Move to Jagran APP

आज से फरीदाबाद-गुरुग्राम सहित सभी शहरी निकायों की संपत्तियों का मिलेगा मालिकाना हक, जानें पोर्टल से कैसे करें आवेदन

हरियाणा में अब पोर्टल के माध्‍यम से शहरी निकायों की दुकानों और मकानों का स्‍वामित्‍व हासिल किया जा सकता है। सीएम मनोलरलाल ने मुख्‍यमंत्री शहरी निकाय स्‍वामित्‍व योजना पोर्टल की शुरूआत की है। आज से पोर्टल के माध्‍यम से आवेदन किया जा सकता है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 30 Jun 2021 01:23 PM (IST)Updated: Thu, 01 Jul 2021 08:19 AM (IST)
आज से फरीदाबाद-गुरुग्राम सहित सभी शहरी निकायों की संपत्तियों का मिलेगा मालिकाना हक, जानें पोर्टल से कैसे करें आवेदन
हरियाणा में शहरी निकायों की दुकानाें व मकानों पर मालिकाना हक मिलेगा। (फाइल फोटो)

चंडीगढ़, राज्‍य ब्‍यूरो। हरियाणा के लोगों काे राज्‍य की मनोहरलाल सरकार ने बड़ी सौगात दी है। राज्‍य में फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित सभी शहरी निकायों की दुकानों और मकानों पर 20 साल से काबिज लोगों को मालिकाना हक मिलेगा। इस संबंध में सीएम मनोहरलाल ने मुख्‍यमंत्री शहरी निकाय स्‍वामित्‍व योजना पाेर्टल www.ulb.shops.ulbharyana.gov.in की शुरूआत की। इस पर आज से आवेदन किया जा सकेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 'जन सहायक आपका सहायक एप' भी लांच किया। इसके तहत सभी सरकारी सेवाएं मोबाइल के माध्यम से मिलेंगी।

loksabha election banner

सीएम ने मुख्‍यमंत्री शहरी निकाय स्‍वामित्‍व योजना पोर्टल व जन सहायक आपका सहायक एप लांच किया

जन सहायक एप मोबाइल अप्लीकेशन है और इससे लाेगों को सरकारी कार्यालयों के चक्‍कर काटने से छुटकारा मिलेगा। मनोहरलाल ने इस अवसर पर 'मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना पोर्टल' की शुरुआत  करते हुए कहा कि राज्‍य सरकार के इस कदम से लोगों की बड़ी समस्‍या का समाधान होगा।

मालिकाना हक के लिए आज से आवेदन कर सकेंगे 20 साल पुराने किरायेदार

उन्‍होंने कहा कि 31 दिसंबर 2021 तक जिन लाेगों के शहरी निकायों की दुकानें या मकान पर कब्जे के 20 साल पूरा हो जाएंगे, उन्हें ऐसी प्रापर्टी पर मालिकाना हक मिलेगा। इसके लिए पोर्टल के माध्‍यम से लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए मुख्‍यमंत्री शहरी निकाय स्‍वामित्‍व योजना पोर्टल पर आवेदन एक जुलाई से किए जा सकेंगे।

इस पोर्टल में ऐसे सभी लोगों को आवेदन करना होगा जो 20 साल से शहरी निकायों की दुकानों और मकानों पर काबिज हैं। आवेदकों को सेल्फ सर्टिफाइड लेटर के जरिये बताना होगा कि वे कितने साल से प्रापर्टी पर काबिज हैं। इसका साइट प्लान भी लगेगा। इसके साथ ही आठ डाक्यूमेंट में से कोई एक डाक्यूमेंट लगाना होगा, जैसे बिजली या पानी कनेक्शन का बिल, उप किरायेदारी का समझौता पत्र या किराये की रसीद, रिटर्न, फायर एनओसी आदि ।

मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि जो व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठाएंगे, उनसे मार्केट दर के हिसाब से पूरा किराया वसूल किया जाएगा। बता दें कि हरियाणा में विभिन्‍न शहरी निकाय क्षेत्रों में काफी संख्‍या में लोग शहरी निकायों की दुकानों और मकानों पर लंबे समय से काबिज हैं।

