इसराना : बुआना लाखू गांव की ज्ञानदेई ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके घर की अलमारी से 30 हजार रुपये चोरी हो गए। वह 3 सितंबर को बेटे लक्ष्मण के पास पानीपत गई थी। 4 सितंबर को घर लौटी तो खिड़की उखड़ी हुई थी और कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। संसू
कुराना गांव में मकान से 21 हजार रुपये और जेवर चोरी
मतलौडा : कुराना गांव की बीरमती ने पुलिस को शिकायत दी कि 4 सितंबर की रात 12:10 बजे खटखट की आवाज सुनाई दी। वह कमरे में गई तो गांव का सत्यवान उसे देखकर भाग गया। इसके बाद उसने सामान चेक किया तो घर में लोहे के बक्से से सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, पाजेब, हथफूल और 21 हजार रुपये गायब मिले। ससं
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप