Move to Jagran APP

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, परिवहन विभाग में होगी 3000 कर्मियों की भर्ती

हरियाणा सरकार परिवहन विभाग में शीघ्र ही 3000 कर्मचारियों की नियमित भर्ती करेगी। परिवहन मंत्री कृष्‍णलाल पंवार ने कहा कि कच्‍चे कर्मचारियों को भी पक्‍का किया जाएगा।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 03 Aug 2016 09:53 AM (IST)Updated: Wed, 03 Aug 2016 03:44 PM (IST)
बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, परिवहन विभाग में होगी 3000 कर्मियों की भर्ती

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। परिवहन विभाग में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए जल्द ही नियमित भर्तियां की जाएंगी और कच्चे कर्मचारी भी पक्के किए जाएंगे। परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि विभाग में जल्द ही लगभग 1500 चालक, 930 परिचालक व 951 तकनीकी स्टॉफ की भर्ती होगी।

loksabha election banner

परिवहन विभाग की विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद पंवार ने बताया कि बताया कि अगले दो माह में परिवहन विभाग के बेड़े में 300 नई बसें शामिल की जाएंगी। बसों की खरीद प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मार्च 2017 तक विभाग के बेड़े में बसों की संख्या 5000 करने का लक्ष्य रखा गया है।

पढ़ें : खेल विभाग में भी रोजगार के अवसर, होंगी 600 कोचों की भर्ती

बैठक के दौरान कर्मचारी संगठनों द्वारा रखी गई अधिकतर मांगों को मंत्री पंवार ने मौके पर ही मंजूर कर लिया। उन्होंने कर्मचारियों को वर्ष 2014- 15 का बकाया बोनस देने स्वीकार करने सहित वर्ष 2003 के बाद भर्ती चालकों व परिचालकों के साथ जुड़े एसपीएल शब्द को हटाकर नियमित शब्द जोडऩे की मांग पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्यवाही जल्द ही आरंभ की जाएगी।

पढ़ें : नशे में धुत छात्रा ने पांच वाहनों को ठोंका, फिर बनाई गैंगरेप से बचने की झूठी कहानी

मंत्री ने बताया कि ऐसे कर्मचारियों के अगस्त माह के वेतन (सितंबर में देय) से एनपीएस का लाभ देना भी आरंभ कर दिया जाएगा। मंत्री ने कर्मचारियों को वर्ष 2013-14 का यूनिफॉर्म भत्ता जल्द देने की मांग पर सहमति जताई।

नेहरा गुट बातचीत से संतुष्ट

महासंघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय प्रधान दलबीर नेहरा, महासचिव जगमोहन आंतिल, चेयरमैन ओमप्रकाश ग्रेवाल, उपमहासचिव रणबीर शर्मा और भिवानी डिपो के प्रधान ईश्वर शर्मा ने बताया कि मंत्री ने अधिकतर मांगें स्वीकार कर ली हैैं। रोडवेज के 2003-04 से चालक-परिचालकों को नियुक्ति तिथि से नियमित किया जाएगा।


पढ़ें : रिलीज से पहले अरशद वारसी की फिल्म 'माइकल मिश्रा' पर विवाद, अंबाला में विरोध

उन्होंने कहा कि 2002 से 2008 तक नियुक्त हुए सभी चालकों व परिचालकों को पक्का मानते हुए चार वार्षिक वेतन वृद्धि के साथ अगस्त में वेतन के साथ बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा। सभी कंप्यूटर ऑपरेटर को नियमित करने और 25 किलोमीटर के दायरे तक बसों का ठहराव ग्रामीण क्षेत्रों में करने पर भी सहमति बनी है।

इंटक नेता बातचीत से खुश नहीं

रोडवेज के इंटक नेता अनूप सहरावत परिवहन मंत्री के साथ हुई बैठक से खुश नहीं हैैं। उनका कहना है कि निजी बसों के मुद्दे पर सरकार की ओर से नीति स्पष्ट नहीं की गई है। सात दिसंबर को भी इन मांगों पर सहमति बनी थी, मगर अभी तक उन्हें पूरा नहीं किया गया।

पढ़ें : हिसार-दिल्ली हाइवे पर एक साथ श्ुारू हुए दाे और टोल प्लाजा

कांट्रेक्ट कर्मचारी नियमित होंगे : हरियाणा नारायण

आल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष हरि नारायण शर्मा ने बातचीत सफल होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि बसों का बेड़ा बढ़ाया जाएगा। कांट्रेक्ट पर काम कर रहे कर्मचारी नियमित होंगे। सात अगस्त को यूनियन की बैठक बुलाई गई है, जिसमें अगली रणनीति तय की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.