Move to Jagran APP

पीएम मोदी की सांपला रैली बनी सीएम की प्रतिष्‍ठा, तैयारी में जी जान से जुटे

रोहतक के सांपला में 9 अक्‍टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम और रैली के लिए सीएम मनोहरलाल ने पूरी ताकत झोंक दी है। उन्‍होंने इसे प्रतिष्‍ठा का प्रश्‍न बना लिया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sat, 06 Oct 2018 01:50 PM (IST)Updated: Sat, 06 Oct 2018 01:50 PM (IST)
पीएम मोदी की सांपला रैली बनी सीएम की प्रतिष्‍ठा, तैयारी में जी जान से जुटे
पीएम मोदी की सांपला रैली बनी सीएम की प्रतिष्‍ठा, तैयारी में जी जान से जुटे

जेएनएन, चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांपला में होने वाला कार्यक्रम व रैली केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के साथ ही मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल के लिए भी प्रतिष्‍ठा का प्रश्न बन गई है। दीनबंधू छाेटूराम की प्रतिमा के अनावरण पर हाेने वाली इस रैली के लिए मनोहरलाल और बीरेंद्र सिंह के साथ सरकार व संगठन ने पूरी तकात लगा दी है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह प्रधानमंत्री की यह रैली भाजपा के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण मानी जा रही है।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए प्रदेश सरकार ने फिलहाल 18 तेजतर्रार एचसीएस अफसर और 30 डीएसपी मैदान में उतारे हैं। एचसीएस अफसर जहां रविवार को स्थानीय उपायुक्त को रिपोर्ट करेंगे, वहीं सभी डीएसपी शनिवार को ही पूरे दल-बदल के साथ मोर्चा संभालेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने पूरी ताकत झोंक रखी है। भले ही कार्यक्रम के मुख्य आयोजक केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह हैं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल इसे सरकार और संगठन की प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रहे हैं।

सरकार की कोशिश है कि रैली रिकॉर्ड तोड़ होनी चाहिए जिसे आगामी चुनावी बेला में कैश किया जा सके। रैली की तैयारियों को लेकर संजीदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद रोहतक जाकर पूरे इंतजामों का जायजा ले चुके। इसके अलावा सचिव स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर पुलिस महानिदेशक तक समारोह स्थल का दौरा कर पूरे इंतजामों पर नजर रखे हैं।

यह भी पढ़ें: दो यु‍वतियों में हुआ प्‍यार तो लिंग परिवर्तन करा शादी की, अब आई यह मुसीबत

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम रहेंगे। विशेष रणनीति के तहत समारोह स्थल पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए रोहतक से लगते भिवानी, सोनीपत, झज्जर, जींद और पानीपत जिलों के अफसरों को तरजीह दी गई है। हालांकि सुरक्षा इंतजाम संभालने के लिए पूरे प्रदेश से डीएसपी और जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। रैली में आने वाले लोगों को परेशानियों से न जूझना पड़े, अफसरों को इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश हैं।

कमांडो की दो प्लाटून और 20 मोटरसाइकिल दस्ते तैनात

करनाल से कमांडो की दो प्लाटून और 20 मोटरसाइकिल दस्तों को कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा में तैनात किया गया है। आइपीएस अश्विन घुड़सवार दल का जिम्मा संभालेंगे। स्थानीय डीएसपी रमेश कुमार पायलट ड्यूटी संभालेंगे तो मोहम्मद जमाल काफिले को एस्कार्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें: संघर्ष ने इस महिला को बना दिया फौलाद, दूसरों की पीड़ा हर जीत रही मन

कार्यक्रम के दौरान 60 इंस्पेक्टरों के साथ 1800 पुलिस जवान सुरक्षा संभालेंगे, जबकि यातायात का जिम्मा सौ ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को सौंपा गया है। इसके अलावा 220 एनजीओ को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.