Move to Jagran APP

सरकार ने पेश किया पांच साल का विजन, पहले साल ही गांव की ओर चली मनोहर-दुष्यंत की जोड़ी

हरियाणा की भाजपा-जेजेपी सरकार ने अपने पांच साल का विजन पेश किया है। सीएम मनोहरलाल और डिप्‍टी सीएम दुष्‍यंत चौटाला की जोड़ी ने पहले ही साल में गांवों की ओर रुख किया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 06 Nov 2019 09:45 AM (IST)Updated: Wed, 06 Nov 2019 09:45 AM (IST)
सरकार ने पेश किया पांच साल का विजन, पहले साल ही गांव की ओर चली मनोहर-दुष्यंत की जोड़ी
सरकार ने पेश किया पांच साल का विजन, पहले साल ही गांव की ओर चली मनोहर-दुष्यंत की जोड़ी

चंडीगढ़, [अनुराग अग्रवाल]। हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार अगले पांच साल तक गांवों के विकास पर फोकस करने वाली है। प्रदेश सरकार ने अगले पांच साल का एजेंडा सेट कर लिया है। सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार की जड़ पर हमला बोलने के संकल्प के साथ मनोहर और दुष्यंत की जोड़ी ने करीब दो लाख युवाओं प्रशिक्षित कर रोजगार के काबिल बनाने का वादा किया है।

loksabha election banner

 गांवों का विकास व किसानों की आय डबल करेंगे,  लड़कियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा की भी रहेगी फिक्र

राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने मंगलवार को विधानसभा के विशेष सत्र में अपने अभिभाषण के दौरान भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार का विजन पेश किया। 12 पेज के इस अभिभाषण में गांव, किसान और खेती की सबसे ज्यादा चिंता की गई है। एसवाईएल नहर निर्माण के साथ ही उसमें रावी-व्यास के पानी के बंदोबस्त, हांसी-बुटाना लिंक नहर का चैनल शुरू कराने को सुप्रीम कोर्ट में मजबूत पैरवी और 2022 तक किसानों की डबल आय सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली सरकार ने लड़कियों की शिक्षा, उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा की खास फिक्र की है। राज्य सरकार लोगों के रहन-सहन के स्तर में सुधार को लेकर भी संजीदा नजर आ रही है। प्रदेश को ईज आफ डूइंग बिजनेस और ईज आफ लिविंग इंडेक्स में अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प राज्य सरकार ने दोहराया है।

गांव के हर घर में बिजली और शुद्ध जल

- 2022 तक किसानों की आय डबल 

- 2024 तक हर ग्र्रामीण परिवार के घर में नल से शुद्ध जल

- ग्र्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली

- गांवों में प्राथमिकता के आधार पर नलकूप कनेक्शन

- सौर पंप सेट के लिए सब्सिडी।

एसवाईएल के साथ हांसी-बुटाना लिंक नहर की आस जगी

- एसवाईएल के माध्यम से रावी ब्यास के अतिरिक्त पानी में हरियाणा की न्यायोचित हिस्सेदारी

- हांसी-बुटाना बहुउद्देश्यीय लिंक चैनल शीघ्र शुरू कराने को सुप्रीम कोर्ट में पैरवी

- यमुना व इसकी सहायक नदियों पर रेणुका, किशाऊ तथा लखवाड़ बांध का निर्माण

- शिवालिक की निचली पहाडिय़ों में 12 भंडारण बांधों का निर्माण

- तालाबों की नए सिरे से खुदाई। 

पिंजौर, गुरुग्राम व सोनीपत में बनेंगी मंडियां

- अमरूद, गाजर और मटर भावांतर भरपाई योजना में लाए जाएंगे

- पिंजौर में आधुनिक सेब मंडी

- गुरुग्र्राम में फूलों की मंडी

- सोनीपत में मसाला मंडी बनेगी

- गन्नौर में अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी के निर्माण में तेजी। 

सौर ऊर्जा से जगमगाएंगे गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, फरीदाबाद व अंबाला

- गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, फरीदाबाद व अंबाला सौर शहरों के रूप में विकसित होंगे

- इन शहरों की जरूरत की कम से कम 20 प्रतिशत ऊर्जा को सौर ऊर्जा के माध्यम से पूरा करेंगे

- नई मोबाइल फोरेंसिक यूनिट लगेंगी

- हिसार व पंचकूला में क्षेत्रीय अपराध विज्ञान प्रयोगशालाएं मजबूत होंगी

हरियाणा का अत्याधुनिक एकल मानचित्र बनेगा

- जमाबंदी, इंतकाल और खसरा गिरदावरी के समस्त राजस्व रिकार्ड बनेंगे लोगों के अनुकूल

- जीआइएस मैपिंग के जरिये भूमि का सटीक सीमांकन

- पुराने राजस्व रिकार्ड का डिजिटलीकरण

- हरियाणा का अत्याधुनिक एकल मानचित्र तैयार होगा, जिसमें तमाम तरह की जानकारियां रहेंगी।

गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त कोचिंग

- हर जिले में रोजगार मेले लगेंगे

- दो लाख से अधिक युवाओं को उद्योगों की जरूरत के अनुरूप ट्रेनिंग

- निम्न आय वर्ग के परिवारों के बच्चों को मुफ्त कोचिंग

- राई में स्थापित खेल विश्वविद्यालय के विकास में तेजी

बदली होगी स्कूलों व शिक्षा की तस्वीर

- पहली से 12वीं के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा

- हर सरकारी स्कूल में सौर पैनल, स्मार्ट कक्षाएं और आधुनिक ड्यूल डेस्क

- उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और कंप्यूटर लैब

- आठवीं से लेकर आगे तक बच्चों को करियर काउंसलिंग

- छठी से 12वीं तक की छात्राओं को हर माह छह सेनेटरी पैड

- स्कूलों से दो किलोमीटर से अधिक दूरी पर रहने वाली छात्राओं को मुफ्त परिवहन सुविधा।

गरीब और किसानों के स्वास्थ्य की फिक्र

- एक लाख 80 हजार वार्षिक से कम आय वाले और पांच एकड़ से कम जोत वाले किसानों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा

- दो हजार नए हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर

- विटामिन बी-12 एवं फोलेट की कमी सहित कुपोषण की समस्या से निपटने को पोषणयुक्त आटे का वितरण

-पंचकूला के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में 250 बिस्तरों का अस्पताल

- राज्य को एनीमिया मुक्त बनाएंगे।

महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराध रोकने को 16 फास्ट ट्रैक

- लड़कियों को स्कूलों में मुफ्त आत्मरक्षा प्रशिक्षण

- महिला पुलिस कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी

- महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराधों के मामलों के निपटान के लिए चार डेडीकेटिड फास्ट ट्रैक कोर्ट एवं 12 विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट।

शहरी क्षेत्रों में सुधरेगा सड़क व रेल नेटवर्क

- वर्ष 2020 तक सभी रेलवे क्रासिंग खत्म

- भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम के सहयोग से बेहतरीन रेलवे स्टेशन

- हरियाणा आरबिटल रेल कॉरिडोर के निर्माण में तेजी

- शहरी क्षेत्रों में एलिवेटिड रेलवे लाइन परियोजनाएं लाएंगे

- एनसीआर में मेट्रो नेटवर्क का विस्तार होगा

- हिसार एयरपोर्ट से प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवाएं।

कर्मचारियों की भी चिंता

- अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित सरकारी नौकरियों के बैकलाग भरेंगे

- नशे का नेटवर्क तोडऩे को विशेष टास्क फोर्स

- जीएसटी के क्रियान्वयन को अधिक सरल बनाएंगे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



यह भी पढ़ें: प्रकाश सिंह बादल एकमात्र ऐसे नेता जो संयुक्त पंजाब में भी थे विधायक और आज भी

यह भी पढ़ें: मनोहरलाल की नई कैबिनेट में दिखेंगे कई नए चेहरे, जानें कब शामिल किए जाएंगे नए मंत्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.