25 हजार किरायेदार बनेंगे मालिक, सरकारी खजाने में आएगा एक हजार करोड़

20 साल से अधिक समय से शहरी निकायों की जमीन और मकान-दुकानों पर काबिज किरायेदार, लीज धारक और लाइसेंस फीस दे रहे लाेग 1 जुलाई से मालिकाना हक के लिए आवेदन कर सकेंगे। मालिकाना हक के लिए कलेक्टर रेट पर अधिकतम 50 फीसद तक छूट दी जाएगी। इस योजना से करीब 25 हजार लोगों को फायदा मिलेगा और हरियाणा सरकार को मोटे तौर पर एक हजार करोड़ रुपये का राजस्व आने की उम्मीद है।

 हर सप्‍ताह सोमवार को खुलेगा पोर्टल और एक हजार तक आवेदन लेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग के पास 16 हजार लोगों का डाटा मौजूद है जो वर्षों से इस जमीन पर काबिज हैं। अभी यह संख्या और बढ़ने की संभावना है। इसलिए हर सप्ताह सोमवार को पोर्टल खुलेगा और एक हजार आवेदन आते ही बंद हो जाएगा। इस तरह तीन-साढ़े तीन महीने में सभी आवेदक आवेदन कर सकेंगे।

उन्‍होंने बताया कि आवेदन के एक माह के अंदर अधिकारी आवेदनों की पड़ताल करेंगे । यदि कोई क्लेम या दावे आते हैं तो एक महीने के भीतर सक्षम प्राधिकारी जांच पड़ताल कर मामले को निपटाएंगे। डेशबोर्ड पर आवेदक अपने आवेदन का विवरण देख सकेगा। इससे मैन्युअल पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से समाप्त होगी।

जानें कितना लगेगा शुल्‍क

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने बताया कि अगर किसी ने आबंटित भवन के तल/क्षेत्रफल से अधिक निर्माण किया है तो उसे (अतिरिक्त क्षेत्रफल गुणा 1000 रुपये) अतिरिक्त राशि जमा करनी होगी। यदि आवेदक अलाटी या सबलैटी नहीं है परंतु पालिसी की सभी योग्यताएं पूरी करता है तो उसे 30 हजार रुपये का एकमुश्त नियमित शुल्क भी भरना होगा। योग्य आवेदकों को स्‍थानीय निकाय 15 दिन के भीतर नोटिस जारी करेगे। नोटिस के 15 दिन के अंदर कुल निर्धारित राशि की 25 फीसद पैसा संबंधित पालिका में जमा कराना होगा। शेष 75 फीसद राशि आगामी तीन माह में जमा करानी होगी।

अलग-अलग तलों के लिए अलग कीमतें

यदि भवन केवल एक अलाटी के नाम है तो उसे बेस रेट देना होगा। दोमंजिला भवन होने पर भू-तल के लिए बेस रेट का 60 फीसद और प्रथम तल के लिए बेस रेट का 40 फीसद पैसा देना होगा। तीन मंजिला भवन होने पर भू-तल के लिए बेस रेट का 50 प्रतिशत, प्रथम तल के लिए बेस रेट का 30 प्रतिशत और द्वितीय तल के लिए बेस रेट का 20 प्रतिशत राशि का भगुतान करना होगा। छत का अधिकार ऊपरी तल के आवेदक का होगा, लेकिन इस पर अतिरिक्त निर्माण का अधिकार नहीं होगा। इसके अलावा बेसमेंट के लिए भी मालिकाना हक की योजना तैयार की जा रही है।

स्‍थानीय निकाय बेच सकेंगे अनुपयोगी जमीन

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि पालिकाओं में काफी जमीनें अलग-अलग टुकड़ों में हैं जिनका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। इन पर अवैध कब्जे होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए इन जमीनों को बेचने के लिए स्‍थानीय निकायों को ही अधिकार देने का निर्णय लिया गया है। इन जमीनों के मूल्य निर्धारण की व्यवस्था बनाई जाएगी और तय की गई कीमत पर आवेदन मांगे जाएंगे।

मालिकाना हक के लिए कलेक्टर रेट में ऐसे मिलेगी छूट

         कब्जा -                  कलेक्टर रेट में छूट (रुपये में)

  • 20 साल -                         20 फीसद
  • 25 साल -                         25 फीसद
  • 30 साल -                         30 फीसद
  • 35 साल -                         35 फीसद
  • 40 साल -                         40 फीसद
  • 45 साल -                         45 फीसद
  • 50 साल या इससे अधिक -  50 फीसद।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.