Move to Jagran APP

केशनी आनंद को एक्सटेंशन की उम्मीद कम, विजयवर्धन हो सकते हैं हरियाणा के नए मुख्य सचिव

हरियाणा की मुख्‍य सचिव केशनी आनंद को सेवा विस्‍तार मिलने की कम ही संभावना है। ऐसे में उनके रिटायर होने पर वरिष्‍ठ आइएएस अफॅसर विजयवर्द्धन राज्‍य के नए मुख्‍य सचिव हो सकते हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 03 Sep 2020 09:35 AM (IST)Updated: Thu, 03 Sep 2020 09:35 AM (IST)
केशनी आनंद को एक्सटेंशन की उम्मीद कम, विजयवर्धन हो सकते हैं हरियाणा के नए मुख्य सचिव
केशनी आनंद को एक्सटेंशन की उम्मीद कम, विजयवर्धन हो सकते हैं हरियाणा के नए मुख्य सचिव

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा की मुख्‍य सचिव केशनी आनंद को सेवा विस्‍तार (एक्‍सटेंशन) मिलने की बहुत कम संभावना है। ऐसे में इस माह के अंत तक हरियाणा को नया मुख्‍य सचिव मिल सकता है। 1985 बैच के आइएएस अधिकारी गृह सचिव विजयवर्धन हरियाणा के नए मुख्य सचिव बन सकते हैं। मौजूदा मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा 30 सितंबर को सेवानिवृत हो जाएंगी। मनोहर सरकार के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए केशनी आनंद अरोड़ा को सेवा विस्तार की उम्मीदें बहुत कम हैं।

loksabha election banner

गृह सचिव और एफसीआर की दौड़ में संजीव कौशल तथा पीके दास

मनोहरलाल सरकार में सबसे वरिष्ठ अधिकारी को मुख्य सचिव बनाने की परंपरा रही है। मुख्य सचिव के बाद दूसरे नंबर पर गृह सचिव, राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्तायुक्त का पद माना जाता है जिस पर विजयवर्धन काबिज हैं। ऐसे में उनका मुख्य सचिव बनना लगभग तय है। वह फिलहाल गृह सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं तथा सुलझे हुए मिलनसार अधिकारी हैं।

प्रदेश में एसके गुलाटी सबसे सीनियर, अहम पोस्टिंग संभव नहीं

मुख्य सचिव बनने की दौड़ में 1984 बैच के सुनील गुलाटी भी हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने उन्हें वित्तायुक्त भी नहीं बनाया। ऐसे में उनके मुख्य सचिव बनने की संभावना किसी सूरत में नहीं है। फिलहाल उनके पास प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग का कामकाज है।

मुख्य सचिव की दौड़ में विजयवर्धन के बाद गृह सचिव, वित्तायुक्त और राजस्व सचिव बनने के लिए 1986 बैच के सीनियर आइएएस अधिकारी संजीव कौशल का नाम सबसे ऊपर है। संजीव कौशल नरम मिजाज, राजनीतिक तालमेल से काम करने वाले तथा काम के रिजल्ट देने वाले अधिकारी हैं। उनके बारे में धारणा है कि वह जिस काम को करते हैं, पूरी तल्लीनता और जिम्मेदारी से करते हैं।

संजीव कौशल सीएम मनोहर लाल के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं। इसी पद के लिए हालांकि वरिंदर सिंह कुंडू, पीके दास, धीरा खंडेलवाल और आलोक निगम की भी दावेदारी बनती है, लेकिन पीके दास को छोड़कर कोई दूसरी मजबूत दावेदार नहीं है। पीके दास चूंकि एक बार गृह सचिव रह चुके हैं, ऐसे में उन्हें गृह सचिव बनाने की बजाय सरकार कृषि विभाग की जिम्मेदारी सौंप सकती है। दास की गिनती भी जिम्मेदारी और सजग अधिकारियों में होती है।

कोरोना काल के चलते अफसरशाही में यह अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि प्रदेश सरकार मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा को तीन महीने का सेवा विस्तार दे सकती है। इसके लिए केंद्र सरकार से मंजूरी लेनी होगी। आपदा प्रबंधन कानून 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत गठित राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी की प्रदेश कार्यकारी कमेटी की चेयरपर्सन मुख्य सचिव होती हैं। राज्यव्यापी आदेश और दिशा-निर्देश उन्हीं के द्वारा जारी किए जाते हैं।

हुड्डा ने तीन मुख्य सचिवों को दिया सेवा विस्तार

एडवोकेट हेमंत ने बताया कि वर्ष 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में  मुख्य सचिव पीके चौधरी को जुलाई से दिसंबर तक छह महीने की एक्सटेंशन दी थी। इसके बाद वर्ष 2014 में 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे एससी चौधरी को लोकसभा चुनाव के चलते तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया।

उनके बाद मुख्य सचिव बनी शकुंतला जाखू को विधानसभा चुनावों के चलते दो महीने का सेवा विस्तार दिया गया। इससे पहले वर्ष 1996 में तत्कालीन मुख्य सचिव एमसी गुप्ता को बंसी लाल की सरकार ने पहली बार छह महीने का सेवा विस्तार दिया था। हालांकि तब आइएएस अधिकारियों की सेवानिवृति की आयु 58 वर्ष होती थी जिसे बाद में 60 वर्ष कर दिया गया था।

एसडी भांबरी का रिकॉर्ड बरकरार

एडवोकेट हेमंत ने बताया कि प्रदेश में मुख्य सचिव के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल एसडी भांबरी का रहा है। वह अक्टूबर 1974 से जनवरी 1981 तक अर्थात छह साल तीन महीने तक इस पद पर रहे। प्रदेश के पहले मुख्य सचिव सरूप कृष्ण तीन बार मुख्य सचिव बने, लेकिन उनका कुल  कार्यकाल पांच वर्ष नौ माह रहा। पीपी कैपरीहान पांच वर्ष से कुछ दिन ऊपर मुख्य सचिव रहे। जून 2019 में रिटायर हुए डीएस ढेसी साढ़े चार वर्षों तक प्रदेश के मुख्य सचिव रहे।

यह भी पढ़ें:  लड़ाकू विमान राफेल को पक्षियों से खतरा, अंबाला एयरफोर्स स्टेशन को लेकर IAF ने हरियाणा सरकार को पत्र 

यह भी पढ़ें: पंजाब पोस्ट मैट्रिक स्काॅलशिप घोटाले पर पर्दा डालने के लिए बुना गया था फाइलों का जाल

यह भी पढ़ें: हरियाणा के लखनौर साहिब में हैं श्री गुरु गोबिंद सिंह का ननिहाल, यहां बिताए थे बचपन के दिन

यह भी पढ़ें: Exclusive interview में बाेले अजय चौटाला- हरियाणा में भाजपा और हम मिलकर चलाते रहेंगे राज

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.