Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh News: सीएम मनोहर लाल से मुलाकात के बाद मंत्री अनिल विज की नाराजगी हुई दूर, बदल सकती है स्वास्थ्य महानिदेशक

    By Anurag AggarwaEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 09:10 PM (IST)

    बीते दो महीने से स्वास्थ्य महकमें से नाराज चल रहे हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की नाराजगी दूर हो गई है। सीएम मनोहर लाल से मुलाकात के बाद उन्होंने अपनी नाराजगी को दूर कर लिया है। सोमवार से स्वास्थ्य मंत्री फाइलें निपटाएंगे। इसके साथ ही वो 15 दिसंबर से विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी विधायकों के सवालों का जवाब देंगे।

    Hero Image
    सीएम मनोहर लाल से मुलाकात के बाद मंत्री अनिल विज की नाराजगी हुई दूर (फाइल फोटो)।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। करीब दो माह की लंबी खींचतान के बाद आखिरकार हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की नाराजगी दूर हो गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हुई दूसरे दौर की बातचीत में अनिल विज संतुष्ट नजर आए। हालांकि मुख्यमंत्री से मिलकर आने के तुरंत बाद अनिल विज ने किसी तरह के संकेत नहीं दिए थे, लेकिन अब उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के साथ उनकी जो भी बातचीत हुई है, उससे वह काफी हद तक संतुष्ट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हुई मुलाकात के बाद मंत्री की नाराजगी हुई दूर

    सूचना है कि शनिवार को सुबह मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनिल विज को फोन कर उनकी नाराजगी दूर कर दिए जाने की जानकारी दी है। इसके तहत राज्य की स्वास्थ्य महानिदेशक डा. सोनिया त्रिखा खुल्लर अवकाश पर चली जाएंगी, जिसके कुछ दिन बाद उनका तबादला किसी दूसरी जगह हो सकता है। डॉ. सोनिया मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की धर्मपत्नी हैं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के संतुष्ट होने से उनके हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होने का असमंजस भी खत्म हो गया है। अनिल विज न केवल विधानसभा के सत्र में शामिल होंगे, बल्कि विपक्ष द्वारा पूछे जाने वाले स्वास्थ्य विभाग के सवालों का भी जवाब देंगे।

    ये भी पढ़ें: Yamunanagar: अवैध खनन पर सरकार के इंतजाम को पलीता लगा रहे माफिया, कम हुए तौल कांटों का रजिस्ट्रेशन; बंद होगा खनन फर्मों का पोर्टल

    सीएम ने विज को फोन कर दी अपने फैसले की जानकारी

    विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े करीब तीन दर्जन सवाल लगे हैं और सभी में डॉक्टरों की कमी, स्वास्थ्य उपकरणों की कमी और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के अभाव के साथ सरकारी अस्पतालों के जर्जर भवनों से जुड़ी समस्याएं हैं। स्वास्थ्य मंत्री पिछले दो माह से मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग लेने से नाराज चल रहे थे। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य महानिदेशक की कार्यप्रणाली पर आपत्ति थी।

    मुख्यमंत्री के साथ हुई मुलाकात में लगभग यह सहमति बन चुकी है कि स्वास्थ्य महानिदेशक को इस पद से अलग कर दिया जाएगा। फिलहाल उन्हें कुछ दिनों के अवकाश पर भेजा जा सकता है या स्वास्थ्य महानिदेशक स्वयं अवकाश ले सकती हैं। इसके बाद उनके स्थान पर किसी दूसरे अधिकारी को स्वास्थ्य महानिदेशक नियुक्त कर दिया जाएगा।

    विधानसभा में जाएंगे विज और विधायकों के सवालों के भी देंगे जवाब

    इस टकराव के खत्म होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बड़ी राहत ली है। मुख्यमंत्री से तीन दिन पहले हुई अनिल विज की मुलाकात के दौरान राजेश खुल्लर भी बातचीत में शामिल हुए। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ने अनिल विज और इन अधिकारी की नाराजगी दूर करा दी तथा स्वास्थ्य महानिदेशक को बदलने पर अपनी सहमति दे दी है। अब ऐसे में सोमवार से अनिल विज अपने कार्यालय में पिछले दो माह से लंबित पड़ी स्वास्थ्य विभाग की फाइलों का निपटारा कर देंगे और 15 दिसंबर से आरंभ होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी विधायकों के सवालों का जवाब देंगे।

    ये भी पढ़ें: 'भ्रष्टाचार समाज के लिए कैंसर, ये भाषणों से नहीं होगा खत्म', पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में बोले सीएम मनोहर लाल