Move to Jagran APP

कोरोना पर काबू को सरकार की खास तैयारी, अब होगा रेंडम टेस्ट, 15 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट

हरियाणा सरकार अब कोराेना से निपटने के लिए रेंडम टेस्‍ट का सहारा लेगी। अब लोगों की रैपिड टेस्‍ट किट से जांच होगी। इसकी रिपोर्ट महज 15 मिनट में मिल जाएगी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 09 Apr 2020 03:16 PM (IST)Updated: Thu, 09 Apr 2020 03:16 PM (IST)
कोरोना पर काबू को सरकार की खास तैयारी, अब होगा रेंडम टेस्ट, 15 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट
कोरोना पर काबू को सरकार की खास तैयारी, अब होगा रेंडम टेस्ट, 15 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा सरकार राज्य में लाॅकडाउन की अवधि बढ़ाने या इसमें छूट को लेकर अभी असमंजस की हालत में है। सरकार कोरोना को काबू करने के लिए बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है। प्रदेश सरकार राज्य में कोरोना के टेस्ट की संख्‍या बढ़ाएगी। सभी 22 जिलों में रेंडम (किसी भी व्यक्ति का) टेस्ट करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए एक लाख रेपिड टेस्ट किट के आर्डर दिए गए हैं। ये किट 15 मिनट में ही कोरोना के बारे में रिपाेर्ट दे देगी।

loksabha election banner

रेंडम टेस्ट से पता चलेगा कम्युनिटी में तो नहीं फैल रहा कोरोना

इसकी रिपोर्ट में संकेत मिलने के बाद कोरोना का फुल टेस्ट होगा, ताकि प्रदेश में इस बात का अंदाजा लगाया जा सके कि संक्रमण की क्या स्थिति है। इसके बाद ही सरकार किसी नतीजे पर पहुंचेगी। हरियाणा में तब्लीगी जमातियों की वजह से कोरोना पाजीटिव केस बढ़े हैं, जिसे लेकर सरकार चिंतित है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा भी लगातार यह बात कही जा रही है कि भारत में दूसरे मुल्कों के मुकाबले बहुत कम टेस्ट हो रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से भी सभी राज्यों को इस संदर्भ में आदेश दिए गए हैं कि टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाए। राज्य में रेपिड टेस्ट किट आने के बाद रेंडम टेस्ट शुरू कर दिए जाएंगे।

लाॅकडाउन बढ़ाने या खत्म करने को लेकर संशय में मनोहरलाल सरकार

हरियाणा सरकार ने डॉक्टरों, नर्स व पैरा-मेडिकल स्टॉफ के लिए भी ढ़ाई लाख पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट) किट तथा एक लाख एन-95 मॉस्क का आर्डर दिया हुआ है। गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का दावा है कि चार हजार पीपीई किट हर रोज प्रदेश में डिलीवर होंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लॉकडाउन की क्या स्थिति रहेगी, इसका फैसला भी अब रेंडम टेस्ट की रिपोर्ट के बाद ही होगा।

विज ने बताया कि अधिकतर तब्लीगी जमातियों के सेंपल स्वास्थ्य विभाग ले चुका है। इनकी रिपोर्ट दो से तीन दिन में आने की उम्मीद है। यह रिपोर्ट भी लॉकडाउन को बढ़ाने या खत्म करने का फैसला लेने में कारगर सिद्ध होगी। अगर पाजीटिव केस बढ़ते हैं तो सरकार अभी लॉकडाउन को खत्म करने का जोखिम नहीं लेगी।

फरीदाबाद और गुरुग्राम जिले हॉट स्पॉट घोषित

हरियाणा सरकार ने अभी तक एनसीआर के दो जिलों गुरुग्राम व फरीदाबाद को कोरोना पाजीटिव मामलों को लेकर हॉट स्पॉट घोषित किया है। इनसे भी अधिक पॉजीटिव केस वाले नूहं और पलवल को सरकार ने अभी तक इस कैटेगरी से बाहर रखा है। गुरुग्राम में अभी तक 20 और फरीदाबाद में 28 पाजीटिव केस मिले हैं। वहीं पलवल में यह आंकड़ा 28 और नूंह में 38 से अधिक हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि नूंह व पलवल जिलों में केस बाद में आए हैं। उनकी समीक्षा की जा रही है। इन दोनों जिलों को हाट स्पाट घोषित करने के बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा।

नूंह जिले में घर-घर स्वास्थ्य की जांच अभियान

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि नूंह जिले में कोरोना पाजीटिव के केस अधिक मिलने के बाद सरकार ने इस जिले को कोरोना का हॉट स्पॉट बेशक घोषित नहीं किया है लेकिन पूरे जिले में स्वास्थ्य जांच शुरू करवा दी है। सरकार ने सभी गांवों में घर-घर जाकर लोगों का टेस्ट करने का निर्णय लिया है। इनमें जिन भी लोगों में कोरोना के लक्षण मिलेंगे, उनका कोरोना का टेस्ट करवाया जाएगा। यह निर्णय इसलिए लेना पड़ा क्योंकि सबसे अधिक तब्लीगी जमाती नूंह जिले में ही मिले हैं। यहां करीब पौने सात सौ जमाती मिले हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: Lockdown में छ‍ह‍ जिलों की पुलिस को चकमा दे स्‍कूटी से 127 किमी पहुंची युवती, प्रेमी को ले गई

यह भी पढ़ें: पंजाब में कोरोना से नौवीं मौत व पांच संदिग्‍धों ने भी तोड़ा दम, 16 और पॉजिटिव मरीज मिले

यह भी पढ़ें: हुड्डा शासन में नियुक्‍त 1983 PTI शिक्षकों की नौकरी जानी तय, अब जल्‍द होगी नई भर्ती


 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.