Move to Jagran APP

जेजेपी-आप गठबंधन ने घोषित किए चार प्रत्‍याशी, दुष्‍यंत फिर हिसार से लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आप व जेजेपी गठबंधन ने सीटों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही जेजेपी ने चार प्रत्‍याशी भी घोषित कर दिए हैं। दुष्‍यंत चौटाला फिर हिसार से चुनाव लड़ेंगे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 18 Apr 2019 06:56 PM (IST)Updated: Fri, 19 Apr 2019 09:05 PM (IST)
जेजेपी-आप गठबंधन ने घोषित किए चार प्रत्‍याशी, दुष्‍यंत फिर हिसार से लड़ेंगे चुनाव
जेजेपी-आप गठबंधन ने घोषित किए चार प्रत्‍याशी, दुष्‍यंत फिर हिसार से लड़ेंगे चुनाव

चंडीगढ़, जेएनएन। कांग्रेस के साथ मिलकर महागठबंधन बनाने की कोशिश विफल रहने के बाद बृहस्‍पतिवार को आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी गठजोड़ ने हरियाणा में अपनी सीटों की घोषणा कर दी। इसके साथ ही जेजेपी ने अपने हिस्‍से के चार सीटों के लिए उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी। इसमेे सबसे बड़ी खूबी यह हैं कि सभी उम्‍मीदवार युवा हैं और 30 से 37 वर्ष के हैं। दुष्‍यंत चौटाला एक फिर हिसार से चुनाव लड़ेंगे।

loksabha election banner

जेजेपी ने उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त युवाओं पर जताया भरोसा, सभी 30 से 37 साल की आयु के

जेजेपी ने हिसार से दुष्यंत चौटाला, सिरसा से निर्मल सिंह, भिवानी-महेंद्रगढ़ स्वाति यादव और रोहतक से प्रदीप देसवाल को अपना उम्‍मीदवार बनाया है। नई दिल्‍ली में आयोजित पत्रकार सम्‍मेलन में दाेनों दलों ने 10 सीटों में से अपनी सीटों का भी ऐलान किया। आम आदमी पार्टी अंबाला, करनाल और फरीदाबाद सीटों से अपने उम्‍मीदवार खड़े करेगी। जननायक जनता पार्टी, गुड़गांव, रोहतक, हिसार, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, सिरसा औरभिवानी -महेंद्रगढ़ से अपने प्रत्‍याशी मैदान में उतारेगी।

भिवानी- महेंद्रगढ़ से जेजेपी की उम्‍मीदवार स्‍वाति यादव बनाई गईं महेंद्रगढ क्षेत्र कद्दावर नेता माने जाते सत्‍यवीर यादव की बेटी हैं। गठबंधन की सीटों व प्रत्‍याशियों की घोषणा करते हुए सांसद दुष्‍यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन के बाकी उम्‍मीदवारों के नाम 48 घंटे में जारी कर दिए जाएंगे। दुष्‍यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी की कांग्रेस से गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।

इस मौके पर दुष्‍यंत चौटाला के साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता गोपाल राय, आप के हरियाणा प्रधान नवीन जयहिंद, जेजेपी के हरियाणा प्रधान सरदार निशान सिंह सहित कई नेता मौजूद थे। दुष्‍यंत चौटाला ने कहा कि हमने टिकट में युवाओं को महत्‍व दिया है। लोकसभा चुनाव में गठबंधन शानदार प्रदर्शन करेगा।

