Move to Jagran APP

हरियाणा में डेढ़ दर्जन अफसरों को RTA सचिव की कमान, सहगल बने अंबाला रोडवेज के महाप्रबंधक

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTA) में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हरियाणा सरकार ने करीब डेढ़ दर्जन नए RTA सचिव लगाए हैं। जिन अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें एचसीएच एचपीएस व डीएफओ भी शामिल हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sun, 25 Oct 2020 10:16 AM (IST)Updated: Sun, 25 Oct 2020 10:16 AM (IST)
हरियाणा में डेढ़ दर्जन अफसरों को RTA सचिव की कमान, सहगल बने अंबाला रोडवेज के महाप्रबंधक
हरियाणा में डेढ़ दर्जन अफसरों को RTA सचिव की कमान। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, चंडीगढ़। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTA) में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हरियाणा सरकार ने करीब डेढ़ दर्जन नए RTA सचिव लगाए हैं। सात HCS अफसरों, पांच HPS अफसरों के साथ ही वन विभाग के दो और रोजगार विभाग के दो अधिकारियों को RTA सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। HPS मनीष सहगल को अंबाला रोडवेज का महाप्रबंधक बनाया गया है।

loksabha election banner

किस अफसर को कहां किया गया तैनात

  • सुनील कुमार, आइएफएस, डीएफओ, हिसार को आरटीए हिसार के सचिव पद पर तैनात किया गया है।
  • HCS वीणा हुड्डा, विशेष सचिव, सहकारिता विभाग, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आयुष्मान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण और सचिव, आरटीए कुरुक्षेत्र को, सचिव आरटीए करनाल में नियुक्त किया गया है।
  • आरटीए करनाल के सचिव HCS अशोक कुमार बंसल को सचिव आरटीए झज्जर नियुक्त किया गया है।
  • हरियाणा रोडवेज अंबाला की महाप्रबंधक HCS गौरी मिड्ढा को सचिव आरटीए अम्बाला नियुक्त किया गया है।
  • मेवात विकास एजेंसी, नूंह के डिप्टी सीईओ, HCS गौरव अंतिल को सचिव आरटीए नूंह किया गया है।
  • HCS सत्यवान सिंह मान, उप मण्डल अधिकारी (नागरिक), जींद और सम्पदा अधिकारी एचएसवीपी जींद को सचिव आरटीए कैथल नियुक्त किया गया है।
  • HCS भारत भूषण, संयुक्त सीईओ, सरस्वती हेरिटेज बोर्ड, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम यमुनानगर और उप मण्डल अधिकारी (नागरिक), बिलासपुर को सचिव आरटीए यमुनानगर नियुक्त किया गया है।
  • HCS अमरिंदर सिंह मनैस, उप सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग, महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज चंडीगढ़ और प्रशासक, नगर परिषद अंबाला सदर को सचिव आरटीए पानीपत नियुक्त किया गया है।
  • HPS जितेन्द्र गहलावत, एसीपी, गुरुग्राम को सचिव आरटीए फरीदाबाद के पद पर नियुक्त किया गया है।
  • HPS धर्ना यादव, एसीपी फरीदाबाद को सचिव आरटीए गुरुग्राम नियुक्त किया गया है।
  • HPS गजेंद्र सिंह, एसीपी फरीदाबाद को सचिव आरटीए रेवाड़ी नियुक्त किया गया है।
  • HPS अंग्रेज सिंह, डीएसपी नारनौल को आरटीए भिवानी के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • HPS हीरा सिंह, डीएसपी-1 आइआरबी भौंंडसी को आरटीए सिरसा के सचिव के रूप में तैनात किया गया है।
  • HPS विजेन्द्र सिंह, डीएसपी, तृतीय बटालियन, एचएपी, हिसार को आरटीए महेंद्रगढ़ का सचिव नियुक्त किया गया है।
  • संदीप गोयत, एचएफएस, डीएफओ, झज्जर को सचिव, आरटीए रोहतक नियुक्त किया गया है।
  • दो अन्य अधिकारी, जिन्हें आरटीए के सचिव नियुक्त किया गया है, उनमें उर्मिल श्योकंद, मण्डल रोजगार अधिकारी, कुरुक्षेत्र को सचिव, आरटीए, कुरुक्षेत्र और दर्शना भारद्वाज, उप निदेशक, रोजगार हरियाणा को सचिव, आरटीए, चरखी दादरी नियुक्त किया गया है।
  • मेजर (सेवानिवृत्त) गायत्री अहलावत, एचसीएस, संयुक्त निदेशक, कनसोलिडेंशन ऑफ होल्डिंग्स, रोहतक और उप मण्डल अधिकारी (नागरिक), सांपला को उप मण्डल अधिकारी (नागरिक), महम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • मनीष सहगल, एचपीएस, डीएसपी अंबाला को हरियाणा रोडवेज अंबाला के महाप्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.