जेबीटी शिक्षकों ने शिक्षा सदन ने घेरा, घंटों कैद रहे अधिकारी व कर्मचारी
नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर जेबीटी शिक्षकों ने मंगलवार देर रात पंचकूला में शिक्षा सदन को घेर लिया व कर्मियों को कार्यालय में कैद कर लिया। बाद में पु ...और पढ़ें

जेएनएन,पंचकूला। नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे एचटेट 2013 के जेबीटी अभ्यर्थियों ने मंगलवार देर रात तक यहां सेक्टर पांच स्थित शिक्षा सदन का घेराव किया। उन्होंने कई घंटों तक अधिकािरियों अौर कर्मचारियों काे शिक्षा सदन में कैद रखा। साढ़े तीन घंटे बाद पुलिस ने जेबीटी शिक्षकों पर हल्का लाठीचार्ज किया और काफी संख्या मेंं जेबीटी शिक्षकों को गिरफ्तार कर कर्मचारियों को मुक्त कराया।
बता दें कि एचटेट 2012-13 के जेबीटी अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे हैं। इन शिक्षकों को रविवार के प्रदर्शन के बाद शिक्षा विभाग के एसीएस पीके दास ने आश्वासन दिया था कि मंगलवार को अपर मेरिट लिस्ट के हिसाब से नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

शिक्षा सदन के कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर आने से रोकते हुए जेबीटी शिक्षक।
ये शिक्षक चार बजे तक इंतजार करते रहे कि आज लिस्ट अपलोड हो जाएगी, लेकिन उस समय तक कुछ नहीं हुआ, तो वे शिक्षा सदन के मुख्य एवं पिछले गेट पर धरना देकर बैठ गए। इस कारण लगभग साढ़े तीन घंटे अधिकारी एवं कर्मचारी शिक्षा सदन में ही कैद रहे।

पुलिस की निगरानी में देर रात कार्यालय से निकलते शिक्षा सदन के कर्मचारी और अधिकारी।
रात लगभग साढ़े 8 बजे तक शिक्षा सदन के कर्मचारियों का धैर्य जबाव दे गया, तो अंदर बंद कर्मचारी मौका पाते ही गेट खोलकर बाहर निकलने लगे। इसके बाद गेट पर धरना दे रहे जेबीटी शिक्षकों ने गेट को फिर से बंद करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अंदर से कर्मचारी एवं अधिकारी घर के लिए निकले।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।