जेजेपी प्रत्‍याशी और उनका प्रोफाइल

1. दुष्यंत चौटाला- हिसार
- 2014 में 26 साल की उम्र में देश के सबसे कम उम्र के सांसद बने।
- कभी चौधरी भजनलाल के गढ़ रहे हिसार में अपनी चुनौती दी और  चार लाख 95 हजार (43%) वोट लेकर कद्दावर नेता कुलदीव बिश्‍नोई को हराया।
- सांसद के तौर पर अच्‍छा काम किया और हरियाणा के इतिहास के हिसाब से सबसे ज्यादा सवाल पूछे और सर्वाधिक चर्चाओं में हिस्सा लिया।
- विदेश में पढ़े लिखे दुष्यंत चौटाला ने सांसद बनने के बाद एलएलएम और मास कम्यूनिकेशन की डिग्रियां हासिल कीं।
- सांसद के तौर पर हिसार लोकसभा क्षेत्र में सांसद निधि का 100 फीसदी से ज्यादा इस्तेमाल किया।
- जेजेपी का दावा- विपक्ष का सांसद होने के बावजूद देश का जिला स्तर का पहला पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलवाने, टेलिफोन एक्सचेंज को आधुनिक बनवाने आदि दर्जनों महत्वपूर्ण काम करवाए।
- देश भर के किसानों की आजीविका के साधन ट्रैक्टर को कमर्शियल घोषित होने से बचाने के लिए ट्रैक्टर पर संसद गए और किसानों की आवाज़ बनकर सरकार से फैसला वापिस करवाने में अहम भूमिका निभाई।
- चाचा अभय चौटाला से विवाद के बाद इनेलो से निष्कासित किए गए। इसके बाद जननायक जनता पार्टी का गठन किया
- जींद में 9 दिसंबर को बड़ी रैली कर हरियाणा में पहचान साबित की।
- दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में जेजेपी ने औपचारिक गठन से पहले ही जींद का उपचुनाव लड़ा और 38 हजार वोट हासिल कर दूसरे स्‍थान पर रहे।

------

प्रदीप देसवाल - रोहतक
- सक्रिय छात्र नेता और छात्र संगठन इनसो के प्रदेश अध्यक्ष।
- सुशिक्षित युवा - एमडीयू रोहतक से एलएलबी और एलएलएम की शिक्षा प्राप्त, यूजीसी-नेट क्‍वालीफाइड।
- फिलहाल ‘सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट में जजों की नियुक्ति प्रक्रिया’ विषय पर पीएचडी कर रहे हैं
- कई सेमिनार व कॉन्फ्रेंस आदि में शोधपत्र प्रस्तुत कर चुके हैं।
- छात्रों की समस्याओं और जरूरतों, एसवाईएल आदि से जुड़े कई आंदोलनों का नेतृत्व किया और जेल भी गए
- झज्जर जिले के जसौर खेड़ी गांव में किसान के घर में जन्म हुआ। बड़े भाई रोडवेज ड्राइवर, परिवार की आय का मुख्य स्रोत खेती
- 32 वर्षीय युवा, इनेलो के प्रवक्ता के तौर पर टीवी डिबेट्स में चर्चाओं में हिस्सा लेने का अनुभव।
--------

निर्मल सिंह मल्हड़ी

- सब्जी बेचने का काम करने वाले साधारण भूमिहीन परिवार के संबंध रखते हैं।
- पिता और बुजुर्ग मजदूरी के काम से जुड़े रहे, पत्नी अध्यापिका हैं
- 37 वर्षीय  हैं निर्मल सिंह मल्हड़ी। मजहबी सिख बिरादरी से हैं और पंजाबी लोकसंगीत-संस्कृति के प्रचार से जुड़े रहे हैं।
- दूरदर्शन और सामाजिक आयोजनों में अब तक पंजाबी लोकसंगीत पर आधारित 1000 से ज्यादा कार्यक्रम कर चुके हैं।
- निर्मल सोच चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक है जो सिरसा-फतेहाबाद क्षेत्र में गरीब लड़कियों की शादी, मुफ्त इलाज, जरूरतमंदों की मदद से जुड़े काम करता है।
- 2014 में हरियाणा लोकहित पार्टी से कालांवाली से चुनाव लड़ा।
- युवा निर्मल सिंह का गांव मल्हड़ी (जिला सिरसा) है।

--------

स्वाति यादव    

- शिक्षा- मेडिकल और टेलिकम्यूनिकेशन के क्षेत्र में बिजनेस का दस साल से ज्यादा का अनुभव।
- अमेरिका के जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी से एमबीए की डिग्री।
- अमेरिका की क्लैमसन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।
- निदेशक, यूरो ग्रुप ऑफ स्कूल्स (दक्षिण हरियाणा में आधुनिक और उच्च स्तर की शिक्षा दे रहे 11 स्कूलों का ग्रुप)
- बैंक ऑफ अमेरिका, एरिक्सन जैसी कंपनियों में काम करने का अनुभव।
- अमेरिका में पढ़ाई के दौरान वहां भारतीय छात्रों की संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाई।
- 30 वर्षीय स्वाति के पिता सतवीर यादव नौताना पंजाब कृषि विश्वविद्यालय से बीटैक-एग्रीकल्चर और IIM अहमदाबाद से MBA हैं।
- सत्यवीर यादव फिलहाल महेंद्रगढ़ जिले में जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं।
- सत्यवीर यादव ने 2014 में अटेली विधानसभा से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.