Move to Jagran APP

अब नहीं दिखेगा पुलिसिया रौब, अब थानों में शिष्टाचार दिखाएंगे जनाब

हरियाणा पुलिस अब लोगों से दोस्‍ताना और शिष्‍ट तरीेेके से पेश आएगी। पुलिस ने लोगों में अपने प्रति विश्‍वास और सम्‍मान बढ़ाने के लिए आपरेशन श्रीमान शुरू किया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Fri, 04 Jan 2019 11:43 AM (IST)Updated: Fri, 04 Jan 2019 11:43 AM (IST)
अब नहीं दिखेगा पुलिसिया रौब, अब थानों में शिष्टाचार दिखाएंगे जनाब
अब नहीं दिखेगा पुलिसिया रौब, अब थानों में शिष्टाचार दिखाएंगे जनाब

चंडीगढ़, जेएनएन। सख्त मिजाजी के लिए अक्‍सर चर्चा में रहनेवाली हरियाणा पुलिस के कर्मचारी और अधिकारी अब आम आदमी के साथ अदब से पेश आएंगे। थानोंं में पुलिसकर्मी शिष्‍टाचार में नजर आएगी और लोगों को कहिये जनाब बाेलते नजर आएंगे। पुलिसिया रौब छोड़कर वे आम लाेगों से दोस्‍ताना व्‍यवहार करेंगै। ऐसा होगा 'ऑपरेशन श्रीमान' के कारण।

prime article banner

31 जनवरी तक चलेगा 'ऑपरेशन श्रीमान', सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

आमजन में पुलिस के प्रति विश्‍वास और सम्मान बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने 'ऑपरेशन श्रीमान' शुरू किया है। यह अॉपरेशन 31 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद व्यवहार में सर्वश्रेष्ठ पुलिस कर्मचारियों को राज्य, रेंज और जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने इस संबंध में सभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इंसपेक्टर जनरल, पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिये निर्देश जारी किए हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों को आमजन विशेषकर, गरीबों के साथ पुलिस के व्यवहार को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया था।

पुलिस को किसी भी सरकार का आईना बताते हुए डीजीपी ने कहा कि पुलिस को सभी के साथ सम्मानपूर्वक बर्ताव करना चाहिए। हालांकि ज्यादातर पुलिसकर्मी सभ्य और विनम्र हैं, फिर भी नाकाबंदी, गश्त ड्यूटी, चेकिंग ड्यूटी, पीसीआर ड्यूटी, पुलिस स्टेशन, पुलिस पोस्ट और अन्य स्थानों पर अच्छा व्यवहार नहीं किए जाने की शिकायतें मिलती रही हैं। डीजीपी ने पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के साथ रेंज और जिला स्तर पर भी पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके लिए सॉफ्ट स्किल विशेषज्ञों और अन्य विशेषज्ञों की सेवाएं ली जाएंगी।

डीजीपी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव आने वाले हैं तथा जींद विधानसभा के उपचुनाव की घोषणा हो चुकी। इसलिए पुलिस द्वारा राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक संभावित प्रबंध किए जाने चाहिए।

धुंध में विशेष एहतियात बरतेंगे पुलिस कर्मचारी

डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोहरे में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष एहतियात बरती जाए। एनएचएआइ, पीडब्ल्यूडी जैसे विभागों के साथ समन्वय बनाकर पुलिस अधिकारी और ट्रैफिक इंचार्ज सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करें ताकि यात्रियों के बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके। इसके अलावा केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) और केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेस-वे पर लेन ड्राइविंग सुनिश्चित की जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.