Move to Jagran APP

एसवाइएल पर सियासत, पंजाब से आने वाले लोगों को पानी पिलाएंगे और फूल देंगे चौटाला

एसवाइएल पर इनेलो कार्यकर्ता सोमवार को हरियाणा व पंजाब की सीमाओं पर पांच जगह रास्ते रोकेंगे। इस आंदोलन की वजह से दोनों राज्यों की सीमाओं पर तनाव के हालात बनने के आसार हैं।

By Ankit KumarEdited By: Published: Sun, 09 Jul 2017 08:17 PM (IST)Updated: Sun, 09 Jul 2017 08:41 PM (IST)
एसवाइएल पर सियासत, पंजाब से आने वाले लोगों को पानी पिलाएंगे और फूल देंगे चौटाला
एसवाइएल पर सियासत, पंजाब से आने वाले लोगों को पानी पिलाएंगे और फूल देंगे चौटाला

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा और पंजाब के बीच बरसों से सियासत का कारण बन रही एसवाइएल नहर के निर्माण के लिए प्रमुख विपक्षी दल इनेलो ने कमर कस ली है। हरियाणा के हक में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू कराने के लिए इनेलो ने केंद्र व राज्य सरकारों पर पूरी तरह से दबाव बना दिया। इनेलो वर्कर सोमवार को हरियाणा व पंजाब की सीमाओं पर पांच जगह रास्ते रोकेंगे।

loksabha election banner

इनेलो के इस आंदोलन की वजह से सोमवार को दोनों राज्यों की सीमाओं पर तनाव के हालात बने रहेंगे। हरियाणा ने सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से 10 कंपनियां अद्र्धसैनिक बलों की तैनात करने का निर्णय लिया है। चार से पांच कंपनियों ने मोर्चा संभाल भी लिया, जबकि पंजाब में वहां की सीमाओं पर 30 कंपनियां तैनात रहेंगी। पंजाब से हरियाणा आने वाले तमाम वाहनों को यहां प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा और उन्हें वापस जाने के मजबूर किया जाएगा। इस वजह से हरियाणा व पंजाब की बस सेवा पूरी तरह से प्रभावित होगी।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव : वोट के भरोसे के साथ मीरा कुमार का कांग्रेसी विधायकों संग डिनर

विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने आंदोलन शांतिपूर्ण होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं को किसी सूरत में बाधित नहीं होने दिया जाएगा। चौटाला ने कहा कि सिरसा, फतेहाबाद, जींद और अंबाला के डीसी को पत्र लिखकर आंदोलन की सूचना दे दे गई है। साथ ही कहा गया है कि किसी असामाजिक तत्व को शरारत न करने दी जाए।

चौटाला ने कहा कि पंजाब से आने वाले लोगों को पानी व चाय पिलाकर और फूल भेंटकर यह समझाया जाएगा कि किसी का हक मारना कितना अनुचित है, ताकि वे अपने राज्य में वापस जाकर न केवल राजनीतिक लोगों को बल्कि आम जनता को भी हरियाणा के दर्द से वाकिफ करा सकें।

यह भी पढ़ें: ट्रांसफॉर्मर की चिंगारी से फैक्ट्री में लगी आग, सामान जलकर खाक

चौटाला खुद पूरे आंदोलन पर हवाई मार्ग के जरिये निगाह रखेंगे। गृह सचिव रामनिवास और पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने दावा किया कि किसी तरह के व्यवधान से निपटने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

इन पांच जगहों पर रोके जाएंगे रास्ते

- डबवाली में पंजाब के मलौट, फिरोजपुर व बठिंडा की तरफ से आने वाले वाहन सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी और तीन विधायक रोकेंगे
- टोहाना में पटियाला के रास्ते आने वाले वाहन किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निशान सिंह और दो विधायकों रोकेंगे
- जींद जिले के तीनों विधायकों द्वारा खनौरी से आने वाले वाहनों को रोका जाएगा
- अंबाला शहर स्थित बलदेव नगर में सांसद दुष्यंत चौटाला, पार्टी अध्यक्ष अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में वाहन रोके जाएंगे
- अंबाला के पास ही हरियाणा-पंजाब शंभू बैरियर पर पार्टी नेता जसविंद्र सिंह संधू व रामपाल माजरा के नेतृत्व में सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक रास्ते रोके जाएंगे
(चौटाला खुद अंबाला में होने वाले रास्ता रोको आंदोलन में भाग लेंगे)।

यह भी पढ़ें: सरदारा को गुरु ने बनाया हॉकी का सरदार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.