Move to Jagran APP

एसएमसी सदस्यों को मिलेगी हाईटेक ट्रेनिंग

जागरण संवाददाता, पानीपत : स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के सदस्यों को इस बार हाईटेक ट्रेनिंग

By Edited By: Published: Tue, 01 Nov 2016 03:05 AM (IST)Updated: Tue, 01 Nov 2016 03:05 AM (IST)
एसएमसी सदस्यों को मिलेगी हाईटेक ट्रेनिंग

जागरण संवाददाता, पानीपत : स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के सदस्यों को इस बार हाईटेक ट्रेनिंग दी जाएगी। राज्य परियोजना निदेशक ने ट्रेनिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। मास्टर ट्रेनर पावर प्वाइंट के सहारे एलसीडी प्रोजेक्टर पर सदस्यों को प्रबंधन का गुर सिखाएंगे।

loksabha election banner

राजकीय विद्यालयों की देखरेख करने के लिए स्कूल प्रबंधन समिति कार्य कर रही है। एसएसए निदेशालय से प्रत्येक एसएमसी के छह सदस्यों को ट्रेनिंग दी जाती है। ये सभी नए सदस्य होते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम संकुल स्तर पर आयोजित होगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व हाई स्कूलों में इसकी व्यवस्था की जाएगी। इन स्कूलों में प्रोजेक्टर उपलब्ध है। छह कम विद्यालय वाले कलस्टर को अन्य कलस्टर में समायोजित कर प्रशिक्षण केंद्र का निर्धारण किया जाएगा। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम नवंबर माह से शुरू होगा। तीन चरणों में चलेगा। एसएमसी के प्रधान सहित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कम से कम से 50 फीसद महिलाएं शामिल होंगी। एबीआरसी व सीआरसी की सहायता से कार्यवाही रिपोर्ट रजिस्टर में दर्ज की जाएगी।

विभाग को भेजेंगे पर्यवेक्षण रिपोर्ट

जिला परियोजना संयोजक अतिरिक्त उपायुक्त को फाइल पर जानकारी देकर प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। पर्यवेक्षण रिपोर्ट विभाग को भेजी जाएगी। अन्य अधिकारियों के निरीक्षण के लिए एडीसी से पत्र जारी करवाएंगे।

स्कूल इंचार्ज होगा जिम्मेवार

एसएमसी सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करना एबीआरसी व स्कूल इंचार्ज के कंधों पर होगी। लापरवाही के लिए संबंधित संकुल के सीआरसी, एबीआरसी व बीईईओ संयुक्त रूप से जिम्मेदार होंगे। प्रशिक्षण स्थल पर फर्जी एसएमसी सदस्य पाए जाने पर स्कूल इंचार्ज को जिम्मेवार ठहराया जाएगा।

प्रशिक्षण में इन पर चर्चा

प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षा का अधिकार अधिनियम, एसएमसी स्वरूप संरचना व दायित्व, सरकारी राशि का खर्च व लेखा रिकार्ड, भवन निर्माण व बैंक खाते का संचालन, एमडीएम योजना, बेटी बचाओ, मन की बात, स्कूल स्वच्छता कार्यक्रम व पीटीएम के बारे में बताया जाएगा।

आवंटित बजट राशि

जिला स्कूल राशि

अंबाला 775 1307400

भिवानी 1137 1917360

फरीदाबाद 370 625200

फतेहाबाद 624 1055520

गुड़गांव 592 992760

हिसार 885 1499400

झज्जर 534 898920

जींद 746 1260480

कैथल 595 1014000

करनाल 785 1320600

कुरुक्षेत्र 795 1337400

मेवात 834 1420920

महेंद्रगढ़ 769 1308120

पंचकूला 417 702360

पलवल 606 1027080

पानीपत 422 714360

रेवाड़ी 655 1104000

रोहतक 428 719040

सिरसा 841 1416480

सोनीपत 720 1216800

यमुनानगर 947 1641360


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.