हरियाणा में अब सरकारी टीचरों को मिलेगा मनपसंद स्कूल, नायब सरकार दे रही मौका; 31 मार्च से पहले कर लें ये काम
हरियाणा (Haryana News Hindi) में शिक्षकों और गैर-शिक्षक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। शिक्षा विभाग ने 31 मार्च तक ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अब सभी को उनकी पसंद का स्कूल मिल जाएगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मियों का डाटा एमआईएस और एचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में दो साल से पसंद के स्कूल में नियुक्ति के लिए तरस रहे शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है।
नए शैक्षणिक सत्र से पहले सभी को उनकी पसंद का स्कूल मिल जाएगा। शिक्षा विभाग ने 31 मार्च तक ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के दिए निर्देश
मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए हैं कि एमआईएस और एचआरएमएस पोर्टल पर शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मियों का डाटा अपलोड किया जाए।
यह भी पढ़ें- धोखाधड़ी करने वाले बिल्डरों की अब खैर नहीं! सरकार ने दिए कार्रवाई के आदेश, गलत जानकारी देने पर अधिकारी भी नपेंगे
यदि किसी कर्मचारी का कोर्ट स्टे है, तो वर्तमान में उसकी स्थिति दर्शाई जाए। एकल शिक्षक विद्यालयों में पढ़ाने के लिए भेजे गए शिक्षकों का डाटा एमआईएस पोर्टल पर उनके पूर्व स्थान से ही भरा जाए। एक सप्ताह में यह काम पूरा करना होगा।
अक्टूबर 2023 से अटके हैं तबादले
इससे पहले सितंबर 2023 में शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन अक्टूबर में इसे रोक दिया गया। तब से शिक्षकों के तबादले अटके हुए हैं। इसके साथ ही 2017 बैच के जेबीटी के भी अंतर जिला तबादला प्रक्रिया सिरे नहीं चढ़ पाई है।
वर्ष 2016 में ऑनलाइन शिक्षक पॉलिसी तैयार की गई थी। पिछले आठ सालों में महज 2016, 2017, 2019 और 2022 में तबादले हुए हैं, जबकि पॉलिसी में दावा किया गया था कि हर साल अध्यापकों के ऑनलाइन तबादले होंगे।
पोर्टल पर देना होगा पूर्ण विवरण
मौलिक शिक्षा महानिदेशक के आदेश के मुताबिक एमआईएस पोर्टल पर स्कूल मुखिया की ओर से नियमित व अतिथि अध्यापकों का पूर्ण विवरण देना होगा। यही नहीं, स्कूल में विद्यार्थियों की पंजीकरण संख्या, सेक्शन, विषय और छात्रों की उपस्थिति का ब्योरा भी भरना अनिवार्य है।
जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिलावार शिक्षकों और विद्यार्थियों की संख्या के अलावा अतिथि अध्यापक तथा एचकेआरएन के जरिए कार्यरत शिक्षकों का पूरा ब्योरा निदेशालय को भेजना होगा। उसके आधार पर तबादला ड्राइव की तैयारियां शुरू होंगी।
'नए सत्र से पहले ट्रांसफर ड्राइव हो जाएगा पूरा'
हसला के राज्य प्रधान सतपाल सिंधु का कहना है कि आगामी शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने से पहले शिक्षकों की ट्रांसफर ड्राइव पूरी हो जानी चाहिए। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा नहीं आएगी और अध्यापकों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
विभाग की ओर से कई बार ट्रांसफर ड्राइव चलाने का दावा किया जा चुका है, लेकिन अभी तक प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। अब महानिदेशक की ओर से ट्रांसफर ड्राइव को लेकर निर्देश दिए गए हैं। उम्मीद है कि आगामी 31 मार्च तक ड्राइव पूरी हो जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।