Move to Jagran APP

अब छात्र सुधारेंगे पर्यावरण की सेहत, राज्य स्तरीय सिंगल यूज प्लास्टिक-2021 में देंगे आइडिया

State level single use plastic 2021 competition पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक-2021 निबंध प्रतियोगिता शुरू की गई है। राज्य स्तरीय सिंगल यूज प्लास्टिक-2021 में धर्मनगरी के 12 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Tue, 12 Oct 2021 09:53 AM (IST)Updated: Tue, 12 Oct 2021 09:53 AM (IST)
अब छात्र सुधारेंगे पर्यावरण की सेहत, राज्य स्तरीय सिंगल यूज प्लास्टिक-2021 में देंगे आइडिया
राज्य स्तरीय सिंगल यूज प्लास्टिक 2021 प्रतियोगिता।

कुरुक्षेत्र, [अनुज शर्मा]। धर्मनगरी के 12 विद्यार्थी भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तत्वाधान में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सिंगल यूज प्लास्टिक-2021 के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पलवल की प्राचार्या नमिता कौशिक ने बताया कि भारत सरकार की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक को वर्ष 2022 तक समाप्त किया जाना है, जिसके लिए पर्यावरण मंत्रालय की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। इस कड़ी में एक राष्ट्रीय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।

loksabha election banner

इससे पूर्व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। आज सितंबर माह में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर 12 विद्यार्थियों के नाम उन्हें राज्य स्तरीय कमेटी में भेजा गया है। जो जल्द ही राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

प्रतियोगिता दो वर्गों और दो माध्यमों में होगी आयोजित

नोडल अधिकारी एवं डाइट पलवल के प्रवक्ता डा. संदीप कुमार ने बताया कि राज्य और राष्ट्र स्तर पर निबंध प्रतियोगिता दो वर्गों और दो माध्यमों में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता हिंदी और अंग्रेजी दो माध्यम में आयोजित होगी। वहीं एक 8वीं से 10वीं कक्षा तक और दूसरा 11वीं व 12वीं कक्षा तक दो वर्गों में विभाजित होगी। जिसके परिणाम भी अलग-अलग प्रदर्शित किए जाएंगे।

निर्णायक मंडल में ये रहे शामिल

अध्यक्ष एडीसी अखिल पिलानी, कोर सदस्य डीईओ अरुण आश्री, डाइट प्राचार्या नमिता कौशिक, सदस्य इंदु कौशिक, सुरेंद्र सिंह, जसविंदर सिंह, तरसेम मित्तल, प्रवीण कुमार, दिव्या व सुनीला शामिल रही।

जिला स्तरीय परिणाम

8वीं से 10वीं कक्षा तक प्रथम वर्ग

हिंदी माध्यम में जीएचएस बीड कालवा से जानवी प्रथम, जीएमएस समसपुर से गुंजन द्वितीय व जीजीएसएसएस प्रतापगढ़ से पारुल तृतीय।

अंग्रेजी माध्यम में जीएसएसएस ककराला गुजरान से जसप्रीत कौर प्रथम, जीएचएस लुखी से पायल द्वितीय व जीजीएसएसएस थानेसर से सोनिया तृतीय।

11वीं से 12वीं कक्षा तक द्वितीय वर्ग

हिंदी माध्यम में जीएमएसएसएस बाबैन से रेणुका प्रथम, जीएसएसएस मथाना से कौशल रानी द्वितीय व जीएसएसएस बनी से पलक कश्यप तृतीय।

अंग्रेजी माध्यम में जीएमएसएसएस खैरी से निकिता प्रथम, जीएसएसएसएस खैरी से संजना द्वितीय व जीएसएसएस ज्योतिसर से आंचल तृतीय।

जिला स्तर पर आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता में 12 विद्यार्थियों के नाम चयनित किए गए है। जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रदर्शन करेंगे।

अरुण आश्री, जिला शिक्षा अधिकारी, कुरुक्षेत्र।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.