Move to Jagran APP

पुलिस भर्ती फर्जीवाड़ा : तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया

पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में विशेष जांच दल ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 11:13 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jan 2022 11:13 PM (IST)
पुलिस भर्ती फर्जीवाड़ा : तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया
पुलिस भर्ती फर्जीवाड़ा : तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया

जागरण संवाददाता, पंचकूला : पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में विशेष जांच दल ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दिसंबर 2021 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस विभाग में पुरुष कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया के तहत ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर-3 पंचकूला में फिजिकल परीक्षा ली जा रही थी। परीक्षा के दौरान 20 दिसंबर को हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने फिजिकल परीक्षा के दौरान असल उम्मीदवार के स्थान पर दूसरे व्यक्ति के खड़े होने व टेस्ट में हिस्सा लेने का प्रयास करने के मामले के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी। जो सूचना प्राप्त करके इंचार्ज पुलिस चौकी सेक्टर-21 एएसआइ हरेंद्र सिह ने मौके पर पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत सेक्टर-5 पंचकूला में केस दर्ज किया गया था। मामले में गहनता जांच के लिए पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार एसआइटी का गठन किया गया और एसीपी पंचकूला विजय कुमार द्वारा जांच करते हुए पुलिस विभाग व अन्य विभागों में भर्तियों में फर्जीवाडा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपित संदीप कुमार गांव चुलकाना जिला पानीपत, शमशेर गांव जोरासी पानीपत, पवन गांव जाजनवाला नरवाना जींद को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने असली उम्मीदवारों की जगह फिजिकल टेस्ट देकर धोखाधडी के मामलों में गिरफ्तार किया गया है।

prime article banner

एसीपी पंचकूला विजय कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग व अन्य विभागों में अन्य पदों पर भर्ती फर्जीवाडा में धोखाधडी कर असली उम्मीदवारों की जगह परीक्षा देने व फिजिकल देने वालों के खिलाफ पांच मामले दर्ज किए गए और अब तक 22 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीनों आरोपितों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया। पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में अशोक निवासी हिसार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। अशोक उम्मीदवारों की सेटिग कर मानिक सिंह से परीक्षा दिलवाता था। अशोक ने कुछ प्रतियोगियों की जगह खुद भी पेपर दिए थे। फर्जी डाक्यूमेंट बनवाकर आरोपित मानिक सिंह परीक्षा देता था। अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बायोमीट्रिक जांच नहीं हुई, इसलिए ये आरोपित बचने में सफल हो गए। इनके खिलाफ दर्ज है केस

पंचकूला पुलिस ने जींद जिले के नरवाना तहसील के गांव कलोदा खुर्द के संजय कुमार, हिसार के उकलाना तहसील के खारी गांव के संदीप कुंडू, गौरव गांव बेरी अकबरपुर तहसील उकलाना मंडी, जिला हिसार, रवि निवासी हरकी देवी कालोनी रोहतक, शक्ति सिंह गांव हसनवाला, तहसील टोहाना, जिला फतेहाबाद, सुनील कुमार निवासी बिरढाना जिला फतेहाबाद, सुनील गांव सोरखी, तहसील हांसी, जिला हिसार पुरुष कांस्टेबल की परीक्षा में संदिग्ध मिले हैं। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि महिला कांस्टेबल दुर्गा में कोमल रानी निवासी वीपीओ सातरोड, तहसील उकलाना जिला हिसार, पूजा निवासी वार्ड-21, गौतम नगर, गोहाना जिला सोनीपत, सिमरन निवासी वीपीओ गोरखपुर तहसील भूना, जिला फतेहाबाद, सीमा निवासी बीरबल नगर वार्ड-4, तहसील नरवाना, जिला जींद, शिवानी निवासी कुलताना तहसील सांपला जिला रोहतक, दीपिका निवासी गांव मकराना, जिला चरखी दादरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.