, दिवाक्कर मेहता, सागर खुराना, पवन लाकड़ा, सोनिया गाबा, डॉ. नीरज दिवान, डॉ. अश्वनी खुराना, डॉ. नीरा गुप्ता, कमला बख्शी, सागर जागलान और अंजू मदान। शिक्षा विभाग : सुंदरीकरण पुरस्कार

-वार्ड नंबर 11 का राजकीय स्कूल

-नवादा आर का राजकीय स्कूल

- बिझौल का राजकीय स्कूल

-काबड़ी का राजकीय स्कूल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.