Move to Jagran APP

भूप्पी राणा गैंग को खटका दाल में तड़का लगाने वाला, इसलिए अंबाला जेल में गैंगवार Panipat News

भूप्पी राणा गैंग के सदस्यों की आंख में दाल में तड़का लगाने वाला युवक कई दिन से खटक रहा था। पेशी के दौरान उन्होंने भड़ास निकाल ली। मामला लोरेंस गैंग को पता चली तो मामला बढ़ गया।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Sat, 13 Jul 2019 02:35 PM (IST)Updated: Sat, 13 Jul 2019 02:35 PM (IST)
भूप्पी राणा गैंग को खटका दाल में तड़का लगाने वाला, इसलिए अंबाला जेल में गैंगवार Panipat News
भूप्पी राणा गैंग को खटका दाल में तड़का लगाने वाला, इसलिए अंबाला जेल में गैंगवार Panipat News

पानीपत/अंबाला, जेएनएन। पंचकूला में पेशी पर गए जिस बंदी और कैदी के साथ भूप्पी राणा गैंग ने मारपीट की वह लॉरेंस गैंग के सदस्यों की दाल में तड़का लगाता था। दरअसल, सेंट्रल जेल में लगने वाले लंगर से जो दाल मिलती है उसमें कैदी, बंदी अपनी मर्जी से तड़का लगा लेते हैं। इसके लिए सेंट्रल जेल की जमीन में भट्टियों की सुविधा उपलब्ध है।

loksabha election banner

भूप्पी राणा गैंग के सदस्यों की आंखों में यह तड़का लगाने वाला युवक कई दिनों से खटक रहा था। इसीलिए इसे जब पंचकूला में पेशी पर ले जाया गया तो भूप्पी राणा गैंग के सदस्यों ने अपनी भड़ास निकाल ली। जब उसने लॉरेंस गैंग के सदस्यों को यह बात बताई तो वह अपना आपा खो बैठे और वारदात को अंजाम दे डाला। 

चार कर्मचारियों को आई काफी चोटें 
इस वारदात में वार्डर जरनैल, वार्डर सुरेंद्र व चक्कर हेडवार्डर सुरेंद्र व मन उप-अधीक्षक जेल को ज्यादा चोटें आई।जब लॉरेंस गैंग के सदस्य भड़के तो वह सुरक्षा वार्ड पर तैनात वार्डर सुरेंद्र, जेल विजिलेंस टीम के तैनात वार्डर अजीत राणा, वार्डर गजे सिंह को धक्के देकर  गेट से बाहर निकल आए। इसके बाद आरोपित 24-सेंटर की तरफ भागे। 24 सेंटर में भूप्पी राणा गैंग के सदस्य रहते हैं। 24 सेंटर पर तैनात हेडवार्डर सुरेश पाल व विजिलेंस टीम के तेनात हेडवार्डर बलजीत, वार्डर गुरमेज ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपितों ने इन्हें भी धक्के मारे और दीवारें फांदकर भूप्पी राणा गैंग के सदस्यों पर ईंट, पत्थर और पेड़ों की टहानियों को तोड़कर बनाए गए डंडों से वार कर दिए। यह देख 24-सेंटर से भी भूप्पी राणा गैंग गेट व दीवारे फांदी और बाहर आकर आपस में एक दूसरे में घमासान शुरू हो गया। 

ये भी पढ़ें: अंबाला सेंट्रल जेल में गैंगवार, ईंट और पत्‍थर चले, 80 घायल

इन बंदियों और कैदियों के खिलाफ हुआ केस दर्ज 
दीपक, हरमनप्रीत ,जोगिन्द्र ,सतबीर, प्रशांत, अंकुर, दमन, गुरविंद्र, साहिल, अमित, निसार, देविंद्र, दीपक, पीयूष, अनुज, हरप्रीत, हरविन्द्र, रवि, तलविंद्र, मनीष, जसटीन, सिमरनजीत, बुथा गिरी, सुरेंद्र पाल, मनप्रीत, अजयपाल, गगनदीप, गुरविंद्र, मनदीप, विक्रम, संदीप, जसप्रीत, मोहम्मद इरफान, विक्रम, गुरजंट, प्रिंस, शिरी पाल, गोल्डी, जोनी, सुरेंद्र, मोहम्मद अजमल, शिवम, अमन, एकेएस, विशाल, कुलदीप, मुनीष, चरणजीत, विक्रम, राजीव, गौरव, वीरेंद्र, वीरेंद्र, जसमीर, गुलशन, अनूप, रवि, मोहित, मुकेश, अमित, विक्रमजीत, गुरप्रीत, गुरजंट, हरसिमरन, गुरचरण, आनंद, प्रिंस, शुभम, राहुल, निशांत, प्रदीप, दीपक, सागर, राकेश, पप्पू, राकेश, बिट्टू, असलम, अश्विनी, राहुल, प्रदीप, साहिल, भूपेंद्र व अरणव पर केस दर्ज हुआ है।

ये था मामला
अंबाला सेंट्रल जेल में बृहस्पतिवार शाम छह बजे 20 कैदियों और बंदियों को बैरक में ले जाया जा रहा था। तभी लोरेंस गैंग के बंदियों और कैदियों ने हेड वार्डर सुरेश, सुरेंद्र और गुरमेज को धक्का दे दिया और दीवार फांदकर सेंटर 24 में बंद भूप्पी राणा गैंग के सदस्यों की बैरक के पास पहुंच गए। तभी भुप्‍पी राणा गैंग के सदस्‍य दीवार फांद आए। दोनों गैंग जेल में बने पार्क में आमने सामने हो गए। लोरेंस गैंग और भूप्‍पी गैंग के सदस्‍यों ने पार्क में पड़े पत्‍थर और ईंट मारनी शुरू कर दी। 80 बंदियों और कैदियों को चोट आई। 12 लॉरेंस गैंग और आठ भूप्‍पी गैंग के सदस्‍यों को चोटें आईं। वहीं 20 गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्‍हें ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। इसके अलावा मामलूी रूप से घायलों को जेल अस्‍पताल में भी इलाज किया गया। मामला करीब रात तीन बजे तक चला। उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.