Move to Jagran APP

घर-घर 64 टीमों ने दी दस्तक, 6130 को लगी पहली-दूसरी डोज

हर घर दस्तक-टीकाकरण सुनिश्चित अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की 64 टीमों ने घरों में पहुंचकर लाभार्थियों को कोरोना रोधी टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। 117 सत्रों में 6130 को पहला-दूसरा टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Nov 2021 08:27 PM (IST)Updated: Sun, 14 Nov 2021 08:27 PM (IST)
घर-घर 64 टीमों ने दी दस्तक, 6130 को लगी पहली-दूसरी डोज
घर-घर 64 टीमों ने दी दस्तक, 6130 को लगी पहली-दूसरी डोज

जागरण संवाददाता, पानीपत : हर घर दस्तक-टीकाकरण सुनिश्चित अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की 64 टीमों ने घरों में पहुंचकर लाभार्थियों को कोरोना रोधी टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। 117 सत्रों में 6130 को पहला-दूसरा टीका लगाया गया। डीसी सुशील सारवान ने गांव बहरामपुर स्थित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया।

loksabha election banner

डीसी ने बापौली सीएचसी के चिकित्सकों से कहा कि टीकाकरण शत-प्रतिशत होना है। इसके लिए निवर्तमान सरपंचों-पंचों, धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और सरकारी विभागों के अधिकारियों से भी सहयोग लिया जाए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआइओ) डा. शशि गर्ग ने बताया कि 18 से 44 साल आयु वर्ग में 1829 को पहला, 2854 को दूसरा टीका लगा। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में 577 को पहला और 870 लाभार्थियों को दूसरा टीका लगाया गया।

डा. गर्ग के मुताबिक सोमवार को 50 से अधिक स्थानों पर टीकाकरण होगा। पहली और दूसरी डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को आगे आना चाहिए।

तारीख-दर-तारीख टीकाकरण

01 नवंबर 1454

02 नवंबर 3247

03 नवंबर 944

04 नवंबर अवकाश

05 नवंबर 521

06 नवंबर 2189

07 नवंबर 2047

08 नवंबर 3732

09 नवंबर 6364

10 नवंबर 3251

11 नवंबर 6653

12 नवंबर 4908

13 नवंबर 7577

14 नवंबर 6130 कोरोना का नहीं कोई नया केस :

जिला में कोरोना का नया केस नहीं मिला है। तीन केस एक्टिव हैं। अब तक मिले 31 हजार 114 पाजिटिव केसों में से 30 हजार 469 रिकवर हो चुके हैं। अभी तक 642 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.