Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में 2 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, CM नायब सैनी ने किया एलान

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 07:43 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने अब तक एक लाख 71 हजार से अधिक युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए हरियाणा के 75 युवाओं को हरी झंडी दिखाते हुए मेरिट पर नौकरी देने की प्रतिबद्धता दोहराई। सरकार का दो लाख युवाओं को नई नौकरियां देने का संकल्प है।

    Hero Image
    सीएम सैनी ने हरियाणा में 2 लाख नौकरियां देने का एलान किया है।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में भाजपा की सरकार में अब तक एक लाख 71 हजार युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी दी जा चुकी है। इसके अलावा सरकार का दो लाख युवाओं को नई नौकरियां देने का संकल्प है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए हरियाणा के 75 युवाओं को हरी झंडी दिखाते हुए मेरिट पर नौकरी देने की प्रतिबद्धता दोहराई।

    हरियाणा का युवा जहां जाता है, झंडे गाड़ता है: CM

    10 से 12 जनवरी तक नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले युवा महोत्सव में दूसरे स्थान पर रहा हरियाणा इस बार निश्चित तौर पर प्रथम स्थान हासिल करेगा।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में अब सरकारी टीचरों को मिलेगा मनपंसद स्कूल, नायब सरकार दे रही मौका; 31 मार्च से पहले कर लें ये काम

    हरियाणा का युवा जहां जाता है, झंडे गाड़ता है। हरियाणा का युवा जिस भी मैदान पर खड़ा होता है, उसकी एक अलग पहचान होती है। आज देश-दुनिया में हरियाणा की पहचान धाकड़ के रूप में है और यहां के युवा धाकड़ हैं। इसलिए युवा अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगे बढ़ें।

    'युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा काम'

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने बिना पर्ची-खर्ची के सरकारी नौकरी देकर युवाओं को सम्मान देने का काम किया है। युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है।

    शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें आगे बढ़ा रही है। साथ ही स्वरोजगार स्थापित करने के लिए भी युवाओं को सहायता दी जा रही है, ताकि हरियाणा के युवा नौकरी लेने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें।

    हर कदम युवाओं के साथ खड़ी है सरकार

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार, स्वरोजगार या विदेशों में रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी है।

    31 मार्च से पहले शिक्षकों को मिल जाएंगे पसंद के स्कूल

    वहीं, एक दूसरी खबर की बात करें तो हरियाणा में दो साल से पसंद के स्कूल में नियुक्ति के लिए तरस रहे शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। नए शैक्षणिक सत्र से पहले सभी को उनकी पसंद का स्कूल मिल जाएगा। शिक्षा विभाग ने 31 मार्च तक ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

    यह भी पढ़ें- धोखाधड़ी करने वाले बिल्डरों की अब खैर नहीं! सरकार ने दिए कार्रवाई के आदेश, गलत जानकारी देने पर अधिकारी भी नपेंगे