Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोखाधड़ी करने वाले बिल्डरों की अब खैर नहीं! सरकार ने दिए कार्रवाई के आदेश, गलत जानकारी देने पर अधिकारी भी नपेंगे

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 05:47 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने शहरों में लोगों से धोखाधड़ी करने वाले बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया है। स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को संबंधित बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि विभाग के कार्यों की सही जानकारी न देने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    हरियाणा में धोखाधड़ी करने वाले बिल्डरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। शहरों में लोगों से धोखाधड़ी करने वाले बिल्डरों के खिलाफ अब कार्रवाई होगी। स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने लगातार बढ़ती शिकायतों पर एक्शन लेते हुए अधिकारियों को संबंधित बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोखाधड़ी करने वाले किसी भी बिल्डर को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही अधिकारियों को चेतावनी दी कि विभाग के कार्यों की सही जानकारी न देने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

    किसी भी सूरत लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: विपुल गोयल

    खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री राजेश नागर के साथ बुधवार को फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण और फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में विपुल गोयल ने कहा कि काम में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में दसवीं और 12वीं का डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं, एग्जाम से पहले खुली अधिकारियों की नींद

    फरीदाबाद के सेक्टर छह से सेक्टर 37 तक की सड़क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिस पर चौबीस घंटे पानी, बिजली की सप्लाई के साथ साथ समुचित सीवर की व्यवस्था होगी।

    जेवर एयरपोर्ट से जुड़ने वाली सड़क को लेकर क्या बोले?

    जेवर एयरपोर्ट से जुड़ने वाली सड़क को लेकर निकाय मंत्री ने कहा कि जब तक प्रस्तावित सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक अन्य वैकल्पिक सड़कों को मजबूत किया जाए।

    फरीदाबाद नगर निगम में जोड़े गए गांवों में तालाबों के ओवरफ्लो की समस्या के संबंध में खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर ने कहा कि इसका समाधान निकाला जाए।

    बैठक में शामिल रहे ये अधिकारी

    शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने इस पर नगर निगम और एफएमडीए को विस्तृत योजना बनाकर स्थायी समाधान का आदेश दिया।

    बैठक में पूर्व मुख्य सचिव और एफएमडीए में विशेष जिम्मेदारी निभा रहे डीएस देसी, अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह, आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास और फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम यादव ने कई अहम सुझाव दिए।

    राव नरबीर-विपुल गोयल से मिले उद्यमी

    बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (बीसीसीआई) व फुटवियर पार्क एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर और राजस्व एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल से मुलाकात की।

    प्रतिनिधिमंडल ने दोनों मंत्रियों के समक्ष उद्योगों से संबंधित समस्याएं रखी और समाधान की मांग की। उद्योग मंत्री के साथ करीब दो घंटे तक बातचीत चली और उद्यमियों ने उन्हें बहादुरगढ़ आने का निमंत्रण दिया।

    दोनों मंत्रियों ने आश्वासन दिया कि वे बहादुरगढ़ आएंगे और उद्यमियों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा। इससे पहले उद्यमियों ने कैबिनेट मंत्री राव नरबीर व विपुल गोयल से मुलाकात की और दोनों मंत्रियों को बुके व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

    यह भी पढ़ें-  रेलवे में खेल! गाड़ियों पर भारत सरकार लिखकर लगा रहे थे चूना, 4 राज्यों की पुलिस भी नहीं पकड़ पाई