Haryana Elections: नॉमिनेशन में JJP सबसे आगे, दुष्यंत सहित 11 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा; नैना चौटाला भी रहीं मौजूद
Haryana Assembly Election 2024 हरियाणा में जहां एक ओर भाजपा में सियासी घमासान मचा हुआ है। वहीं क्षेत्रीय पार्टी जननायक जनता पार्टी (JJP) चुनावी कार्यों में जुटी है। जजपा उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) सहित आज 11 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। इस दौरान कवरिंग प्रत्याशी के रूप में बाढ़ड़ा विधायक व दुष्यंत चौटाला की माता नैना चौटाला भी मौजूद रहीं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर शुक्रवार को अधिसूचना जारी होते ही नामांकन का दौर शुरू हो गया। पहले दिन पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्र 12 सितंबर तक भरे जा सकते हैं।
जननायक जनता पार्टी के संस्थापक दुष्यंत चौटाला ने लगातार दूसरी बार जींद के उचाना कलां हलके से ताल ठोकी है। शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन करने पहुंचे दुष्यंत के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में उनकी माता और बाढ़ड़ा से विधायक नैना चौटाला ने पर्चा भरा है।
राइट टू रिकाल पार्टी की ओर से रेवाड़ी के कोसली में नवल सिंह, पंचकूला में किशन सिंह नेगी और नारनौल में विकास ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
पानीपत शहरी से दिलबाग सिंह ने भरा पर्चा
नारनौंद में मिशन एकता पार्टी के कृष्ण कुमार और बादशाहपुर में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के बलवान सिंह और निर्दलीय राकेश भारद्वाज ने पर्चा भरा है। सोनीपत में निर्दलीय रमेश कुमार खत्री और पानीपत शहरी में दिलबाग सिंह ने नामांकन कराया।
वहीं, चुनाव आयोग ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने को लेकर कमर कस ली है। आयोग तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद में जुटा है। मतदान केंद्र पर व्यवस्थाओं से लेकर बुजुर्गों के घर पर मतदान के लिए तमाम प्रबंध किए जा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर तैयारियों के सिलसिले में चुनाव आयोग ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- तोशाम और भिवानी से कटा टिकट, फफक-फफक कर रोए शशिरंजन परमार; वायरल वीडियो पर आया रिएक्शन- बुरी बन गई मंत्री जी के साथ!
मतदान केंद्रों पर साफ-सफाई का रखा जाए विशेष ध्यान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल की ओर से हिदायत जारी की गई हैं कि राजकीय स्कूलों में प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किए जाएं कि मतदान वाले दिन शिक्षण संस्थानों में बिजली, पीने का पानी, सफाई इत्यादि के साथ मतदान के दिन अधिकारियों की आवश्यकता अनुसार फर्नीचर की व्यवस्था की जाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जिला उपायुक्तों एवं निर्वाचन अधिकारियों को भी पत्र लिखकर हिदायत जारी की हैं कि अपने जिले में मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं को पुख्ता कराएं। शिक्षण संस्थानों में स्थापित किए मतदान केंद्रों में सफाई, पीने के पानी, रैंप, बिजली, फर्नीचर व साफ-सुथरे शौचालयों का प्रबंध अनिवार्य तौर पर किया जाए।
90 सीटों के लिए बनाए गए हैं 20629 मतदान केंद्र
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 20 हजार 629 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 817 मतदान केंद्रों में बढ़ोतरी की गई है। इनमें शहरी क्षेत्रों में 7132 मतदान केंद्र और ग्रामीण क्षेत्रों में 13497 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 150 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं तो 125 मतदान केंद्र महिलाओं के लिए हैं।
2.02 करोड़ मतदान चुनेंगे सरकार
प्रदेश में 2 करोड़ 2 लाख 24 हजार मतदाता हैं। जिसमें 1,07,11,926 पुरुष, 95,12,574 महिलाएं और थर्ड जेंडर 458 मतदाता हैं। 18 से 19 आयु वर्ग के 5,01,682 युवा मतदाता हैं। 1,48,508 दिव्यांग मतदाता, 85 वर्ष से अधिक आयु के 2,30,967 मतदाता हैं। इसके अलावा, 100 वर्ष से अधिक के मतदाताओं की संख्या 8,818 है। 20 से 29 आयु वर्ग के 41,86,591 मतदाता हैं।
यह भी पढ़ें- खटाखट-खटाखट... हरियाणा बीजेपी में नहीं थम रही इस्तीफों को झड़ी, 250 से ज्यादा नेताओं ने किया टाटा बाय-बाय