Move to Jagran APP

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल बोले- पुलवामा मामले पर अनर्गल बयानबाजी करने वालों का चेहरा बेनकाब

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पुलवामा हमले (Pulwama attack) के मामले में बालाकोट स्ट्राइक (Balakot Surgical Strike) पर सवाल उठाने वालों का चेहरा इस मामले में पाकिस्तान की स्वीकारोक्ति के बाद बेनकाब हो गया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sat, 31 Oct 2020 11:14 AM (IST)Updated: Sat, 31 Oct 2020 11:17 AM (IST)
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल बोले- पुलवामा मामले पर अनर्गल बयानबाजी करने वालों का चेहरा बेनकाब
करनाल में पत्रकारों से बातचीत करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल। जागरण

जेएनएन, करनाल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल संक्षिप्त प्रवास पर करनाल पहुंचे। शनिवार सुबह उन्होंने कमेटी चौक स्थित वाल्मीकि प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सीएम ने कहा कि बरोदा विधानसभा उपचुनाव में सभी दल भागदौड़ अवश्य कर रहे हैं, लेकिन जीत भाजपा प्रत्याशी की ही होगी। पुलवामा के घटनाक्रम में उन्होंने पाकिस्तान के साथ उन नेताओं का चेहरा भी बेनकाब होने की बात कही, जो वहां की गई कार्रवाई को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे थे। वहीं, जबकि बहुचर्चित निकिता हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि सरकार मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है। 

loksabha election banner

बरोदा उपचुनाव के सिलसिले में गोहाना जाते समय सीएम ने शुक्रवार को करनाल में रात्रि प्रवास किया। शनिवार सुबह वह कमेटी चौक और यहां महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे। इसके बाद पत्रकारों के रू-ब-रू हुए सीएम ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर उन्होंने यहां उन्हें नमन किया। उनका जीवन समाज के लिए उदाहरण है और उनके आदर्शों से सभी को प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में निश्चित रूप से सभी दल भरपूर मेहनत कर रहे हैं। भाजपा भी उपचुनाव को लेकर पूरी तरह सजग है और इसका सकारात्मक प्रतिफल वहां पार्टी प्रत्याशी की जीत के रूप में हासिल होगा। पुलवामा की घटना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में पाकिस्तान ने तो स्वीकार किया है। अब जो विपक्षी दल भारत की ओर से बालाकोट सहित अन्य जगह की गई कारर्वाई को लेकर प्रश्न उठाते रहते थे, उनकी असलियत भी जगजाहिर हो गई है।

सीएम ने कहा कि पुलवामा और बालाकोट की इन घटनाओं पर अनर्गल बयानबाजी करने वालों को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। निकिता हत्याकांड पर सीएम ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सरकार प्रयासरत है कि निर्धारित विधिक प्रक्रिया के आधार पर मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में ही हो, ताकि आरोपितों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जा सके। बातचीत के बाद सीएम गोहाना के लिए रवाना हो गए। इस दौरान जिला उपायुक्त निशांत यादव, भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, स्वच्छ भारत मिशन के हरियाणा कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.