Move to Jagran APP

हरियाणा रोडवेज की सामान्य बसों बनेंगी खास, यात्रा होगी आरामदायक और मिलेगी स्लीपर सीट

हरियाणा रोडवेज की सामान्‍य बसें खास बनेंगी और इससे यात्रा आरामदायक बनेगी। सामान्‍य बसों में भी स्‍लीपर सीटें होंगी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Tue, 14 Apr 2020 10:22 AM (IST)Updated: Tue, 14 Apr 2020 10:22 AM (IST)
हरियाणा रोडवेज की सामान्य बसों बनेंगी खास, यात्रा होगी आरामदायक और मिलेगी स्लीपर सीट
हरियाणा रोडवेज की सामान्य बसों बनेंगी खास, यात्रा होगी आरामदायक और मिलेगी स्लीपर सीट

चंडीगढ़, [सुधीर तंवर]। हरियाणा में अब बस यात्रा आरामदायक और खास होगी। हरियाणा रोडवेज की सामान्य बसों में भी यात्रियों काे विशेष सुविधाएं होंगी। इस सामन्‍य बसाें में भी स्‍लीपर सीटें होंगी। इसके साथ ही अब यात्रियों को सामान रखने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। चालक-परिचालकों को रात में विश्राम के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ेगा। इसके लिए बसों के डिजाइन में बदलाव किया गया है।

loksabha election banner

चालक-परिचालकों के लिए बस के आखिरी हिस्से में बनाई ट्रेन की तरह स्लीपर सीट

हरियाणा रोडवेज में अगले कुछ महीनों में 367 साधारण बसें शामिल होने वाली हैं। इन बसों में यह खूबी होगी। चालक और परिचालक के लिए बस  की आखिरी सीट स्लीपर सीट बनाई गई है। इस सीट का कमर लगाने का हिस्सा ट्रेन की तरह ऊपर खुलेगा, जिससे चालक और परिचालक के लिए दो स्लीपर सीट मिल जाएंगी। इस तरह वे अब बस के अंदर ही आराम कर सकेंगे।

लंबी दूरी के यात्रियों के लिए बस के पीछे होगी डिग्गी

बस के पिछले हिस्से में पहली बार बड़ी डिग्गी बनाई गई है जिससे लंबे रूट पर जाने वाले यात्रियों को सामान रखने में आसानी होगी। गुरुग्राम में हरियाणा रोडवेज इंजीनियर कारपोरेशन (एचईआरसी) में ऐसी कुछ बसें बन कर तैयार  हैं, जबकि कुछ की बॉडी तैयार की जा रही है।

हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव सरबत सिंह पूनिया के अनुसार एचईआरसी कर्मचारी हमेशा से ही शानदार और मजबूत बस बॉडी बनाने के लिए मशहूर रहे हैं। नया प्रयोग भी बेमिसाल है। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी देशभर में 68 सरकारी व अर्ध सरकारी विभागों में यात्रियों को परिवहन सेवा देने और बस की बॉडी बनाने में नंबर वन हैं।

उन्‍होंने कहा कि 42 श्रेणियों को सस्ती व सब्सिडी यात्रा करवाने वाले कर्मचारी यात्रियों को आरामदायक सफर मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ते। यही वजह है कि दूसरे प्रदेशों के यात्रियों को भी हरियाणा रोडवेज की बसें लुभाती हैं। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि राज्य में रोडवेज के बेड़े को समृद्ध करने तथा यात्रियों के आरामदायक सफर की दिशा में सरकार गंभीर प्रयास कर रही है। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: जलियांवाला बाग नरसंहार : नहीं लगेगा 'शहीदों की चिताओं' पर मेला, सन्‍नाटे से शहीदों को श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें: Fight agianst coronavirus: चंडीगढ़ PGI में Covid-19 मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से होगा इलाज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.