Move to Jagran APP

स्वर्ण जयंती समारोह समिति में रामदेव-पंडित जसराज के साथ हुड्डा और चौटाला भी

हरियाणा के गोल्डन जुबली समिति में बाबा रामदेव, शास्त्रीय गायन के पुरोधा पंडित जसराज के अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा व अभय सिंह चौटाला को भी शामिल किया गया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Mon, 19 Sep 2016 07:56 PM (IST)Updated: Mon, 19 Sep 2016 08:08 PM (IST)
स्वर्ण जयंती समारोह समिति में रामदेव-पंडित जसराज के साथ हुड्डा और चौटाला भी

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य की गोल्डन जुबली मनाने के लिए भारी-भरकम स्वर्ण जयंती समारोह समिति का गठन किया है। इस समिति में फिजी के पूर्व प्रधानमंत्री महेंद्र चौधरी, बाबा रामदेव, शास्त्रीय गायन के पुरोधा पंडित जसराज, आठ केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला, फिल्म एक्टर रणदीप हुड्डा तथा ओमपुरी को भी शामिल किया गया है।

loksabha election banner

प्रदेश सरकार ने एक नवंबर 2016 से 31 अक्टूबर 2017 तक पूरे एक साल हरियाणा की गोल्डन जुबली मनाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष होंगे। राज्य सरकार के सभी मंत्रियों और विधायकों समेत करीब 200 लोगों को समिति में शामिल किया गया है। समिति में पर्यटन विभाग के ब्रांड अंबेसडर फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड अंबेसडर साक्षी मलिक और परिणीति चोपड़ा को भी रखा गया है।

पढ़ें : अनूठी पहल : सम्मान दिलाएगा 'सेल्फी विद माई शौचालय'

केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह, केंद्रीय योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत, युवा मामले तथा खेल राज्य मंत्री विजय गोयल, बिजली राज्य मंत्री पीयूष गोयल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह को समिति में रखा गया है।

पढ़ें : हरियाणवी गायिका सपना चौधरी को हाई कोर्ट से भी नहीं मिली राहत

थलसेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कंवर पाल, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शिवाक्ष जल वजीफदार, राज्य के महाधिवक्ता बलदेव राज महाजन, राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद शादी लाल बतरा, इनेलो के राज्यसभा सांसद राम कुमार कश्यप, राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा, सिरसा के इनेलो सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, रोहतक के कांग्र्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, हिसार के इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला को भी समिति में शामिल किया गया है।

हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर, इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, शिरोमणि अकाली दल के प्रदेश संरक्षक जसपाल सिंह मान, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश सरन, कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी, आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई, पृथला से बसपा विधायक टेक चंद शर्मा, कालांवाली से अकाली दल विधायक बलकौर सिंह, कलायत से आजाद विधायक जय प्रकाश, दिल्ली से कैलाश सत्यार्थी, मुंबई से पंडित जसराज, राज्य कवि उदय भानू हंस, हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा, पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दीपक कपूर तथा पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीपी मलिक भी समिति में हैैं।

खिलाड़ियों और कलाकारों को मिली तरजीह

गोल्डन जुबली समारोह के लिए पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, पहलवान योगेश्वर दत्त, क्रिकेटर चेतन शर्मा, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, पर्वतारोही संतोष यादव, मुक्केबाज विजेंद्र सिंह, नई दिल्ली के पवन मुंजाल, नई दिल्ली के लॉर्ड स्वराज पॉल, फरीदाबाद के उद्योगपति केसी लखानी, मारूति सुजूकी के चेयरमैन आरसी भार्गव, करनाल के आदेश गुप्ता, फिल्म निर्देशक सुभाष घई, अभिनेता एवं निर्देशक सतीश कौशिक तथा हरियाणवी कलाकार अनूप लाठर को समिति में शामिल किया गया है।

पढ़ें : सावधान, तौलिये का नहीं रखा ध्यान तो हो जाएंगे परेशान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.