Move to Jagran APP

प्रदूषण फैलाने पर 58 उद्योग सील, आठ फर्मों पर 70 लाख का जुर्माना पेंडिंग

प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 58 उद्योगों को सील किया है। आठ उद्योगों पर जुर्माना भी लगाया।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Fri, 21 Feb 2020 11:12 AM (IST)Updated: Fri, 21 Feb 2020 11:12 AM (IST)
प्रदूषण फैलाने पर 58 उद्योग सील, आठ फर्मों पर 70 लाख का जुर्माना पेंडिंग
प्रदूषण फैलाने पर 58 उद्योग सील, आठ फर्मों पर 70 लाख का जुर्माना पेंडिंग

पानीपत, जेएनएन। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण फैलाने वाले 58 उद्योगों को सील किया। आठ उद्योगों पर 70 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। यह कार्रवाई वर्ष 2019 में हुई थी। एक साल बीतने के बाद हर्जाने की वसूली नहीं हो पाई। सूचना का अधिकार के तहत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह जानकारी दी। सेक्टर 29 पार्ट दो के अलावा अनअप्रूव्ड एरिया में लगे उद्योगों को बंद किया। 

loksabha election banner

इन उद्योगों के खिलाफ हुई कार्रवाई  

महादेव डाई हाउस, नजदीक कालाआंब सनौली रोड, मोहक वूलेन (प्राइवेट) सेक्टर 29 पार्ट दो, बीएसबीआर निट फेबस सेक्टर पार्ट दो, हैंडफैब ए लिङ्क्षवग सेक्टर 29 पार्ट दो, एबीसी नॉन वूवन नजदीक डीएवी स्कूल असंध रोड, एआर आटोटैक्स असंध रोड, पंकज डाई हाउस नजदीक काला आंब, होम ट्रैंडस ई-2 ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया, केएसबी टेक्सटाइल (प्राइवेट लिमिटेड) प्लाट नंबर 13 सेक्टर 29 पार्ट दो, अमित डाई हाउस सेक्टर 29 पार्ट दो, पंकज डाई हाउस सेक्टर 29 पार्ट दो, एएस स्पिनर्स सेक्टर 29 पार्ट दो, जय उद्योग एच-3 इंडस्ट्रियल एरिया, एरो इंडस्ट्रीज गांव पटिकल्याणा, हरियाणा ओरगेनिक समालखाष पूजा स्प्रे पेंटर राम नगर तहसील कैंप, श्री श्याम ट्रैडिंग कंपनी बापौली रोड छाजपुर कलां, विज इंजीनियरिंग एंड कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड जीटी रोड करंहस, नवीन प्रोसेसर सेक्टर 25 फेस -1, पीके इंडस्ट्री काबड़ी रोड, त्रिवेणी इंडस्ट्रीज इंडस्ट्रियल एरिया, अनमोल स्पिनर्स  सेक्टर 18, भारतीया स्पिनिंग मिल सेक्टर 18 , गणेश टेक्सटाइल सेक्टर 29 पार्ट दो, डीएसपी हैंडलूम सेक्टर 18, सैनिक इंडस्ट्रीज इंडस्ट्रियल एरिया, प्रवीण वूलन एंड स्पिनिंग मिल इंडस्ट्रियल एरिया, आरमिन इंडस्ट्रीज खेड़ी शाहपुर इसराना, शांति होम टैक्स गांव बलाना, जीजे एंटरप्राइजेज सेक्टर 29 पार्ट दो, अशमित फर्निसिंग काबूली बाग बबैल रोड, शगुन वूलटैक्स किरपाल आश्रम गांव भैंसवाल, बरसत रोड, नारायणन ओवरसीज सेक्टर 29 पार्ट दो, जावा थर्मो पैक नजदीक शालिनी गैस गोदाम कुटानी रोड, नौल्था स्थित बिना नाम का ब्लीच हाउस, विकास डाई हाउस सेक्टर 29 पार्ट दो, आरपी इंटरनेशनल भैंसवाल मोड, बरसत रोड, केआई एंटरप्राजेज भैंसवाल कुटानी रोड, जगदंबा वूलन मिल काबड़ी रोड, राधे-राधे एंटरप्राइजेज सेक्टर 29 पार्ट दो, संतोष ट्रेडर गांव कुराड, एसएस एक्सपोर्ट सेक्टर 29 पार्ट दो, मोर्या प्रोसेसर सेक्टर 29 पार्ट दो, एआर डाई हाउस सेक्टर 29 पार्ट दो, सुपर प्रोसेसर सेक्टर 29 पार्ट दो, आरएमसी ऑफ मोहिंदर सिंह कंट्रेक्टर गांव ऊझा चौटाला रोड, महालक्ष्मी टेक्सटाइल काबड़ी रोड, सुमीत टेक्सटाइल इंडस्ट्री झटीपुर, गोयल टेक्सटाइल समालखा, जेपी टेक्सटाइल सेक्टर 29 पार्ट दो, एचएफसी कंक्रीट रिफाइनरी रोड, न्यू टैक ददलाना पानीपत, अश्वनी रिफाइनरी रोड नियर धर्म कांटा पानीपत, संधु एंड कंपनी गांव ङ्क्षसहपुरा, एचबी वूल टैक्स प्राइवेट लिमिटेड काबड़ी रोड, गुरविंदर कॉटन वेस्ट सप्लायर्स असंध रोड शामिल है। 

इन उद्योगों पर लगा 70 लाख रुपये का जुर्माना    

ब्लीच हाउस मालिक नरेश कुमार गांव जाटल पर  175000

ब्लीच हाउस मालिक रमेश कुमार गांव जाटल पर  212500

ब्लीच हाउस मालिक रोहित जैन जाटल रोड पर    212500

जय उद्योग एच-3 इंडस्ट्रीयल एरिया            1200000

हरियाणा ऑर्गेनिक चुलकाना रोड समालखा       1837500

प्रवीण स्पिनिंग वूलन मिल इंडस्ट्रियल एरिया      1140000

नवीन प्रोसेसर सेक्टर 25 फेस -1             1550400

शांति होम टैक्स बलाना इसराना                680000

एनजीटी के आदेश पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह कार्रवाई की, जल्द जुर्माना वसूला जाएगा।

संदीप सिंह आरओ, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पानीपत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.