आपरेशन दुर्गा: गुरुग्राम में सबसे ज्यादा रोड छाप रोमियो, हिसार दूसरे स्थान पर
हरियाणा में एक पखवाड़े तक चलाए गए ऑपरेशन दुर्गा के तहत सबसे अधिक सड़क छाप रोमियो गुरु्ग्राम में पकड़े गए। इस मामले में हिसार दूसरे स्थान पर रहा। ...और पढ़ें

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में एक पखवाड़े तक चलाए गए ऑपरेशन दुर्गा अभियान के तहत हर रोज करीब 1200 लोगों को रडार पर लिया गया और 330 सड़कछाप रोमियो को पकड़ा गया। एक पखवाड़े में करीब पांच हजार रोमियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अब राज्य पुलिस ने ऑपरेशन दुर्गा आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया है। सबसे अधिक रोमियो दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पकड़े गए। इस मामले में दूसरा नंबर हिसार जिले का रहा। सबसे कम रोमियो कैथल जिले में पकड़े गए।
एक पखवाड़े में ऑपरेशन दुर्गा के तहत हर रोज 1200 से पूछताछ, 330 पर कार्रवाई
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने अभियान की समीक्षा के बाद इसे आगे भी जारी रखने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैैं। साथ ही पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि वे ऑपरेशन दुर्गा की आड़ में वाजिब जोड़ों को कतई परेशान नहीं करने दें। यदि किसी जिले में ऐसे केस सामने आए तो संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।
यह भी पढ़ें: महिलाआें के खिलाफ अपराध पर लगाम को एसपी व आइजी को अधिक पॉवर
ऑपरेशन दुर्गा के तहत हरियाणा में एक पखवाड़े के भीतर करीब 18 हजार युवाओं से पूछताछ की गई है। इनमें से 4936 युवाओं के चालान काटे गए। छह के खिलाफ अन्य आपराधिक मामलों में केस दर्ज हुआ और नौ आरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा। गुरुग्राम में सबसे अधिक 6355 युवाओं से पूछताछ हुई है। हिसार जिले में 2550 और कैथल जिले में सबसे कम 12 से पूछताछ हुई।
यह भी पढ़ें: टोहाना में आधी कीमत पर सामान का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी
पुलिस महानिदेशक बीएस संधू का कहना है कि ऑपरेशन दुर्गा के बाद स्कूल-कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर बहन-बेटियो और महिलाओं को सुरक्षा का अनुभव हुआ है। उन्होंने महिला अपराध के मामले में गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, पानीपत, पंचकूला, यमुनानगर व रोहतक जिलों को संवेदनशील मानते हुए पुलिस को यहां विशेष कदम उठाने के निर्देश दिए हैैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।