Move to Jagran APP

संताेष यादव बनीं हरियाणा विस की डिप्‍टी स्‍पीकर

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भाजपा विधायक संतोष यादव को हरियाणा विधानसभा का डिप्टी स्पीकर चुन लिया गया। उन्‍हें सर्वसम्‍मति से इस पद के लिया चुना गया। इससे पहले विस की कार्यवाही शुरू होते हंगामा हो गया। अनिल विज की टिप्‍पणी पर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Fri, 04 Sep 2015 11:11 AM (IST)Updated: Fri, 04 Sep 2015 07:52 PM (IST)
संताेष यादव बनीं हरियाणा विस की डिप्‍टी स्‍पीकर

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भाजपा विधायक संतोष यादव को हरियाणा विधानसभा का डिप्टी स्पीकर चुन लिया गया। उन्हें सर्वसम्मति से इस पद के लिया चुना गया। अटेली से विधायक संतोष यादव को राव इंद्रजीत का करीबी माना जाता है। इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की किरण चौधरी के प्रश्न के बाद की गई टिप्पणी से विवाद हो गया। बाद में मुख्यमंत्री द्वारा खेद जताए जाने के बाद मामला शांत हुआ।

loksabha election banner

डिप्टी स्पीकर चुने जाने के बाद संतोष यादव को बधाई देते अभय चौटाला व अन्य।

श्ुाक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी के सवाल किया। इसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के कहा दिया कि कांग्रेस को झूठ बोलने में पीएचडी है। उनकी इस टिपण्ण्ाी पर कांग्रेस के विधायक उखड़ गए और हंगामा शुरू हो गया। इनेलो और हजकां ने भी दिया कांग्रेस का साथ दिया।

यह भी पढ़ें : पंजाब भाजपा अध्यक्ष पद से कमल शर्मा की होगी जल्द विदाई

इस दौरान किरण चौधरी और विज के बीच नोकझाेंक भी हुई। किरण चौधरी ने विज से माफ़ी मांगने की मांग की। विज ने माफ़ी नहीं मांगने पर अड़ गए। विज मामले को शांत करने के बजाए इसे तूल देते रहे। आखिर में सीएम मनोहर लाल को हस्तक्षेप करना पड़ा। सीएम के विज के शब्दों पर खेद जताने के बाद माहौल शांत हुआ।

विधानसभा में बहस करते अनिल विज और किरण चौधरी व अन्य कांग्रेस विधायक।

सीएम ने कहा तोशाम का डेवलपमेंट फंड वापस लेने की होगी जांच। हॉस्पिटल से मंगवाई गयी मशीन 15 दिन में वापस भेजकर करा दी जायेगी इंस्टॉल।

यह भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र के पास हादसे में मानेसर के तीन दोस्तों की मौत

किरण चौधरी ने तोशाम की पीएचसी और सीएचसी की खराब हालात पर सवाल पूछा था। किरण चौधरी ने पूूछा था कि तोशाम, मीरांन और कैरू में सामुदायक केंद्र और दिनोद, धनिमाह तथा भूषण में प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति में सुधार क्यों नही हो रहा है।

विज ने इसका उत्तर देने के साथ ही डॉक्टर की कमी को लेकर बृहस्पतिवार को पूछ गए सवाल का भी जवाब देना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के दस साल के शासन पर तंज कसना शुरू कर दिया।। इसी पर हंगामा हो गया। किरण चौधरी ने हॉस्पिटल से मशीन वापस मंगाने पर पत्र लिखकर शिकायत की बात कही तो विज बोले, ये सदन को गुमराह कर रही हैं, इन्होंने झूठ बोलने में पीएचडी की है।

इनेलो ने किया वाकआउट

इनेलो विधायकों के वाकआउट के बाद विधानसभा में खाली पड़ीं सीटें।

विधानसभा में अधिकतर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव नामंजूर कर देने और मानसून सत्र की अवधि नहीं बढ़ाने से नाराज इनेलो विधायकों ने वॉकआउट किया। विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला और कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने स्पीकर से अपनी पार्टियों द्वारा दिए गए ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा की मांग की।

स्पीकर ने अधिकतर प्रस्तावों को गैर जरूरी बताते हुए उन्हें नामंजूर कर दिए जाने की जानकारी दी। इस पर हंगामा हो गया। चौटाला ने सेम की समस्या और ढाणियों में बिजली की कमी का जिक्र करते हुए कहा कि अब यदि मुद्दों पर चर्चा नहीं होगी तो बजट सत्र तक इंतजार करना पड़ेगा।

भाजपा विधायक डा. अभय सिंह यादव ने कहा कि सिरसा से हमें अपने हिस्से का पानी दे दो। इस पर चौटाला ने पलटवार किया कि हमने मना कहां किया। हमारा सेम का खड़ा सारा पानी ले जाओ।

हुड्डा व कादियान की रामबिलास से नोकझोंक

किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं मिलने के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व पूर्व स्पीकर डॉ. रघुबीर कादियान की संसदीय कार्य मंत्री रामबिलास शर्मा के बीच खूब नोकझोंक हुई। कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने स्थिति संभाली। अनुपूरक अनुमानों पर चर्चा के दौरान भी सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर वाद-विवाद हुआ। विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद करीब चार हजार करोड़ रुपये के अनुपूरक अनुमान पास कर दिए गए।

हंगामा स्पीकर द्वारा यह जानकारी देने पर हुआ कि इनेलो विधायक जसविंद्र संधू के गन्ने की समस्या पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव को किरण चौधरी के गन्ने के बकाया भुगतान संबंध प्रस्ताव में ही क्लब कर दिया गया है।

नवंबर में हो सकता है विस का विशेष सत्र
करीब चार हजार करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट अनुमानों पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक रणधीर कापड़ीवास, लतिका शर्मा, कांग्रेस विधायक उदयभान, ललित नागर और इनेलो विधायक प्रो. रवींद्र बलियाला व विधायक केहर सिंह ने अपने इलाकों की समस्याएं उठाई। समय थोड़ा रहने पर इनेलो विधायक जसविंद्र संधू ने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में कहा कि यह सत्र सोमवार तक ही चलेगा, लेकिन यदि सदन चाहेगा तो नवंबर-दिसंबर में स्पेशल शीतकालीन सत्र बुलाया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.