Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहन को छेड़ता था, इसलिए तीन लड़कों ने किशाेर की हत्‍या कर दी

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 01:51 PM (IST)

    पंचकूला में तीन लड़कों ने एक किशाेर की हत्‍या कर दी। किशाेर उनकी चचेरी बहन से छेड़छाड़ करता था और इसकी कारण उन्‍होंने चाकू से गोद कर उसे मार डाला। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बहन को छेड़ता था, इसलिए तीन लड़कों ने किशाेर की हत्‍या कर दी

    जेएनएन, पंचकूला। पुलिस ने गांव बुढ़नपुर में नाबालिग की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पंचकूला पुलिस सफल हो गई है। पु‍लिस का कहना है कि किशोर उनकी चचेर बहन से छेड़खानी करता था और इसी कारण उन्‍होंने उसकी हत्‍या कर दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके परिजनों ने सेक्टर-16 पुलिस चौकी में हंगामा किया। उनका कहना था कि तीेनों निर्दोष है और पुलिस पुलिस ने नाजायज तौर पर उनको पकड़ रखा है। दूसरी आेर, मारे गए लड़के के परिजन भी चौकी में आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे थे।

    पुलिस की सीआइए 2 टीम ने बुढ़नपुर में रविवार को एक नाबालिग शहनाज की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पु‍लिस की दो टीमों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले काे सुलझाया। सीआइए 2 के इंचार्ज इंस्पेक्टर यशदीप व सेक्‍टर 14  थाना के प्रभारी ने मामले की जांच के लिए दो टीमें बनाई गई थीं।

    पु‍लिस टीमों ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए अौर आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों उत्‍तर प्रदेश के बिजनौर निवासी मोहम्मद चांद, मोहम्मद तनवीर और मोहम्मद तालिब की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया। ये लोग अभी पंचकूला की इंदिरा कॉलोनी में रह रहे थे। 

    बता दें कि रविवार दोपहर के समय तीन युवकों ने बुढ़नपुर स्कूल के पास 15 साल के शहनाज की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने बताया कि शहनाज उनकी चचेरी बहन से छेड़छाड़ करता था। उन्होंने कई बार उसे समझाया था लेकिन वह नहीं माना और इसके चलते शहनाज को मौत के घाट उतार दिया।