Move to Jagran APP

चार IAS और 20 HCS इधर-उधर, गिरीश के बाद मुकुल डीसी बनने वाले दूसरे एचसीएस

हरियाणा सरकार ने चार आइएएस और 20 एचसीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Tue, 03 Jul 2018 08:07 PM (IST)Updated: Wed, 04 Jul 2018 08:14 AM (IST)
चार IAS और 20 HCS इधर-उधर, गिरीश के बाद मुकुल डीसी बनने वाले दूसरे एचसीएस
चार IAS और 20 HCS इधर-उधर, गिरीश के बाद मुकुल डीसी बनने वाले दूसरे एचसीएस

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने मंगलवार को चार आइएएस और 20 एचसीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैैं। यमुनानगर के डीसी गिरीश अरोड़ा के बाद मुकुल कुमार दूसरे ऐसे एचसीएस अधिकारी हैैं, जिन्हें डीसी नियुक्त किया गया है। एचसीएस मुकुल कुमार पंचकूला के डीसी होंगे।

prime article banner

मुकुल कुमार हालांकि पंचकूला के डीसी पद पर अस्थाई रूप से पहले से काम कर रहे थे, लेकिन सरकार ने अब उनके नए नियुक्ति आदेश जारी किए हैैं। मुकुल कुमार मुख्यमंत्री के ओएसडी भी रह चुके हैैं। गिरीश अरोड़ा के कई बार सीएमओ में आने की चर्चाएं चली, लेकिन उनकी एंट्री नहीं हो पाई।

आइएएस अधिकारी

अधिकारी का नाम पुराना पद नई नियुक्ति
सुकृति लिखी प्रतीक्षारत एमडी हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम
साकेत कुमार भूमि अधिग्र्रहण निदेशक निदेशक आयुष, विशेष सचिव स्वास्थ्य
आमना तसनीम एडीसी सोनीपत अतिरिक्त सचिव मत्स्य विभाग
निशांत कुमार यादव एडीसी करनाल सचिव हरियाणा लोक सेवा आयोग

एचसीएस

प्रदीप दहिया एडीसी रेवाड़ी एडीसी नूंह
मुकुल कुमार एडीसी पंचकूला डीसी पंचकूला एवं निदेशक सत्कार विभाग
अंजू चौधरी एडीसी पलवल एडीसी रेवाड़ी
मनदीप कौर संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जीएमडीए गुरुग्र्राम एडीसी सोनीपत
जगदीप ढांडा अतिरिक्त निदेशक प्रशासन खाद्य एवं औषध प्रशासन एडीसी पंचकूला
महेंद्रपाल सिटी मजिस्ट्रेट रोहतक एडीसी पलवल
सुरेश कुमार चहल एसडीएम पलवल एसडीएम पुन्हाना
जितेंद्र कुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सोनीपत एसडीएम पलवल
वकील अहमद मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पलवल मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारनौल
अनिल कुमार यादव मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कुरुक्षेत्र एसडीएम लाडवा एवं थानेसर
सोनू राम मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद करनाल सिटी मजिस्ट्रेट यमुनानगर
राहुल मित्तल मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारनौल मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद फतेहाबाद
संजय कुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पानीपत एसडीएम गुहला
प्रदीप कुमार एसडीएम इंद्री एसडीएम बेरी
बिजेंद्र हुड्डा प्रतीक्षारत सिटी मजिस्ट्रेट कैथल
रवींद्र यादव एसडीएम कोसली संयुक्त आयुक्त गुरुग्र्राम नगर निगम
जितेंद्र कुमार तृतीय एसडीएम पुन्हाना प्रबंध निदेशक पलवल सहकारी चीनी मिल
वेद प्रकाश सिटी मजिस्ट्रेट सिरसा प्रबंध निदेशक सहकारी चीनी मिल महम
सुमित सिहाग मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद यमुनानगर सिटी मजिस्ट्रेट नारनौल
संयम गर्ग मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कैथल सिटी मजिस्ट्रेट कुरुक्षेत्र

 यह भी पढ़ेंः पत्नी गर्भवती हुई तो पड़ोसन से बनाने लगा संबंध, अब फंसा मुसीबत में


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.