Move to Jagran APP

HCS (J) Results: टॉप-10 में सात लड़कियां, पहले पर रोपड़, दूसरे पर लुधियाना व तीसरे पर करनाल की बेटी

Haryana Civil Service (Judicial) Examination Results हरियाणा सिविल सर्विस (न्यायिक) के 107 पदों के लिए हुई भर्ती में लड़कियों का दबदबा रहा।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Tue, 04 Feb 2020 07:57 PM (IST)Updated: Wed, 05 Feb 2020 11:25 AM (IST)
HCS (J) Results: टॉप-10 में सात लड़कियां, पहले पर रोपड़, दूसरे पर लुधियाना व तीसरे पर करनाल की बेटी
HCS (J) Results: टॉप-10 में सात लड़कियां, पहले पर रोपड़, दूसरे पर लुधियाना व तीसरे पर करनाल की बेटी

जेएनएन, चंडीगढ़। Haryana Civil Service (Judicial) Examination Results: हरियाणा सिविल सर्विस (न्यायिक) के 107 पदों के लिए हुई भर्ती में लड़कियों का दबदबा रहा। हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित मेरिट लिस्ट में शीर्ष 10 स्थानों में सात लड़कियां शामिल हैैं। इनमें भी पहले छह स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी है। पंजाब के रोपड़ की श्वेता शर्मा ने जहां टाप किया, वहीं लुधियाना की शिवानी गर्ग दूसरे स्थान पर रही। सीएम सिटी करनाल की प्रिया गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

loksabha election banner

खास बातें

  • 107 पदों के लिए हुई भर्ती में 69 उम्मीदवारों का हुआ चयन
  • रूपनगर की श्वेता, लुधियाना की शिवानी और करनाल की प्रिया टाप थ्री में
  • एचसीएस के इंटरव्यू में पिछड़ गए 1213 उम्मीदवार

भर्ती पर हुआ था विवाद

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 2017 में 107 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। हालांकि भर्ती पर विवाद के चलते अगस्त में इस भर्ती को रद कर मार्च 2018 में फिर से पद विज्ञापित किए गए थे। 107 पदों के लिए कुल 1282 उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ था, जिसमें से 69 का ही चयन हो सका है। 1213 उम्मीदवारों को एचसीएस (न्यायिक शाखा) के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया।

सामान्य वर्ग में 38, अनुसूचित जाति में छह, बीसी-ए में आठ, बीसी-बी में 13 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। रोपड़ की श्वेता शर्मा ने 619.75 अंक के साथ टॉप किया है, जबकि लुधियाना की शिवानी दूसरे स्थान पर रही। उसने 619.63 प्राप्त किए, जबकि तीसरे नंबर पर रही करनाल की प्रिया गुप्ता को 618 अंक मिले हैैं।

सामान्य वर्ग की कट आफ लिस्ट 451 अंकों पर आकर रुकी है, जबकि अनुसूचित जाति वर्ग में 414.50, बीसी-ए में 412 तथा बीसी-बी में 436.63 अंक तक लेने वाले युवाओं को एचसीएस न्यायिक सेवा में आने का मौका मिला है। अनुसूचित जाति वर्ग में अधिकतम 533.88 अंक दिवांशी जनमेजा ने हासिल किए, जबकि बीसी-ए में विकास शर्मा ने अधिकतम 530 तथा बीसी-बी में तब्बसुम खान ने अधिकतम 534 अंक प्राप्त कर टाप किया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.