Ranjit Singh Murder Case: 19 साल बाद दीवाली मनाएगा रंजीत सिंह का बेटा जगसीर, बताई संघर्ष की गाथा

Ranjit Singh Murder Case पंचकूला की विशेष सीबीआइ अदालत द्वारा रंजीत सिंह हत्‍याकांड में 19 साल बाद गुरमीत राम रहीम सहित पांच दोषियों को सजा सुनाई गई। इससे रंजीत सिंह के परिवार को राहत मिली है। रंजीत के पुत्र जगसीर सिंह 19 साल बाद इस बार दीवाली मनाएंगे।