Haryana News: पंचकूला में दीवार गिरने से बड़ा हादसा, 3 मासूम बच्चों की मौत
हरियाणा (Haryana News) के पंचकूला में दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है। बता दें कि भारी बारिश की वजह से दीवार गिरने से बच्चों की मौत हुई है। बच्चों के शवों को पंचकूला के नागरिक अस्पताल में लाया गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। पंचकूला के खंड रायपुररानी के एक गांव जासपुर में कच्ची ईंटों की दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। भारी वर्षा के कारण यह कच्ची ईंट भट्ठे की दीवार गिर गई। जिस समय यह दीवार गिरी, तो बच्चे वहां पर खेल रहे थे। बच्चों के स्वजन ईंट भट्ठे में कार्यरत थे।
दीवार गिरने के बाद बच्चों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर रायपुर रानी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही दो बच्चों की मौत हो चुकी थी। तीसरे बच्चे को डाक्टरों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी बच नहीं पाया। बच्चों के स्वजन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रहने वाले है और पिछले 15 वर्ष से कमला ईंट भट्ठा रायपुर रानी में काम कर रहे थे।
बारिश की वजह से गिरी दिवार
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह शुरू हुई वर्षा के कारण कमला ईंट भट्ठा की ईंटों की कच्ची दिवार अचानक गिर गई। मौके पर 9 वर्षीय राफिया सुपुत्री नौशाद, 5 वर्षीय निशान मोहम्मद साद और 2 वर्षीय जीशान सुपुत्र नबाब खेल रहे थे। यह परिवार मूल रुप से अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और पिछले 15 वर्ष से कमला ईंट भट्ठे पर कार्य कर रहा था।
यह भी पढ़ें: Punjab Accident News: मोगा में दर्दनाक हादसा, बाइक को 50 फीट तक घसीटते हुए गई कार; दो बच्चों सहित 4 लोगों की मौत
इन बच्चों के माता-पिता भट्ठे से ईंटे निकाल रहे थे, तभी अचानक कच्ची दीवार की ईंटे खिसक गई और चार बच्चे नीचे दब गए। इसके बाद मौके पर उपस्थित मजदूरों ने ईंटे हटाकर बच्चों को बाहर निकाला। निशान और जीशान की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो चुकी थी।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए शव
रायपुर रानी अस्पताल के डॉ. गौरव प्रजापति ने बताया कि सुबह लगभग 11:15 बजे कमला भट्टा जासपुर से तीन बच्चे लाए गए थे। इसमें 2 की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। एक बच्ची के मुंह एवं नाक में ईंटों की काफी मिट्टी जाने के कारण काफी खून बह चुका था, मिट्टी को निकालने की कोशिश भी गई, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौली चौकी से पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे। तीनों बच्चों के शव नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में ले आए। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Accident: ट्रक और DCM की आमने-सामने टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत