Move to Jagran APP

चीफ इंजीनियर के सामने बोले उद्यमी- कर्मचारियों का व्यवहार सुधारिये, बिल की कमी दूर कराइये

बिजली निगम के अधिकारियों ने बुधवार को शहर के उद्यमियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं जानी। बैठक उद्यमियों ने जर्जर तार और खंभे बदलने की मांग उठाई।

By Edited By: Published: Thu, 19 Sep 2019 09:58 AM (IST)Updated: Thu, 19 Sep 2019 04:54 PM (IST)
चीफ इंजीनियर के सामने बोले उद्यमी- कर्मचारियों का व्यवहार सुधारिये, बिल की कमी दूर कराइये
चीफ इंजीनियर के सामने बोले उद्यमी- कर्मचारियों का व्यवहार सुधारिये, बिल की कमी दूर कराइये

पानीपत, जेएनएन। बिजली निगम के अधिकारियों ने बुधवार को शहर के उद्यमियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं जानी। बैठक उद्यमियों ने जर्जर तार और खंभे बदलने की मांग उठाई। साथ ही कहा कि सबसे ज्यादा समस्या बिजली बिल और कर्मचारियों के व्यवहार से है। इनमें सुधार करना होगा। इस पर चीफ इंजीनियर वीएस मान ने आश्वासन दिया।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि बिजली की कमी नहीं है। बिजली वितरण निगम लाभ में चल रहे हैं। पहली बार ऐसा हुआ है। निगम का अब क्वालिटी पर जोर रहेगा। पानीपत में हर फीडर की मेंटेनेंस होंगी। जो भी कमी उस फीडर पर होगी उसे दूर किया जाएगा। सप्ताह में दो दिन बुधवार व शनिवार को मेंटिनेंस होगी। स्वतंत्र फीडर व औद्योगिक फीडर की ऑन लाइन मॉनिटरिंग की जा रही है। एक घंटे से अधिक कट लगते ही उच्च अधिकारियों को ऑन लाइन जानकारी मिल जाती है। केंद्र सरकार की उदय योजना में पानीपत के दो सब-डिविजन प्रथम स्थान पर रहे हैं। वीएस मान 33 केवी लघु सचिवालय पावर हाउस में आयोजित उद्यमियों की बैठक में बोल रहे थे। बैठक में मौजूद विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बिजली आपूर्ति में आने वाले समस्याओं का फीडबैक लिया गया। पानीपत सर्कल के सभी एसडीओ, एक्सईएन, अधीक्षण अभियंता की मौजूदगी में उद्यमियों की शिकायत को सुना गया। संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य रूप से उठी समस्याएं

-केबल बख्शा फटने पर ठीक करने में समय अधिक लगता है।

-टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत देने के बाद सुनवाई नहीं होती।

-सेक्टर 25 पार्ट -एक-दो में बिजली की तार नीची है।

-अधिकारियों का व्यवहार ठीक नहीं है।

-बालजाटान का पावर हाउस चालू नहीं हुआ, उद्योग लग चुके हैं।

-स्वतंत्र फीडर की मेंटेनेंस उद्यमी स्वयं करते हैं, मेंटिनेंस के लिए परमिट लेने पर परेशानी। एक अधिकारी नियुक्त किया जाए।

-परमिट फोन पर दिए जाएं।

-एलटी के बिजली के बिल गलत आ रहे हैं।

- रिडिंग भी नहीं ली जाती, एवरेज के बिल भेज देते हैं।

-नगर निगम के बाहर स्थित उद्योग के बिल में भी एमसी चार्ज लगाया जाता है।

-सेक्टर 25 पार्ट दो में पावर हाउस बनाया जाए।

-क्राउन चौक पर चार लाइनों की क्रा¨सग है। एक में फाल्ट होने के कारण सभी बंद की जाती है।

-कालाअंब में दो लाइनें एक खंबे पर चलती है। एक बंद होने पर दोनों बंद रखा जाता है।

-सेक्टर 29 पार्ट एक में 35 साल पुराने खंबे, तार लगी हुई है। खंबे व लाइनें नीचे में आ गए हैं।

- नीची लाइनें होने से वाहन टकराते हैं। खंबे बदले जाए, जर्जर तार बदलें जाए।

-सबसे ज्यादा मॉडल टाउन में बिल संबंधी शिकायत है।

-कम्पलेंट सुनने वालों का कोई ठिकाना नहीं। मोबाइल पर अक्सर शिकायत नहीं सुनते।

अधिकारियों के जवाब

सभी फीडर की मेंटेनेंस होगी। सेक्टर 29 में एलटी लाइन के खंभे, तार फेज वाइज बदले जाएंगे। शिकायत टोल फ्री नंबर 1912 पर दें। अब सीधे पंचकुला में समस्या सुनी जाएगी। बिल गलत आने रीडिंग न लेने के मामले में बीसीआइटी कंपनी के कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। क्राउन चौक पर चार लाइन की क्रासिंग व कालाअंब पर क्रासिंग के मामले में लाइन अलग-अलग की जाएंगी। साथ लाइनों के नीचे गार्ड लगाए जाएंगे। जहां लगे हुए नहीं है। अधिकारियों की ड्यूटी 24 घंटे की है। जो अधिकारी व्यवहार ठीक नहीं करता उसकी शिकायत दें, कार्रवाई की जाएगी। इंडस्ट्री फीडर की मेंटेनेंस रविवार को होगी। अब बिल पंचकुला से ऑन लाइन ठीक होते हैं। 30 सितंबर तक बालजाटान का पावर हाउस चालू हो जाएगा।

बैठक में मौजूद रहे

हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स के पानीपत चैप्टर चेयरमैन विनोद खंडेलवाल, सेक्टर 29 से श्रीभगवान अग्रवाल, पानीपत डायर्स से भीम राणा, कारपेट एसोसिएशन से जितेंद्र मलिक, रोटर स्पिनर्स से प्रीतम सचदेवा, धनराज बंसल, सेक्टर 25 एसोसिएशन से एचएस धम्मू, सुभाष नारंग, टीम आवाज से अजय, एचवीपीएन पंचकुला के मुख्य अभियंता गुलशन नागपाल, अधीक्षण अभियंता जेएस नारा, एक्सईएन संजीव शर्मा सहित नौ सब-डिविजन के एसडीओ मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.