Move to Jagran APP

कारगिल में दुश्मन को धूल चटाने वाले सागर को याद किया

जागरण संवाददाता, पंचकूला : कारगिल में दुश्मन से लोहा लेते शहीद हुए मेजर संदीप सागर के 19वे

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 Jun 2018 06:16 PM (IST)Updated: Mon, 25 Jun 2018 08:54 PM (IST)
कारगिल में दुश्मन को धूल चटाने वाले सागर को याद किया
कारगिल में दुश्मन को धूल चटाने वाले सागर को याद किया

जागरण संवाददाता, पंचकूला : कारगिल में दुश्मन से लोहा लेते शहीद हुए मेजर संदीप सागर के 19वें शहीदी दिवस पर पंचकूला ने सोमवार को उनको नमन किया। उनके स्मारक पर आयोजित श्रद्धाजलि समारोह में हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन, पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, मेजर संदीप सागर के माता-पिता, आर्मी के जवानों और पुलिस के अधिकारियों ने श्रद्धाजलि दी। शहीद संदीप सागर सेना की वन जैक लाइट इनफेंट्री में थे और 1999 में जम्मू व कश्मीर में कारगिल युद्ध के दौरान 'ऑपरेशन विजय' के चलते राजौरी के नौशहरा सब सेक्टर में एलओसी पर तैनात थे। सागर कलसिया एरिया में खास मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान दुश्मन की बिछाई बारूदी सुरंग फटने पर शहीद हुए थे। शहीदों को सम्मान दे रही है हरियाणा सरकार

loksabha election banner

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कविता जैन ने कहा कि शहर के सेक्टर-7/8/17/18 के चौक के सौंदर्यीकरण पर लगभग 50 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसके साथ-साथ शहीद मेजर संदीप सागर के स्मारक का रखरखाव भी नगर निगम द्वारा किया जाएगा। कविता जैन ने सेक्टर-7/8 स्थित शहीद मेजर संदीप सागर के स्मारक पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार शहीदों को पूरा आदर सम्मान प्रदान कर रही है और प्रदेश के चौकों का नाम भी शहीदों के नाम पर रखा जा रहा है, ताकि युवा पीढ़ी इनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को और अधिक मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभा सकें। जवान शहीद होने के बाद माता-पिता का नहीं, देश का होता है

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उनके माता-पिता प्रो. हरबंस लाल व रक्षा देवी ने ऐसे सपूत को जन्म दिया, जिसने पंचकूला का नाम पूरे देश में रोशन किया है। जब जवान जीता है, तो वह अपने माता-पिता का पुत्र होता और जब मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद होता है, तो वह सारे देश का सपूत बन जाता है। एक वर्ष पहले शहीद के पिता उनसे मिले थे और स्मारक पर आवक्ष प्रतिमा स्थापित करने की बात कही थी और उन्हें विश्वास दिया गया था कि इस दिशा में हरसंभव प्रयास करेगे और आज इस सपूत की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। मां ने कहा-लाडलों के लिए दुआएं जरूर करें

सागर की माता रक्षा देवी ने देशवासियों विशेषकर माताओं-बहनों से आग्रह करते हुए कहा कि सीमाओं पर सेना के जवान सभी मोर्चो पर आतंक से लड़ रहे है। ऐसी कठिन परिस्थितियों में हम सब इन वीरों के लिए दुआओं के संदेश भेजें, ताकि उनके संदेश से वीर सैनिकों को ताकत मिले और वे आतंकवादियों का मुंहतोड़ जवाब दें। मौके पर सेक्टर-11 व संस्कृति स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत भी प्रस्तुत किए। इससे पूर्व कविता जैन व विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद के स्मारक स्थल पर पौधरोपण भी किया। जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

इससे पूर्व 1-जेएकेएलआइ बटालियन के जवानों ने शहीद के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया और दो मिनट का मौन भी रखा। नगर निगम की मेयर उपिंद्र कौर आहलुवालिया, भाजपा के जिला प्रधान दीपक शर्मा, जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल, नगराधीश ममता शर्मा, डिप्टी मेयर सुनील तलवार, पार्षद सीबी गोयल, ओमवती पुनिया, सेना की ओर से जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश, लेफ्टिनेंट कर्नल राहुल यादव, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर कृष्ण कुमार, लेफ्टिनेंट कर्नल रॉय अभिकाश, कर्नल तवर, मेजर रवि पाडे, शहीद के पिता प्रो. हरबंस लाल समेत अन्य ने शहीद को नमन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.