Move to Jagran APP

ताऊ की वेबसाइट: गेम पलटने में माहिर गोपाल कांडा, पढ़ें हरियाणा की सियासत की रोचक खबरें

ताऊ की वेबसाइट हरियाणा के पूर्व मंत्री और चर्चित नेता गाेपाल कांडा सियासत के मंझे खिलाड़ी ह‍ैं। वह सियासत की गेम पलटने में माहिर हैं। ऐसा ही कुछ उन्‍होंने सिरसा नगर परिषद के प्रधान के चुनाव में किया। पढ़ें हरियाणा की सियासत की रोचक खबरें।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 08 Apr 2021 11:50 AM (IST)Updated: Thu, 08 Apr 2021 11:50 AM (IST)
ताऊ की वेबसाइट: गेम पलटने में माहिर गोपाल कांडा, पढ़ें हरियाणा की सियासत की रोचक खबरें
सिरसा नगर परिषद की चेयरपर्सन रीना सेठी व अन्‍य नेताओं के साथ गोपान कांडा। (फाइल फोटो)

चंडीगढ़, [अनुराग अग्रवाल]। हरियाणा की सियासत में गोपाल कांडा एक ऐसा नाम है, जो नामुमकिन को भी मुमकिन करके दिखा दे। जी हां...हम उन्हीं गोपाल कांडा की बात कर रहे हैं, जो पिछली हुड्डा सरकार में दमदार भूमिका में थे। गृह राज्य मंत्री रहते हुए एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड मामले में कांडा पर कई आरोप लगे, लेकिन आखिरकार अदालत से वह निर्दोष साबित हुए। कांडा सिरसा से विधायक हैं, जो चौटालाओं का गढ़ माना जाता है।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूसरी बार सरकार बनवाने में कांडा ने परदे के पीछे रहकर अपने राजनीतिक कौशल का बखूबी इस्तेमाल किया। विधानसभा में खुलकर सरकार को समर्थन दे दिया। सिरसा नगर परिषद की चेयरपर्सन के पद पर रीना सेठी को काबिज कराकर गोपाल कांडा ने एक बार फिर अपनी राजनीतिक कुव्वत और असंभव को संभव कर दिखाने की कला का शानदार नमूना पेश किया है।

सोनाली फौगाट की दिल-दिलेरी

भाजपा की तेज-तर्रार नेत्री सोनाली फौगाट आजकल खूब चर्चाओं में हैं। उनका एक वीडियो कांट छांटकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसमें वह कहती सुनाई दे रही हैं कि दुष्यंत चौटाला हिसार आए तो तुम लोगों ने क्या उखाड़ लिया। उनकी इस वायरल वीडियो पर कई अशोभनीय टिप्पणियां भी आईं। बिग बाॅस (Bigg Boss) फेम सोनाली ने दो दिन बाद एक वीडियो और जारी किया, जिसमें उन्होंने साफतौर पर कह दिया कि वह न केवल जाट हैं बल्कि एक किसान की बेटी हैं...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मनोहर लाल, जेपी नड्डा और ओमप्रकाश धनखड़ उनके नेता हैं। इस बात का उन्हेंं फख्र है। सोनाली की यह नई वीडियो भाजपा ने उन जाट नेताओं और तथाकथित किसान जत्थेबंदियों के विरुद्ध धारदार हथियार के रूप में इस्तेमाल की, जो भाजपा-जजपा नेताओं का विरोध कर रहे हैं। लगे रहो सोनाली...मंजिल जरूर मिलेगी।

अभय चौटाला का गजब किसान प्रेम

तीन कृषि कानूनों के विरोध में करीब चार साल पहले ही विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला आजकल समाजसेवा के मिशन पर हैं। ताऊ देवीलाल के नाम पर बने ट्रस्ट के जरिये यह सामाजिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं। कोरोना काल में सिरसा के अपने मेडिकल कालेज के पूरे स्टाफ को समाज सेवा में लगाया और अस्पतालों में पीपीई किट, मास्क व सेनीटाइजर बांटे।

अब चौटाला ने अपने खर्चे पर पहले टीकरी बार्डर पर और अब सिंघु बार्डर पर पोर्टेबल मेडिकल अस्पताल स्थापित कराया है, जहां किसानों का निश्शुल्क इलाज हो रहा है। अभय ने सर्जरी की जरूरत वाले किसानों की मुफ्त सर्जरी कराने का भी ऐलान किया है। गजब है उनका समाजसेवा का जज्बा और किसान प्रेम।

महिलाओं के उत्पाद के लिए पुरुष अंबेसडर

हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम में बायोक्रिडिएंस के नाम से पति-पत्‍नी कंपनी के रूप में ऐसा ग्रुप चला रहे हैं, जो मशरूम की खेती करते हैं। यह मशरूप कुछ विशेष तरह की होती है, जिसका इस्तेमाल करने पर महिलाओं की करीब एक दर्जन बीमारियों का इलाज संभव है। समाजसेवा का मिशन लेकर मेवात से अपने कार्यों की शुरुआत करने वाली इस समाजसेवी समूह ने एक ऐसे व्यक्तित्व सुनील जागलान को अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया है, जिन्होंने देश भर में घरों में पीरियड्स चार्ज की शुरुआत कर पारिवारिक जागृति पैदा करने का काम किया है। जागलान सेल्फी विद डाटर अभियान के प्रणेता हैं। इस समूह के संचालक अंशुमान कालरा और उनकी धर्मपत्नी तनुश्री गुप्ता ने महिला उत्थान की जो पहल की है, उसमें किसी पुरुष को ब्रांड अंबेसडर बनाना वास्तव में एक सराहनीय पहल है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा BJP के कोर टीम का फैसला- खुलकर फील्ड में निकलेंगे मंत्री, विरोध से निपटेगी पुलिस


यह भी पढ़ें: Kisan Andolan: सरकार को न झुका पाने की कुंठा से चिंतित संयुक्त किसान मोर्चा

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.