Move to Jagran APP

इस धरती से निकले बड़े-बड़े सितारे, पर आज भी यहां के सिनेमा को अपने पांवों पर खड़ा होने की दरकार

हरियाणा को अस्तित्व में आए 53 बरस बीत गए लेकिन यहां का सिनेमा आज तक अपने पांवों पर ठीक से खड़ा नहीं हो पाया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Fri, 01 Nov 2019 04:02 PM (IST)Updated: Sat, 02 Nov 2019 09:07 PM (IST)
इस धरती से निकले बड़े-बड़े सितारे, पर आज भी यहां के सिनेमा को अपने पांवों पर खड़ा होने की दरकार
इस धरती से निकले बड़े-बड़े सितारे, पर आज भी यहां के सिनेमा को अपने पांवों पर खड़ा होने की दरकार

चंडीगढ़ [अनुराग अग्रवाल]। हरियाणा को अस्तित्व में आए 53 बरस बीत गए, लेकिन यहां का सिनेमा आज तक अपने पांवों पर ठीक से खड़ा नहीं हो पाया है। यह स्थिति तब है, जब राजनीति और खेल की तरह Film industry में भी हरियाणा के कलाकारों का दबदबा रहा है। दो-चार कलाकारों को छोड़कर बाकी ने बॉलीवुड में हरियाणवी सिनेमा को मजबूत पहचान दिलाने में न तो अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया और न ही खास रुचि दिखाई।

loksabha election banner

प्रदेश में समसामयिक विषयों पर फिल्में बननी शुरू हुई तो सरकार को हरियाणा की अलग Film policy बनाने का निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। अब Film policy बनकर तैयार भी हो चुकी। फिल्म निर्माता सतीश कौशिक के नेतृत्व में एक शासी बोर्ड का गठन किया जा चुका है, मगर अभी तक नतीजे सामने नहीं आ सके।

Film policy बनवाने में सीएम के मीडिया सलाहकार अमित आर्य और डीपीआर समीरपाल सरो का खास योगदान रहा है। इस Film policy के बनने के बाद हरियाणवी सिनेमा को देश भर में नई पहचान मिलने की उम्मीद की जा रही है। देश की Film industry में करीब दो दर्जन कलाकार ऐसे हैं, जो हरियाणा की सरजमीं से ताल्लुक रखते हैं। इनमें शास्त्रीय संगीत के पुरोधा पंडित जसराज से लेकर फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा, राजकुमार राव, यशपाल शर्मा और फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा तक शामिल हैं।

इन कलाकारों का सरकार हरियाणा के हित में बखूबी इस्तेमाल नहीं कर पाई है। हरियाणवी सिनेमा की अगर बात करें तो 53 साल में सिर्फ 45 फिल्में सामने आ पाई हैं। इनमें सिर्फ आधा दर्जन फिल्में ऐसी हैं, जो दर्शकों के दिल-ओ-दिमाग पर अपनी अमिट छाप छोडऩे में कामयाब रही हैं। उचित Film policy के अभाव और हरियाणा मूल के कलाकारों की उदासीनता का ही नतीजा है कि आज हरियाणवी सिनेमा पहचान के लिए छटपटा रहा है।

एक नवंबर 1966 को अस्तित्व में आने के बाद पहली हरियाणवी फिल्म धरती 1968 में मिली। उसके 24 साल बाद तीसरी फिल्म बहूरानी आई। यानी 22 साल तक हरियाणवी फिल्मों का सूखा पड़ा रहा। 1984 में चंद्रावल ऐसी फिल्म बनी, जिसने पूरे देश में हरियाणवी सिनेमा को बुलंदियों पर पहुंचा दिया। 16 साल के लंबे अंतराल के बाद 2000 में लाडो फिल्म आई तो 2014 में पगड़ी द आनर ने हरियाणा को नई पहचान दी।

बॉलीवुड में हरियाणा के इन कलाकारों की धाक

  • सतीश कौशिक, धनौंदा (महेंद्रगढ़)
  • प्रियंका चोपड़ा, अंबाला
  • जूही चावला, अंबाला
  • मल्लिका सहरावत, हिसार
  • सोनू निगम, फरीदाबाद
  • ओमपुरी (दिवंगत), अंबाला
  • परिणीति चोपड़ा, अंबाला
  • राजकुमार राव, गुरुग्राम
  • रणदीप हुड्डा, जसिया (रोहतक)
  • सृष्टि राणा, फरीदाबाद
  • सुनील दत्त (दिवंगत), मंडौली (यमुनानगर)
  • यश टांक, सोनीपत
  • यशपाल शर्मा, हिसार
  • सुनील ग्रोवर, डबवाली (सिरसा)
  • सुरेंद्र शर्मा, करौंथा (रोहतक)
  • गुलाम फरीद साबरी कव्वाल रोहतक
  • पंडित जसराज, हिसार (अब फतेहाबाद)
  • जोहरा बाई अंबालावाली (दिवंगत), अंबाला
  • ऋचा शर्मा, फरीदाबाद
  • सुभाष घई, रोहतक
  • पारुल गुलाटी, रोहतक
  • मनीष जोशी बिस्मिल, हिसार

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.