Move to Jagran APP

फील्ड मे उतरेंगे मनोहर के मंत्री, सीएम व बराला समेत मंत्रियों का रूट मैप तैयार

पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर लौटे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ने मंत्रियों को फील्ड में उतरने का मंत्र दिया दिया। अब हर रोज मंत्री व विधायक 10 किलोमीटर पैदल यात्रा करेंगे।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Mon, 01 Oct 2018 03:48 PM (IST)Updated: Mon, 01 Oct 2018 08:56 PM (IST)
फील्ड मे उतरेंगे मनोहर के मंत्री, सीएम व बराला समेत मंत्रियों का रूट मैप तैयार
फील्ड मे उतरेंगे मनोहर के मंत्री, सीएम व बराला समेत मंत्रियों का रूट मैप तैयार

चंडीगढ़ [अनुराग अग्रवाल]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर लौटे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने मंत्रियों और पार्टी विधायकों को गांधी जयंती के दिन से फील्ड में सक्रिय हो जाने के निर्देश जारी किए हैैं। पहले सभी मंत्रियों व विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्रों में हर रोज 15 किलोमीटर पदयात्रा करने का टारगेट दिया गया था, मगर अब इसे घटाकर 10 किलोमीटर कर दिया गया है। पदयात्रा के दौरान मंत्री और विधायक लोगों की सुनवाई करेंगे। उनके साथ करीब 150 कार्यकर्ता भी साथ चलेंगे। मंत्रियों और विधायकों से कहा गया है कि वे पदयात्रा के दौरान लोगों को करनाल रैली का निमंत्रण भी दें।

loksabha election banner

हरियाणा दिवस पर एक नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम सिटी करनाल आ रहे हैैं। इस रैली में मुख्यमंत्री जहां अपनी चार साल की सरकार का हिसाब-किताब पेश करेंगे, वहीं प्रधानमंत्री करीब एक दर्जन नई परियोजनाओं की सौगात देंगे। सरकार के पास इस रैली की कामयाबी के लिए पूरा एक महीना है। शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण अधिकतर मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्रों में रहे और उन्होंने पदयात्रा का रूट मैप तैयार किया।

लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर मंत्रियों-विधायकों की यह पदयात्रा काफी अहम रहेगी। मंत्रियों से पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी दूर करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री करनाल में पुरानी कचहरी रोड स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पैदल यात्रा की शुरूआत करेंगे। वह पहले दिन गांव कासवार, रतनगढ़, पुंडरक और गिरजाबाग तक पैदल यात्रा करेंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व टोहाना के विधायक सुभाष बराला गांव समैन से पदयात्रा शुरू करेंगे। वे साथ लगते पांच गांवों में भी जाएंगे। खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री कर्णदेव कांबोज चौगांवा से चलकर हंसु माजरा, चंद्राव, गढ़ी बीरबल, गढ़पुर टापू, लबकरी, करतारपुर, मुस्सेपुर व समसपुर होते हुए कलसौरा गांव तक पदयात्रा करेंगे।

महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन और सीएम के मीडिया एडवाइजर राजीव जैन सोनीपत के गीता भवन चौक से पैदल चलकर नंदवांगी नगर, चार मरला, आठ मरला, सिक्का कालोनी, ओल्ड डीसी रोड से होते हुए गांधी चौक पहुंचेंगे। सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर रोहतक के डी-पार्क से पदयात्रा शुरू करेंगे। माडल टाउन के लोगों से संवाद करते हुए ग्रोवर कमला कालोनी, भरत कालोनी, रामगोपाल कालोनी, सेक्टर दो होते हुए सेक्टर एक पहुंचेंगे।

स्वच्छता मुहिम चलाने पर भी रहेगा जोर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि मंत्रियों-विधायकों की पदयात्रा के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याण की नीतियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा। पार्टी व सरकार का जोर लोगों को स्वच्छता मुहिम से जोडऩे का भी रहेगा। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों-विधायकों को करनाल में प्रधानमंत्री की रैली का निमंत्रण देने को भी कहा है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.